एलियन जैसा दिखने वाला बचा लिया जन्म अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ बेतिया। में बच्चे को जन्म देना एक मां के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात होती है बच्चे को देखकर मां की खुशी का ठिकाना नहीं रहता । योगापट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक मां ने अपने बच्चे को जन्म दिया उसे देखकर वह दंग रह गई उसके साथ हॉस्पिटल के सदस्य भी दंग रह गए यह बच्चा दिखने में एलियन जैसा लग रहा था और जीवित भी था उस इस संबंध में बताया जाता है कि योगापट्टी प्रखंड के जगदंबा पुर निवासी बीरबल माझी की पत्नी सीमा देवी ने इस बच्चे को जन्म दिया है प्रसव विभाग के डॉक्टर वीरू गोस्वामी ने बताया बच्चा नॉर्मल डिलीवरी से ही जन्मा है डॉक्टर गोस्वामी ने बताया कि ऐसे विरले ही बच्चे होते हैं जो हजार में एकाद देखने को मिल जाते हैं ऐसे बच्चे जन्मजात विकृति के कारण होते है बच्चे को इन्फेक्शन से बचाने के लिए किसी एक्सपोर्ट डॉक्टर से दिखा लेने के लिए परिजनों से सलाह दिए।
Posts
Showing posts from July, 2019
- Get link
- X
- Other Apps
काम नही करने वाले जेई एई पर करें कार्रवाई: डीएम नगर परिषद कार्यालय का डीएम डॉ निलेश रामचन्द्र ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद सभापति गरिमा सिकारिया से जिला पदादिकारी ने कहा कि आपके अधीन दो अतिरिक्त जेई एई की सेवाएं महीनों पूर्व से दी गईं हैं। तीनों की उपस्थिति प्रतिदिन नगर परिषद कार्यालय में बनावें एवं काम सौपें और काम नहीं करने पर कार्रवाई के लिए लिखें। इसके साथ नप कार्यालय परिसर में नल जल योजना के ठेकेदार का गोदाम बना होने और उसके द्वारा नप की सरकारी जमीन पर अपने सामान एक डेढ़ साल से रखा होना बताए जाने पर बिना देर किए परिसर खाली कराने तथा उसके गोदाम को तोड़ कर हटवाने का निर्देश डीएम ने दिया। इसके साथ ही डीएम ने नप कार्यालय में बनने को स्वीकृत बहुपयोगी 'सम्राट अशोक भवन' का निर्माण लटकने पर भी डीएम ने सवाल उठाते हुए यह निर्माण अविलम्ब शुरू कराने का आदेश दिया। साथ ही नगर परिषद कार्यालय के उत्तरी छोर पर चारदीवारी पे पीछे के मुख्य नाले की सफाई जेसीबी या पोकलेन मशीन से अविलंब कराने एवं नगर परिषद के कबाड़ जैसे पुराने टूटे फूटे सामानों को नीलामी कर परिसर को खाली एवं ...
- Get link
- X
- Other Apps
बगहा: लोक कल्याण विकास मंच वेलफेयर ट्रस्ट की रणनिति हुई तैयार अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ लोक कल्याण विकास मंच वेलफेयर ट्रस्ट जो पहले पश्चिमी चम्पारण विकास मंच के नाम से कार्यरत था के कोर कमेटी का हुआ बगहा दो अनुमंडल परिसर में विशेष बैठक। बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष रवि उपाध्याय ने की तथा संचालन मंच के जिला उपाध्यक्ष हिरामन पासवान ने की। ट्रस्ट की रणनिति तैयार करते हुए रवि उपाध्याय ने समाज के कल्याण हेतु बहुत से विषय पर चर्चा किया जिसमें सबसे पहले बिहार और उत्तर प्रदेश के गौरवशाली भाषा भोजपुरी जो आजकल फ़ुहड गानो की वजह से फ़ुहडता का माध्यम बन चुका है, जिसके लिये एक जन जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया जो पुरे पश्चिम चम्पारण में चलाया जाना है, शिक्षा से वंचित गरिबो को जागरूक करने तथा सरकार के योजनाओं पर बल देते हुए लोगों के बीच जागरूकता फ़ैलाने की कोशिश करने पर बल दिया। संगठन प्रभारी कुलदिप चौबे (टुन्ना चौबे) ने संगठन के विस्तार पर बल दिया। ट्रस्ट के संयोजक संजय सिंह ने शहर के अंदर बहुत से लोगों मुद्दे उठाये, जिलाध्यक्ष रवि आर्य, बगहा दो के प्रखण्ड अध्यक्ष मेवा साह, बगहा एक...
- Get link
- X
- Other Apps
शराब के साथ एक मोटर साईकिल बरामद अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ प्रखंड बगहा एक बगहा पुलिस के विशेष छापामारी अभियान मे नगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर चौंक से एक प्लाटीना मोटर साईकिल के साथ एक सौ पचास बोतल दो सौ एम एल रोमियो क्रेजी शराब हुआ बरामद।। इस छापामारी की अध्यक्षता बगहा थाना प्रभारी जितेन्द्र प्रसाद ने ए एस आई अमिताभ नयन राय ए एस आई सुरेश यादव ए एस आई रविन्द्र कुमार दुबे के साथ की । जिसमे बगहा पुलिस को यह बहुत बडी सफलता हासिल हुई। जिसमे आरोपी फरार हो गया अभियुक्त की पहचान अवधेश यादव ग्राम खैरटवा थाना बगहा जिला पश्चिमी चम्पारण के रूप मे की गई।
- Get link
- X
- Other Apps
प्रखंड कार्यालय गौनाहा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन गौनाहा प्रखंड मुख्यालय के सभागार में। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण विशेष शिविर बिहार सरकार के निर्देशानुसार जिसमें वित्तीय वर्ष 2019/ 20 के लाभुकों को स्वीकृति पत्र वितरण करना लाभुकों को योजना से संबंधित जानकारियां देना विभाग द्वारा पीएमएवाई जी के आवासों के डिजाइन संबंधित जानकारी हेतु पुस्तिका लाभ को को उपलब्ध कराना संबंधित अन्य योजना तथा लोहिया स्वच्छ अभियान मनरेगा द्वारा मजदूरी का भुगतान सौभाग्य योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना इत्यादि की जानकारी प्रदान करना इसके लिएआज दिनांक 30,7,2109 को प्रखंड कार्यालय गौनाहा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी हरी मोहन कुमार दवरा की गई।। जिसमे लाभुकों को गृह निर्माण से संबंधित जानकारी दी गई । बैठक में अरविंद कुमार जेएसएस मुखिया रंजीत बहादुर राय रुस्तम अंसारी मोती लाल पासवान अनवारूल हक मनरेगा कार्यकम पदाधिकारी, राकेश कु, ग्रा0आ0पर्य, शैलेश कुमार, लेखा सहायक, राजन कुमार,सोनू कुमार, अमरेश कमार, वीरेंद्र कुमार,समसेर कुमार, इफ्तेखार आल...
- Get link
- X
- Other Apps
मतदाता सूची में नाम गायब हो जाने से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन चनपटिया :- चनपटिया प्रखंड के उत्तरी घोघा पैक्स के पैक्स अध्यक्ष द्वारा सैकड़ो लोगो का नाम पैक्स मतदाता सूची से हटा दिया गया है।इसे लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ बिरोध प्रदर्शन किया।प्रदर्शन कर रहे कुरैश मियां, जुमन मियां,विनय कुमार साह, रमन साह, सुखाडी साह, श्रीकृष्ण साह, मनोज साह, नकछेड साह, संतोष साह, मनमोहन लाल साह, दिनेश साह, उमाशंकर साह, राजू साह शिवनाथ महतो,छोटेलाल साह, बख्शीस आलम समेत सैकड़ो ग्रामीणों का कहना है कि हमलोगों का नाम 2014 के मतदाता सूची में था।उस समय हमलोगों ने मतदान किया।परंतु पैक्स अध्यक्ष महानंद सहनी द्वारा एक साजिस के तहत 2019 के मतदाता सूची में हमलोगों का नाम काटकर हटा दिया गया है। स्थानीय निवासी कमलेश साह ने बताया कि बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निवर्तमान उप सचिव शंकर झा ने सन 2008 में तत्कालीन जिलापदधिकारी को निर्देश भी दिया गया बावजूद 2019 तक अभी भी नाम नही जोड़ा गया है ,जिस कारण हमलोग चुनाव लड़ने व मतदान करने से बंचित रह जाएंगे।वही पूर्व पैक्...
- Get link
- X
- Other Apps
प्रखंड क्षेत्र मे आई बाढ़, से हुए क्षति का मोयना करने पहुचे वाल्मीकिनगर लोक सभा के सांसद अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ प्रखंड क्षेत्र के विशुनपुरा तालाब के समीप जदयु कार्यकर्ताओ की एक बैठक सांसद बैद्यनाथ प्रसाद कुशवाहा की उपस्थिति मे सम्पन्न की गई। बैठक मे उपस्थित कार्यकर्ताओ ने बाढ से हुयी क्षति से सांसद श्री महतो को अवगत कराया। वही विशुनपुरवा के ग्रामीण प्रमोद यादव ने नहर मे पानी नहीं आने की बात बताई ।बैठक की अध्यक्षता कर रहे जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया कुशवाहा ने खनुआ नाला के एप्रोच पथ पर हुये कटाव से गोनौली पंचायत के लोगों की पिडा से भी अवगत कराया। जिला सचिव (जदयू) हिमांशु कुमार ने बाढ से हुयी फसल क्षति की विस्तृत जानकारी दी ।राजकुमार प्रसाद ने चीनी मिल के टेमा से फसलो को हुये नुकसान के बारे में बताया। मौके पर सांसद के साथ शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा, शम्भु गुप्ता, भगत पटेल, शिवजी प्रसाद, पप्पु प्रसाद, राजा मुखीया, फुलबानो बेगम, नन्दलाल राम, भोलाजी, सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्ता व ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।
- Get link
- X
- Other Apps
आशा कार्यकर्ताओ ने गुलाल लगाकर किया खुशी का इजहार । ----- मानदेय बढोतरी पर मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री सहित स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को दिया धन्यबाद । नौतन।। आशा कार्यकर्ताओ ने मानदेय बढोत्तरी पर मंगलवार को स्थानीय पीएचसी मे स्वास्थ्य कर्मियों के साथ गुलाल लगा व मिठाई खिलाकर विजय दिवस मनाया। 2005 से कमीशन पर कार्यरत आशा कार्यकर्ताओ ने बताया कि सुबे के मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ने विगत तेरह वर्षों बाद उनकी आवाज को सुनी है। आशा कार्यकर्ताओ ने जिला सिविल सर्जन सहित सभी विभागीय आला अधिकारियों का गुणगान करते हुए अपनी जीत की बधाई दी । संघ के संरक्षक ओमप्रकाश क्रान्ति ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओ को रोटिन के लिए एक हजार रूपये मिलते थे सरकार ने उसे बढ़ाकर दो हजार कर दिया है।सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि संघ ने अपनी लडाई अपने पेट के लिए लड़ी । जहा सरकार ने तेरह वर्षों बाद उनकी आवाज को सुन उन्हे सम्मान दिया है । सभी कार्यकर्ताओ को साठ वर्ष तक सेवा मे रहते हुए सेवा निवृत्ति के बाद सुरक्षा पेन्सन का भी रास्ता साफ हो गया है। कार्यक्रम के तहत सभी आशा कार्यकर्ताओ न...
- Get link
- X
- Other Apps
बकरीद और महावीरी झंडा को लेकर थानाध्यक्ष ने कराई शांति समिति की बैठक। थाना क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि एवं पूजा समिति के लोग हुए शामिल। संवाददाता/वाल्मीकिनगर बाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों एवं बकरीद सहित महावीरी झंडा मनाने वाले लोगों की एक बैठक बाल्मीकि नगर थाने में थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में कराई गई। इस शांति समिति के बैठक में थाना अध्यक्ष के द्वारा महावीरी झंडा एवं बकरीद मनाने वाले सभी वर्गों के लोगों से कई प्रकार के निर्देश दिए गए। थाना अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने महावीरी झंडा निकालने वाले पूजा समिति के लोगों से अभिलंब उसका लाइसेंस बनवा लेने के लिए सख्त निर्देश दिए एवं पूजा को शांति एवं सौहार्द से मनाने की अपील की। उन्होंने बैठक में लोगों से कहा कि जुलूस निकालने के लिए अभिलंब महावीरी झंडा का लाइसेंस एक आवेदन देकर थानाध्यक्ष के नाम से बनवा लें ताकि पूजा में किसी प्रकार का अड़चन पैदा ना हो सके। साथ ही मुस्लिम वर्ग के लोगों से भी उन्होंने अपील की कि बकरीद का पर्व भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए अगर किसी भी असामाजिक तत्व के द्वारा किसी प्रकार का अ...
- Get link
- X
- Other Apps
नशा मुक्ति के लिए लिया गया शपथ भितहां / संवाददाता सोमवार को सरकार के दिशा निदेश के आलोक मे प्रखंड मुख्यालय एव सभी विद्यलयों मे नशा मुक्ति का शपथ लिया गया प्रखंड मुख्यालय मे बीडीओ दिनेश सिंह .सीओ शिवेंद्र कुमार सिंह सहीत सभी कर्मियों द्वारा कोई भी नशा नही करने का शपथ ली गया .वही प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विघालय डीही पकड़ी .जमुनिया .बैरतवा .सहीत दर्जनो बिघालय मे शिक्षको एव छात्रो द्वरा नशा नही करने तथा लोगो के बीच जागरूक करने के लिऐ शपथ लिया गया .।।जनता को नशा नहीं करने और नशा करने वालो को रोकने के लिए बच्चों एवं शिक्षकों ने ली शपथ
- Get link
- X
- Other Apps
मवेशी के लिए जलाए गए धुआंरा से झोपड़ी में लगी आग, दो भैंस,तीन साइकिल सहित अन्य घरेलू समान जलकर ख़ाक। अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ सोमवार के संध्या प्रखंड क्षेत्र के बसवारीया पराऊ टोला पंचायत के बसवरीय ग्राम निवासी लाल बहादुर महतो पिता स्व झोंटिल महतो के झोपड़ी नूमा घर में मवेशियों के लिए सुलगाए धुआरा से निकली चिंगारी विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे झोपड़ी नूमा घर धूं धूं कर जलने लगा तो अगल बगल में हाहाकार मच गई। पड़ोसियों के सहयोग से गृह स्वामी ने कड़ी मसक्त के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। तब तक घर में बधा मवेशी दो भैंस,तीन साईकिल जलकर एवम् अन्य घरेलू समान जल कर राख हो चुके था। जिसमे एक गर्भवती भैंस पूरी तरह से जल कर मर गई। वहीं दूसरी भैंस अधजली हो जख्मी हो गई। आग लगने से पीड़ित परिवार को करीब डेढ़ लाख रुपए की आर्थिक क्षति पहुंची है। इधर पीड़ित लाल बहादुर महतो ने इस आशय का लिखित आवेदन अंचल अधिकारी , पशु चिकत्सक, एवं थानाध्यक्ष लौरिया को देकर मुआवजे की मांग की है।
- Get link
- X
- Other Apps
चरस के साथ कारोबारी गिरफ्तार, दर्जनों मामलों का था आरोपी अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ बेतिया मंगलवार को गुप्त सूचना प्राप्त पर एसपी की गठित टीम ने शिकारपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया चौक पर कार्यवाई करते हुए, चरस के साथ सद्दाम हुसैन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक जयंत कान्त ने प्रेस वार्ता में बताया कि सद्दाम हुसैन चरस, गांजा के तस्करी कार्य करता है, जो चरस की खेप लेकर पोखरिया चौक पर आपूर्तिकर्ता के इंतजार में था. पुलिस की गठित टीम ने अपनी सूचक के सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सद्दाम हुसैन को नरकटियागंज प्रखण्ड के पोखरिया चौक के पास रँगे हाथों मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया. सद्दाम हुसैन द्रारा बीते दिन शनिचरी थाना अंतर्गत कैनरा बैंक लूट में लुटेरों को भेजने की बात सामने आई है. उधर पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र में एक व्यवसाई से एक लाख रूपये की लूट, शिकारपुर थाना क्षेत्र एवं नगर थाना क्षेत्र में हत्या करने और कराने में शामिल शिवहर के आरोपियों को भेजने का काम भी सद्दाम हुसैन ने किया. भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्क...
- Get link
- X
- Other Apps
सडक दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल।। अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ बेतिया लौरिया NH-727 मुख्य पथ में बनकटवा चौक के समीप एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ब्यक्ति ने मारी ठोकर। घायल की पहचान योगापट्टी थाना क्षेत्र के कुआरपटी गाँव निवासी सोशिता प्रसाद की पत्नी सरिता देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है की सरिता देवी अपने पति के साथ लौरिया के डॉक्टर कृष्णा प्रसाद के यहा अपने किसी रिश्तेदार से मिलने गई हुई थी। घर लौटने के क्रम में बनकटवा चौक के समीप बेटियां से आ रहा अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने जोरदार धक्का मारकर फरार हो गया। वही सरिता के पति सोशिता प्रसाद ने अपनी पत्नी को लेकर लौरिया सरकारी अस्पताल लेकर गए। जहाँ इलाज कर डाक्टरो ने बेहतर इलाज हेतु बेतिया रेफर किया है।
- Get link
- X
- Other Apps
शराब नही पीने की शपथ सभी कर्मियों को दिलाई नरकटियागंज/ अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ सरकार द्वारा जारी निर्देश के आलोक में नरकटियागंज प्रखंड परिसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी कर्मियों को शराब नहीं पीने की शपथ दिलायी। प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेन्द्र त्रिपाठी न ने शराब नहीं पीने तथा शराब बंदी को शत प्रतिशत लागू करने और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने सम्बन्धित शपथ दिलाई। सभी कर्मी अपने हाथ में लिए शपथ-पत्र को एक स्वर से पढ़ने के पश्चात् उसके नीचे अपना हस्ताक्षर कर जमा कराया। इस दौरान पर अंचलाधिकारी व मुखिया शामिल रहे ।
- Get link
- X
- Other Apps
गौनाहा प्रखंड के बी डी ओ और सी ओ ने मध निषेध की शपथ दिलाई कर्मियों को अश्वनी सिंह /ब्यूरो चीफ गौनाहा प्रखंड के मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी हरी मोहन प्रसाद एवं अंचलाधिकारी राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव ने अपने प्रखंड एवं अंचल कर्मचारियों को मध निषेध पूर्ण रूप से सरकार की सोच को सत प्रतिशत सफल करने के लिए प्रखंड मुख्यालय में कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा शपथ पत्र पढ़ा जा रहा था एवं सभी कर्मचारी उसे दोहरा रहे थे शपथ पत्र में लिखा गया था मैं निष्ठा पूर्वक शपथ लेता हूं कि मैं आजीवन शराब का सेवन नहीं करूंगा मैं कर्तव्य पर उपस्थित रहूं अथवा ना रहूं अपने दैनिक जीवन में भी शराब से संबंधित गतिविधियों में किसी प्रकार से शामिल नहीं रहूंगा शराबबंदी को लागू करने के लिए जो भी विधि सम्मत कार्रवाई उपेक्षित है उसे करूंगा यदि शराब से संबंधित किसी भी गतिविधि में अगर शामिल पाया गया तो नियमानुसार कठोर करवाई का भागीदार बनूंगा शपथ के साथ शपथ पत्र भरकर सभी कर्मचारियों ने अपने संबंधित पदाधिकारी को सौंप दी बताते चलें सरकार का सोच पूर्ण रूप से शर...
- Get link
- X
- Other Apps
वन विभाग एवं wwf-india ने संयुक्त रूप से मनाया ग्लोबल टाइगर डे स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा निकाला गया प्रभात फेरी। अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ बाल्मीकि ब्याज आरक्षण एवं डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में आज वन विभाग के ऑडिटोरियम हॉल में संयुक्त रूप से विश्व व्याघ्र दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में वन विभाग एवं wwf-india के द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा विश्व बाघ दिवस के बैनर तले एक प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने हाथों में बैनर लिए हुए ऑडिटोरियम हॉल से गोल चौक होते हुए रेंज ऑफिस कार्यालय पहुंची और वहां से पुनः छात्र-छात्राओं की यह टोली ऑडिटोरियम हॉल में पहुंची जहां वन विभाग wwf-india सहित एसएसबी के अधिकारी बाल्मीकि नगर थाना के अधिकारी एवं पुलिस बल सहित सारे वन कर्मी उपस्थित थे। बताते चलें कि इस कार्यक्रम का मुख्य आयोजक wwf-india रहा जिसका सहयोग बाल्मीकि ब्याज आरक्ष के अधिकारी एवं वन कर्मी रहे। wwf-india के वरीय परियोजना पदाधिकारी सैकत सूत्रधर ने बताया कि 29 जुलाई को पूरे विश्वभर में व्याघ्र दिवस मनाया जा रहा है जिसके लिए डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंड...
- Get link
- X
- Other Apps
नरकटियागंज: लोक कल्याण विकास मंच वेलफेयर ट्रस्ट ने उठाया तीन पंचायतो को जोड़ने वाले सड़क निर्माण की आवाज अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ आज लोक कल्याण विकास मंच वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष रवि उपाध्याय की अध्यक्षता और मंच के कानूनी सलाहकार अधिवक्ता दिपक मणी तिवारी के मार्गदर्शन में नरकटियागंज के धुमनगर पंचायत के वार्ड संख्या 06, 07 और 08 के रास्ते किचड़ से भरे और नाले में परिवर्तित हो गये है। ग्रामीणों की माने तो आज लगभग 15 वर्षो से इस रोड़ की यह दशा है जबकि नाले का निर्माण भी अभी तक नहीं हुआ है तो कुल मिलाकर सरकार के सात निश्चय योजना का लाभ इस पंचायत के लोगों तक नहीं पहुँचाया गया है। इस सड़क से तीन पंचायत प्रभावित होते है जो बनवरिया, धुमनगर और अजुवा पंचायत है। इस विषय पर लोक कल्याण विकास मंच वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष ने साफ़ तौर पर जनप्रतिनिधियों पर आक्रोश जाहिर किया है क्योंकि ग्रामीणो के मुताबिक नरकटियागंज विधायक से लेकर वाल्मिकिनगर सांसद तक गुहार लगाया जा चुका है लेकिन पहल नहीं हुआ और मामला जस का तस लटका हुआ है। ट्रस्ट को आमंत्रित करने वाले सेवानिव्रित श्यामसुंदर ओझा जी ने बताया स्...
- Get link
- X
- Other Apps
नप उपसभापति पर लगा अविश्वास के बाद हुई वोटिंग,विकास की हुई जीत अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ पश्चिम चंपारण जिला में विगत कुछ दिनों से नगर परिषद में राजनीतिक सरगर्मियां तेज रही नगर परिषद उपसभापति के विरुद्ध पिछले दिनों 30 पार्षदों ने लिखित आवेदन देकर अविश्वास प्रस्ताव लाया था ।जिस पर आज नगर परिषद के सभागार में चर्चा हुई एवं वोट कराया गया। वोटिंग के दौरान छव लोग अनुपस्थित रहे दो, लोगों ने सादा मत दिया। 19 लोगों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में व 12 लोग विपक्ष में मतदान किया। इस प्रकार नप उप सभापति की कुर्सी एक मत के अंतर से बच गई। उक्त आशय पुष्टि नगर परिषद सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने किया। इस जीत के बावत नगर परिषद उपसभापति कयूम अंसारी ने कहा कि यह जीत नगर परिषद में हो रहे विकास कार्यों की जीत है व नगर परिषद सभापति गरिमा देवी सिकारिया की दबदबा का प्रतिफल है ।अगर नगर परिषद उप सभापति की कुर्सी नहीं बचती तो नप सभापति की कुर्सी पर भी खतरा के बादल मंडराने लगता ।इसलिए यह जीत नगर परिषद सभापति के बेहतर कार्यों का परिणाम है।
- Get link
- X
- Other Apps
ट्रेन के जनरल बोगी से एक बैग में रखी शराब को जीआरपी पुलिस ने किया जप्त अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ उपनिरीक्षक एल पी साव, सहायक उपनिरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ,आरक्षी रामायण महतो, आरक्षी रवि केश कुमार नरकटियागंज रेलवे स्टेशन गश्त के दौरान प्लेटफार्म संख्या दो पर समय करीब-08.52 बजे गाड़ी संख्या 12558 के आगमन पर इंजन के तरफ से दूसरा जनरल बोगी ईसी 03523 में एक बैग नुमा झोला संदिग्ध अवस्था में देखा गया जिसको समक्ष गवाहान चेक करने पर उसमें 16 बोतल ऑफिसर चॉइस व्हिस्की प्रत्येक 375 ml जिसका प्रति बोतल मूल्य 145 अंकित है को पूछताछ करने पर किसी ने अपना झोला होना स्वीकार नहीं किया जिसे मौके पर कार्यवाही करते हुए जप्त कर पोस्ट पर लाया गया है । उक्त सभी जप्त 16 बोतल ऑफिसर चॉइस व्हिस्की को अग्रिम कानूनी कार्यवाही वास्ते फर्द जप्ती सूची के साथ जीआरपी नरकटियागंज को सुपुर्द किया जा रहा है।
- Get link
- X
- Other Apps
जेल से छूटे शिक्षक का हुआ स्वागत बेतिया । समान काम समान वेतन सहित अपनी अन्य मांगों के लिए गर्दनीबाग पटना में विधानसभा के समक्ष धरना दे रहे शिक्षकों पर हुए लाठी चार्ज के दौरान पश्चिम चंपारण के सिकटा प्रखण्ड के शिक्षक अब्दुल हसीब की गिरफ्तारी की गई थी जिनको शनिवार को सिविल कोर्ट पटना के द्वारा बेल पर छोड़ दिया गया । उनके बेतिया पहुँचते ही शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति पश्चिम चंपारण के द्वारा गर्मजोशी के साथ अभिनन्दन किया गया। अब्दुल हसीब ने कहा कि यह सरकार जेल में डालकर हमे और हमारी मांगो को दबाना चाहती है जिसे बिहार के शिक्षक कभी पूरा नही होने देंगे । जब तक हमारी मांगे पुरी नही की जाती तब तक पूरे बिहार में हमारा चरणबद्ध आंदोलन चलता रहेगा । मौके पर संजय पटेल , राजीव रंजन प्रभाकर , मनकेश्वर राम , राहुल राज , राजेश कुमार राय , यादवलाल चौधरी , सुनील तिवारी , अविनाश कुमार , शैलेन्द्र कुमार , राजन कुमार , महेंद्र सोनी , प्रवीण कुमार , ओमप्रकाश गुप्ता , सुनील सिंह , म ० मोजीब , जावेद इकबाल , अबरार अहमद , खलिकुरजमा , म ० रकीब , अकील अहमद सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे ।
- Get link
- X
- Other Apps
सड़क निर्माण न होने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के सिसवा भूमियार पंचायत के बल्डीहा गांव के गदियानी टोला से बल्डीहा समुदायिक भवन किचड़नुमा सड़क पर ग्रामीणों ने रविवार को प्रदर्शन करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए। ग्रामीण,रामवृक्ष महतो,भागवत तिवारी ने बताया कि पीसीसी तो दूर सड़क पर ईट की सोलिंग भी नहीं हुई है।इससे बारिश के दिनों में सैकड़ों लोगों को आगमन लगभग ठप हो गया।हीरालाल चौधरी,संजय यादव,दिनेश यादव,बृजभूषण पासवान ग्रामीणों ने बताया कि कीचड़ के कारण इस सड़क पर वाहन का परिचालन ठप हो गया। बाइक व साइकिल भी वहां से नहीं निकल पा रहा है।लोग किसी तरह की कीचड़ हेलकर आ जा रहे हैं।जनप्रतिनिधि सिर्फ वोट लेने आते हैं।उस समय वे आश्वासन देते हैं,लेकिन बाद में दिखाई भी नहीं देते हैं।उन लोगों ने सड़क को लेकर मुखिया विधायक व सांसद को आवेदन देकर निर्माण की गुहार लगाई थी। लेकिन आज तक सड़क नहीं बनी।ग्रामीण भोज यादव,शंकर महतो,ने बताया कि सड़क में एक फीट से भी ज्यादा कीचड़ है। कीचड़ के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।स्कूल जाने...
- Get link
- X
- Other Apps
डेंटल एवं चाइल्ड क्लिनिक का हुआ उद्घाटन। मझौलिया / संवाददाता विधायक मदन मोहन तिवारी ने मझौलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के समीप डेंटल एवं चाइल्ड क्लिनिक का फीता काट कर उद्घाटन किया वही डॉ सहजाद आलम ने बताया कि बच्चों जे इलाज के लिये अब बाहर नही जाना पड़ेगा। वही डॉ मनहज कलिम खान ने बताया कि दांतो से ही ब्यक्ती सुंदर दिखता है । अपने शरीर के अन्य भागों के तरह दांतो की सेवा एवं सुरक्षा करते रहना चाहिए । नियमित रुप से दंत पेस्ट का प्रयोग करना चाहिए । शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पाचन क्रिया की मुख्य भूमिका होती है । जिसमे दाँत को प्रमुख माना जाता है ।बताते चले कि दर्जनों मरीज का निशुल्क इलाज किया गया एवं दवा का वितरण किया गया ।इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष कलीमुल्लाह, डेंटल सर्जन डॉ. शहजाद आलम, आफ़ताब आलम, मुन्ना मुखिया शेख नुरैन आदि गणमान्य लोग उपस्थित्त रहे।
- Get link
- X
- Other Apps
एक साल से फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार गौनहा / थाना क्षेत्र के लक्षनौता गांव से एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रामअयोध्या पासवान ने बताया कि गुप्त सुचना के अधार पर कांड संख्या 99/18 के अभियुक्त रविन्द्र राम जो वर्षो से फरार चल रहा था। जिसे गौनाहा पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है । उक्त अभियुक्त के बिरूद उत्पाद अधिनियम के तहत। 1 सितंबर 2019 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी । अभियुक्त तब से घर छोड़कर फरार रहता था । शनिवार को पुलिस ने उसे घर से छापामारी कर गिरफ्तार कर ली है । वही केस के आईओ रामगुलाम यादव ने बताया कि इसके विरुद्ध लगातार छापामारी चल रही थी ।लेकिन यह अभियुक्त हमेशा घर से बाहर रहता था ।
- Get link
- X
- Other Apps
बामसेफ एवं ऑफशूट संगठन की बैठक रिपोर्ट :- शेखर सोनी बेतिया :- बामसेफ एवं ऑफशूट संगठन संत कबीर रोड, बानुछापर,बेतिया पश्चिमी चंपारण की बैनर तले जिला सम्मेलन का आयोजन मैनाटाड रोड खैरटिया स्थित कुरान घर एकाडमी मे की गई।संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र हित मे होने वाले जन आंदोलन की तैयारी में भगीदारी की। मुख्य अतिथि एवं उद्घाटन कर्ता भा0 दुर्गा मंडल ने माल्यार्पण बाबा साहब के चित्र पर कर किया । मुख्य अतिथि भारत मुक्ति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश यादव जी EV.M को लोकतंत्र के हत्यारे के रूप में बताया। न्यायपालिका से लेकर कार्यपालिका तक देश के मूलनिवासियो के साथ भेद भाव कर उन्हें सत्ता से दूर रखने का षड्यंत्र किया जा रहा है। यह देश कभी सोने की चिड़िया आज विदेशी कर्ज से दवा पड़ा है। शिक्षा और भुखमरी के द्र्ष्टि से यह दुनिया मे पिछड़े देशों की कतार में खड़ा है। व्यवस्था परिवर्तन हेतु अब एकमात्र रास्ता अब एकमात्र रास्ता जन आंदोलन ही बचा है । यह हमारा संवैधानिक अधिकार एवं दायित्व हैं । 26 जून से राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 वामन मैश्राय ने कश्मीर से प्रारंभ किया बेगूसराय से ...
- Get link
- X
- Other Apps
कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन गौनाहा/सहोदरा/अश्वनी सिंह/ ब्यूरो चीफ विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी चंपारण के द्वारा आयोजित कानूनी जागरूकता शिविर में रविवार को बजडा पंचायत भवन में ग्रामीणों को सूचना का अधिकार एवं मौलिक कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी गयी। कानूनी जागरूकता शिविर कि अध्यक्षता अधिवक्ता दीपक मणि तिवारी ने की जबकि संचालन लोक कल्याण मंच के संस्थापक रवि उपाध्याय ने कि ,शिविर की अध्यक्षता करते हुए दीपकमणि तिवारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति शारीरिक मानसिक आर्थिक रूप से अक्षम है तो उनको विधिक अधिकारों से वंचित नही किया जा सकता है। शिविर के माध्यम से लोगों को जानकारी दी गयी, कि सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं को बिना किसी अवरोध के जमीन पर उतारा जा सकता है। इस मौके पर सीओ राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव ,उपमुखिया साहेब तिवारी, राजन शास्त्री,मेवा साह, राजस्व कर्मचारी सहदेव प्रसाद महतो,समरेंद्र कुमार, धनौजी मुखिया रंजीत बहादुर राय, एस आई शिवबहादुर प्रसाद, पंचायत सचिव मधुसूदन मांझी, विकास मित्र जी...
- Get link
- X
- Other Apps
बाढ़ के पानी में डूबकर युवक की मौत मझौलिया / संवाददाता स्थानीय मझौलिया थाना क्षेत्र के रामपुरवा महनवा पंचायत के सुराही टोला गांव निवासी मोतिउर रहमान की मौत रविवार को लगभग 11:00 बजे मझौलिया जाने के क्रम में बाढ़ के पानी की चपेट में आने से हो गई। इस घटना को लेकर तिरवाह इलाके में सनसनी फैल गई है । ग्रामीणों का कहना है कि सुराही टोला से महनवा होकर मझौलिया जाने वाली मुख्य सड़क का आलम यह है की कभी भी किसी की मौत हो सकती है । वही रास्ता पार करवाने के लिए प्रशासन के द्वारा कोई ठोस इंतजाम नहीं किया गया है । और ना ही कोई एनडीआरएफ की टीम वहां मौजूद है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मोतिउर रहमान सुराही टोला गांव के रफीकुल रहमान का पुत्र है। एवं छः भाई है। मृतक की अभी तक शादी नहीं हुई थी एवं दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर होस्ट बाय के रूप में काम करता था।कुछ दिनों पहले छुट्टियां मनाने घर आया था घर पर बाढ़ में घिरे होने के कारण राशन का सामान खत्म होने पर सामान खरीदने के लिए मझौलिया जा रहा और रास्ते में ही काल के गाल मे समा गया। हालांकि तमाम कोशिशों के बावजूद अभी तक लाश का पता नहीं लग पाया है...
- Get link
- X
- Other Apps
जल विद्युत परियोजना के ट्रेक रेस पर कार्यरत श्रमिकों ने कार्य बाधित कर दिया धरना 26 जुलाई को सांसद को लिखे पत्र में 28 जुलाई का दिया था अल्टीमेटम अभी तक परियोजना के पदाधिकारी एवं नेताओं से नहीं मिला आश्वासन। अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ बाल्मीकि नगर स्थित थे पूर्वी गंडक जल विद्युत परियोजना के ट्रेक रेस पर कार्यरत श्रमिकों ने पिछले 26 जुलाई को दिए अल्टीमेटम के अनुसार आज अपने कार्यस्थल पर कार्य को बाधित कर धरना प्रदर्शन किया और परियोजना के पदाधिकारियों को अभिलंब कार्य स्थल पर पहुंचकर उनके 5 माह का वेतन सहित उनकी कार्यप्रणाली को विभाग द्वारा संचालित करने के लिए आश्वासन देने को कहा। श्रमिकों का मांग है कि वे ठेकेदारी के अंदर काम नहीं करेंगे क्योंकि जल विद्युत परियोजना के विभाग के अंदर उन्हें 10 वर्ष पूर्व से ही रखा गया था तो अब वे किसी हालत में टेंडर पर दिए गए प्रणाली में हिस्सा नहीं लेंगे। श्रमिकों के अग्रणी जय श्री राम ने बताया कि विभाग के द्वारा दिए गए रजिस्टर पर ट्रक रेस पर कार्यरत श्रमिक अपना हाजिरी बनाते हैं और विभाग के द्वारा फिक्स किए गए वेतन को ही पाते हैं तो वह विभाग के...
- Get link
- X
- Other Apps
सावन के महावीरी झंडे को लेकर हुई बैठक अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ साठी साठी थाना क्षेत्र के ग्रामीणों कि थाना परिसर में पुलिस प्रशासन द्वारा महाबीर झनडे को लेकर एस डि एम डि पि ओ और पुलिस निरक्षक के उपस्थिति में क्षेत्र के कटहरी परसौना साठी सेमरि मुसहरवा सिरिसिया बेलवा भभाटा सोमगढ़ समौहता इधर के तमाम ग्राम वासि के उपस्थिति में पुलिस प्रशासन के तरफ से हेदयत किया गया कि अमन और शकुन से महाबीर झनडे को नेकाले हर ग्राम प्रधान इस बात का खयाल रखे के किसी तरह का विवाद नहो इस मौके पर पुलिस प्रशासन पुरि तैयारी में जुटी है।
- Get link
- X
- Other Apps
महामहिम राज्यपाल बिहार एवं मुख्यमंत्री बिहार सरकार को आगामी सोमवार को 11 सूत्री मांगो का ज्ञापन सौंपेंगे पत्रकार संघ अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ जिला पत्रकार संघ पश्चिम चंपारण बेतिया बिहार पत्रकार हित में 11 सूत्री मांगों को लेकर जिला पदाधिकारी पश्चिम चंपारण बेतिया के माध्यम से महामहिम राज्यपाल बिहार एवं मुख्यमंत्री बिहार सरकार को आगामी सोमवार को ज्ञापन सौंपेगा जिसमें निम्न वत मांग है नंबर 1 सभी पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित किया जाए नंबर दो पत्रकारों एवं उनके परिजनों के विरुद्ध दर्ज हुए झूठे मुकदमे की जांच कराकर उन्हें आरोप मुक्त किया जाए नंबर 3 पत्रकारों की सामूहिक बीमा कराई जाए नंबर 4 पत्रकारों के बच्चों की समुचित शिक्षा व्यवस्था की जाए नंबर 5 पत्रकार तथा उनके परिजन जब गंभीर रूप से बीमार पड़ते हैं तू उनकी चिकित्सा हेतु समुचित व्यवस्था की जाए नंबर 6 पत्रकारों को सरकारी योजना के तहत मुख्यालय में आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाए नंबर 7 जवाहर नवोदय विद्यालय / केंद्रीय विद्यालय सहित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में पत्रकारों के बच्चों के नामांकन हेतु पत्रकार कोटा निर्धारित...
- Get link
- X
- Other Apps
एनडीआरएफ की टीम द्वारा 700 छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन कर दिया गया प्रशिक्षण। अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ बेतिया / 9 वी वाहन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरफ) बिहटा की टीम द्वारा शनिवार के दिन बीपीन हाई स्कूल के प्रांगण में पश्चिमी चंपारण जिला के 39 शिक्षकों तथा 700 छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया गया ।प्रशिक्षण के दौरान विद्यालयों के शिक्षकों व छात्रों को बाढ़, सड़क दुर्घटना, ब्रजपात ,भूकंप सुरक्षा, तथा संर्पदंश प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।शिक्षकों एवं छात्रों को अस्पताल ले जाने के पूर्व चिकित्सा के बारे में डेमोंसट्रेशन के माध्यम से बताया गया, तथा इसका अभ्यास भी करवाया गया। एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर राजन कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को घरेलू उपस्थिति सामानों की मदद से राफ्ट बनाने के तरीके तथा इसे इस्तेमाल करने की विधि के बारे में भी जानकारियां प्रदान की गई । उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ नई दिल्ली के डायरेक्टर जनरल एस• एन• प्रधान द्वारा सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यम से देशभर के अधिक से अधिक लोगों को इसका प्रशि...
- Get link
- X
- Other Apps
नाबालिग लड़की से दुष्कर्म इब्नुल कैश/संवाददाता/ R CITY NEWS करगहर थाना क्षेत्र स्थित बड़हरी ओपी पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज किया गया. इस घटना कि जानकारी देते हुए बड़हरी ओपी अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पीड़ित लड़की के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पीड़ित लड़की को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ पीड़ित के साथ दुष्कर्म करने वाले तीनों आरोपियों कि गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. वहीं इस दुष्कर्म कि घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बड़हरी ओपी क्षेत्र के तेन्दुआ में बीस जुलाई की शाम अपने भाई के साथ गाँव के डाक्टर के पास दवा लेने गई नबालिक को तीनों आरोपियों ने अगवा कर एक बगीचे में ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया गया. इस दर्ज प्राथमिकी में आरोपी तेन्दुनी गाँव के मनीष कुमार व नितीश कुमार दोनों सगे भाई पिता बिजय सिंह तथा कृष्णापुर (नोखा) के बिट्टू कुमार पिता सत्यनारायण सिंह पर दुष्कर्म का प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. वही परिजनों ने बताया कि घ...
- Get link
- X
- Other Apps
शिक्षकों ने निकाला आक्रोश मार्च बेतिया / अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर 18 जुलाई को विधानसभा के समक्ष धरना दे रहे शिक्षकों पर हुए लाठी चार्ज एवं गिरफ्तारी के विरोध में पश्चिम चंपारण इकाई के द्वारा शनिवार को प्रतिरोध मार्च सह संयोजक बिपिन प्रसाद के नेतृत्व में निकाला गया उन्होंने कहा कि बिहार सरकार शिक्षा एवं शिक्षक विरोधी है । मार्च सागर पोखरा से होकर मुहर्रम चौक होते हुए समाहरणालय तक पहुँचा। शिक्षक नेता संतोष यादव एव राजीव रंजन प्रभाकर ने कहा कि जब तक गूंगी बहरी सरकार अपने तानाशाही रवैये से पीछे नही हटती तब तक हमारा आंदोलन चलता रहेगा । शिक्षक नेता राहुल राज एवं शेख निजामुद्दीन ने कहा कि शिक्षक सरकार के गुलाम नही है हम अपनी मांगों को मनवाकर ही दम लेंगे । शिक्षक नेता राजेश कुमार राय एवं फिरोज आलम ने कहा कि गिरफ्तार शिक्षकों को जब तक रिहा नही किया जाता है तब तक आन्दोलन चलता रहेगा । मौके पर यदावलाल चौधरी ,मकेश्वर राम , औरंगजेब राजा , सोहनलाल , श्यामकांत गिरी , अविनाश कुमार , राहुल कुमार , रमेश साह , लक्ष्मण प्रसाद , राज...
- Get link
- X
- Other Apps
*जनता दरबार मे कई भू विवाद मामले का हुआ निष्पादन।* *लौरिया/ संवाददाता।।* शनिवार के दिन लौरिया थाना परिसर में जनता दरबार लगाकर प्रखंड क्षेत्र के कई मामलों का किया गया निष्पादन। यह जानकारी अंचलाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने दिया । इस जनता दरबार मे दर्जन भर से अधिक फरियादी आये इनकी फरियाद सुनने के लिए थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट अंचलाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने फरियाद सुना । इस जनता दरबार मे अधिकांश भूमि विवाद का मामला आया ।
- Get link
- X
- Other Apps
जमुनिया और धनौजी पंचायतों का एक गांव भवानी पुर जहा से निकलने का रास्ता नही है। अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ गौनाहा / सहोदरा थाना क्षेत्र के जमुमिया और धनौजी पंचायत का एक ऐसा गांव है । भवानी पुर जीसपर आज तक नही हुआ सरकारी पदाधिकारियो या बड़े जनप्रतिनिधियों का नजर । भवानी पुर के ग्रामीण मुकेश कुमार शुनिल कुमार कुशवाहा मुकेश कुमार आजादी लाल महतो दिनेश महतो राम सकल महतो रामबिलास सिंह ओमप्रकाश महतो मोती लाल महतो शशि महतो संजय कुमार देवी लाल महतो राजा महतो मनोज कुमार दिलीप कुमार अशोक कुमार बिहारी लाल मिंटू लाल धनेश कुमार देवानन्द महतो रमाकांत महतो श्री कांत महतो इंद्रजीत महतो सोना मति देवी सीता देवी फूल कुमारी देवी प्रभावती देवी शांति देवी आदि लोगों ने बताया कि यह गांव पूर्णतः वर्मीज शरणार्थियों का गांव है । उन्होंने बताया कि जब हमारे पूर्वजो को तत्कालीन कांग्रेसी सरकार इस उपेक्षित जगह पर लाकर बसाने का काम की थी । तभी हमारे पूर्वोजों ने इसका पुरजोर बिरुद्ध किए थे । लेकिन उस समय जनप्रतिनिधियों से लेकर सम्बन्धित पदाधिकारियों ने इनकी एक भी नही सुनी थी । उन्होंने बताया कि इस ...
- Get link
- X
- Other Apps
गहरे पानी में डूबने एक बच्चे की मौत अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ शनिवार के दोपहर में 9 वर्षीय में डूबने से मौत हो गई । घटना मौजे माधोपुर के वार्ड नं 4 की है । घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की माँ मेहरुनेशा रोपनी करने गई थी । सभी बच्चे घर पर ही खेल रहे थे । बच्चों के साथ सबसे छोटा लड़का ताजरुद्दीन मियाँ (9) भी रेलवे ढाला के किनारे खेलने गया था । नहाने के क्रम में रेलवे के ढाला के बगल के गड्ढे में गिरने से डूब कर मौत हो गई है । घटना के सम्बंध में बच्चों से खबर मिली तो ग्रामीणों के सहयोग से ताजरुद्दीन की लाश को बाहर निकाला गया । मृतक की मां मेहरूनेशा का रो रोकर बुरा हाल है । जबकि मृतक का पिता मकसूद मियाँ रोजगार की तलाश में बाहर रहता है । मकसूद के पांच बच्चों में ताजरुद्दीन सबसे छोटा बेटा था । गौनाहा थाना के एसआई बच्चू राम ने बच्चे की लाश अपने देखरेख में लेकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया ।
- Get link
- X
- Other Apps
युवा चोकीदार की मौत अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ चनपटिया थाना में कार्यरत युवा चौकीदार शेख नेशार 30 वर्ष की शुक्रवार की रात्रि मौत हो गई ।नेशार की मौत से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है ।उसकी नौकरी अनुकंपा पर हुई थी ।उसके पिता शेख तेजू के जगह पर और दादा भी चौकीदार थे। बताया जाता है कि शुक्रवार को वह चनपटिया थाना में ही अपनी ड्यूटी पूरा किया था। शाम को वह कुमारबाग चौक स्थित अपने घर चला गया ।रात्रि में उसे पेट और माथा में तेज दर्द होने लगा ।चिकित्सा के लिए उसे बेतिया अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया ।गोरखपुर ले जाने के क्रम में उसने दम तोड़ दिया ।शेख नेशार ने अपने पीछे मां, शिक्षिका पत्नी,तथा 4 वर्ष के एक पुत्र को छोड़ गया है साथ ही दो छोटे भाई भी बे सहारा हो गया।मौके पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा संजय सिंह विजय कुमार पांडे महेश प्रसाद उमा शंकर राम निरंजन कुमार मारकंडे सिंह दयानंद सिंह शंभू राम संतोष यादव संतोष यादव आदि बहुत सारे ग्रामीण जनता मौजूद रहे
- Get link
- X
- Other Apps
नलजल योजनाओ का कार्य तो हुआ परंतु कनेक्शन के बाद भी पानी से बंचित हैं ग्रामीण। पानी नही मिलने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन। भितहा/अश्वनी सिंह/ब्यूरो चीफ नलजल योजनाओं का कार्य पूर्ण रूप से होने के बाद भी बीते पांच माह से नही मिल रहा पानी। पानी को लेकर नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।गौरतलब हो कि चिलवनीया पंचायत के रेडहा गांव के वार्ड नं 8 में नलजल योजना की कार्य पूर्ण रूप से हो गया हैं।मगर वार्ड के लोगों को पानी नशीब नही हो रहा है।ग्रामीण सत्राजीत यादव, इसमील अंसारी, विनोद यादव,संदीप यादव, साहेब यादव,चनरदेव गुप्ता आदि लोगों ने क्रियान्वयन समिति की मनमानी करने के आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि नलजल का कार्य पूर्ण होने के बाद हम लोगों को एक माह तक पानी मिला उसके बाद बीते पांच माह से पानी नही मिल रहा है।अगर एक सप्ताह के अंदर पानी नही मिला तो इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से करेंगे।पंचायत सचिव रमाशंकर कुशवाहा ने बताया कि नलजल योजना का कार्य पंचायत के वार्ड नं 1,5,8 में बीते 6 माह पूर्व में कार्य पूर्ण रूप से हो गया है।करीब एक मा...
- Get link
- X
- Other Apps
रतवल पंचायत की ग्राम कचहरी में आपसी सहमति से हुआ,मामलों का निपटारा अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ चौतरवा।बगहा-1प्रखंड के पंचायत राज चंदरपुर रतवल ग्राम कचहरी का संचालन सरपंच जगरनाथ यादव ने किया।जिसमें कुल 554 आवेदन पड़े थे।जिसमें 505 मामलों का निपटारा आपसी सहमति से किया गया।जिसमें 50,000 रुपया राजस्व वसूला गया। जैसे-दुर्गावती कुँअर -बनाम-भविखन- चंदरपुर, अमिका यादव-सरल यादव -रतवल,केश्वर भगत-सिंहासन यादव-चंदरपुर,नुरैसा खातून-फारूक मियां - सरपंच का मानना है कि छोटे-छोटे मामले थाने में पहुंचने से थाने का बोझ बढ़ रहा है। इसलिए ग्राम कचहरी स्तर से सभी मामलों का निष्पक्ष निष्पादन कर रहे हैं।मौके पर पंच रामायण यादव, काशी राम,दिनेश यादव,फूलकली साह, नीतू देवी,न्याय मित्र अतुल रंजन, सचिव शोभा देवी उपस्थित रहे।
- Get link
- X
- Other Apps
55 लीटर देसी शराब के साथ दो गिरफ्तार अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ प्रखंड बगहा दो खिरिया कुम्हिया पुल के पास 55 लीटर देसी शराब के साथ दो व्यक्ति बगहा पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए गिरफ्तार कारोबारियों के नाम हैं धनंजय साह और मनीष यादव दोनों बांसगांव परसहनी बगहा दो प० चम्पारण के निवासी हैं गिरफ्तार कारोबारियों को बगहा पुलिस ने आज तड़के पांच बजे गिरफ्तार किया गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ के बाद उन्हें बेतिया जेल भेज दिया गया।।
- Get link
- X
- Other Apps
बगहा-बीडीओ ने किया प्रखंड क्षेत्र का भर्मण अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ चौतरवा।बगहा-1 प्रखंड के बीडीओ श्री शशिभूषण सुमन सहित जेई रविंद्र सिंह, मुखिया अशोक यादव ने पंचायत भ्रमण के दौरान किया चंदरपुर रतवल पंचायत का दौरा जिसमे रतवल गांव के वार्ड संख्या 8,9,10 का भर्मण कर जायजा लिया । वही मुख्य रूप से वार्ड सदस्य को जलजमाव की निकासी को लेकर दिशा निर्देश दिया।साथ ही उन्होंने कहा कि जल निकासी की ठोस व्यवस्था के लिए वार्ड सदस्य को शीघ्र पक्की नाला का निर्माण कराने का काम करें। ताकि बारिश का पानी जगह-जगह जमा न हो सके।और नाले के रास्ते पूरा पानी निकल जाए। उन्होंने ने यह भी कहा कि बरसात खत्म होते ही सभी वार्डो में नल जल और नाला काम शुरू हो जाएगा। ताकि लोगो को इस समस्या को निजात मिल सकेगा।
- Get link
- X
- Other Apps
आशा कार्यकर्ताओं ने की एकदिवसीय बैठक रिपोर्ट :- शेखर सोनी बेतिया :- महारानी जानकी कुँवर अस्पताल सह बिहार गवर्मेन्ट मेडिकल कॉलेज के ओ0 पी0 डी0 के समक्ष बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता की एक दिवसीय बैठक की गई। जिला के तमाम पी0 एच सी से आशा बहनें अपने होने वाले राष्ट्रीय प्रोग्राम की मगर सरकार द्वारा मिलने वाली राशि का भुगतान प्रत्येक पी0 एच0 सी0 मे अभी भी लंबित है किसी न किसी काम का बहाना एवं राशि वापस बताया जाता है अगर किसी आशा बहन को कुछ मिलता भी है तो उससे प्रताड़ित कर राशि (घुस)लेकर भुगतान किया गया है सरकार द्वारा समय पर राशि आती है मगर भुगतान समय से नहीं किया जाता है दिसंबर 18 से सरकार के विरुद्ध संघ द्वारा चरणबद्ध आंदोलन सुचारू ढंग से पूरे बिहार में आशा द्वारा होते रहने के चलते अभी तीन चरण में सरकार तीन तरह नया स्कीम के तहत स्वास्थ्य समिति को सूचना है कि ₹2000 सर्वे रजिस्टर में तमाम काम जोड़ कर मिलेगा । 2000 केंद्र से मिलने वाली राशि अप्रैल से जुड़कर मिलेगा तथा 17 जुलाई की राज्य सरकार द्वारा ₹1000 आशा का वेतन घोषित हुआ उन सभी तमाम राशि का भुगतान राज्य स्वास्थ्य समिति प...
- Get link
- X
- Other Apps
फ़ाइलेरिया एमडीए कार्यक्रम को लेकर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित 7 अगस्त से घर-घर जाकर खिलाई जाएगी दवा शत-प्रतिशत दवा सेवन सुनिश्चित कराने के लिए बेहतर पर्यवेक्षण रिपोर्ट :- शेखर बेतिया/ 27 जुलाई: फ़ाइलेरिया उन्मूलन के लिए जिले में 7 अगस्त से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम की शुरुआत होगी। यह कार्यक्रम 14 दिनों तक चलेगी। इसको लेकर शनिवार को एमजेके गवर्नमेंट अस्पताल में प्रशिक्षकों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान एमडीए कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जरूरी सूक्ष्म कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की गयी एवं इस संबंध में जरूरी निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला सिविल सर्जन ने डॉ. अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि 7 अगस्त से पूरे जिले में फ़ाइलेरिया उन्मूलन को लेकर सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान को सफ़ल बनाने में डब्ल्यूएचओ एवं पीसीआई भी सहयोग करेंगे। इसके लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सूक्ष्म कार्ययोजना के मुताबिक कार्य कर दवा के शत-प्रतिशत सेवन को सुनिश्चित करेंगे। अभ...
- Get link
- X
- Other Apps
जनता दरबार मे कई भू विवाद मामले का हुआ निष्पादन। मझौलिया / संवाददाता शनिवार के दिन मझौलिया थाना परिसर में जनता दरबार लगाकर कई मामलों का हुआ निष्पादन तथा कई पर नोटिस जारी किया गया । यह जानकारी अंचलाधिकारी जौवाद आलम ने दिया । इस जनता दरबार मे दर्जन भर से अधिक फरियादी आये इनकी फरियाद सुनने जे लिए थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता सी ओ जौवाद आलम ने फरियाद सुना । इस जनता दरबार मे अधिकांश भूमि विवाद का मामला आया ।
- Get link
- X
- Other Apps
गैस डिस्ट्रीब्यूटर के तानाशाह रवैया से उपभोक्ताओं में आक्रोश। अश्वनी सिंह/ ब्यूरो चीफ योगापट्टी / एक तरफ देश के प्रधानमंत्री महिलाओं के सम्मान के लिए उज्जवला जैसी महत्वाकांक्षी योजना चला कर घर -घर कनेक्शन दे रही है ताकि महिलाओं को धुंआ से होने वाली बीमारियों से निजात मिल सके। वही दूसरी तरफ पश्चिम चम्पारण के योगापट्टी प्रखंड स्थित सिद्धार्थ भारत गैस नवलपुर के डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा लापरवाही और तानाशाही रवैया के चलते पिछले दो माह से उपभोक्ताओं को गैस के लिये कई-कई चक्कर लगाने पड़ते है। उपभोक्ताओं की मानें तो एजेंसी द्वारा जो कांटेक्ट नम्बर मुहैया कराया गया है उसे कोई रिसीव ही नही करता ,अगर कर भी लिया तो हैलो-हैलो बोल कर डिस्कनेक्ट कर दिया जाता है ।इस वजह से कार्यालय से कोई ठोस जानकारी नही मिल पाती नतीजतन पांच से छः किलोमीटर का अनावश्यक चक्कर लगाना पड़ जाता है।उपभोक्ताओं ने बताया कि गैस के लिये पहले इतनी किल्लत नही झेलनी पड़ती थी जब से इस एजेंसी में दलालों की पैठ हो गयी है गैस के कालाबाजारी का धंधा खूब फल-फूल रहा है ।वही इस एजेंसी के मैनेजर बबलू प्रसाद ने बताया कि यहां उपभोक्...
- Get link
- X
- Other Apps
गौनहा बी डी ओ ने पदाधिकारी और मुखीया के साथ की बैठक अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ गौनहा प्रखंड सभागार में नएप्रखंड विकास पदाधिकारी हरी मोहन प्रसाद शनिवार को 11:00 बजे से प्रखंड के सभी मुखिया सभी पंचायत सचिव सभी सहायक कार्यपालक आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार इंदिरा आवास सुपरवाइजर राकेश कुमार श्रीवास्तव शौचालय प्रखंड को-ऑर्डिनेटर आसुतोष कुमार अरविंद कुमार जेएसएस बैठक को संबोधित करते हुए सबसे पहले प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी से परिचय करते हुए मुखिया गण से पंचायत की समस्याओं से अवगत हुए साथही सभी पंचायत सेवकों से अपने कार्यों में तेजी लाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा इंदिरा आवास शौचालय संबंधी भुगतान नल जल योजना नली गली योजना पेंशन योजना विस्तारपूर्वक प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपस्थित कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधियोसे जानकारियां ली सभी को दिशा निर्देश देते हुए कार्य की पारदर्शिता रखने की बात बताई इस बैठक में पंचायत सेवक साधु साह द्वारिका प्रसाद मधुसूदन माझी कृष्ण दत्त राम राम शकल राम चंद्रमणि शुक्ला आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार मुखिया रंजीत बहादुर राय ...
- Get link
- X
- Other Apps
नगर पंचायत द्वारा कराई गई सबुनी पोखरा काँवर स्थल की सफाई अश्वनी कुमार /ब्यूरो चीफ रामनगर / नगर पंचायत ने पिछले सोमवार में कावरीयों की भीड़ देखकर नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद पति अरमान खान ने पूरा समय सबुनी पोखरा पर दिया। वे सफाई कर्मियों के साथ उपस्थित रहे साफ - सफाई का कार्य देख लोगों में खुशी देखने को मिली ।नगर पंचायत रामनगर के उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अरमान खाँ खुद अपने देख - रेख मे मंदिर परिसर की साफ करवाई। चम्पारण काँवर संघ के मंत्री रत्न गुप्ता , संगठन मंत्री राजेश यादव ,एवं संयोजक मुकेश कुमार ने नगर पंचायत एवं उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अरमान खाँ के द्वारा किये जा रहे कार्यों के लिए धन्यवाद दिया स्वच्छता आदि व्यवस्था में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नागेंद्र साह एवं क्षेत्र के पार्षद सुशील चौरसिया का पूर्ण सहयोग था।
- Get link
- X
- Other Apps
नरकटियागंजः लोक कल्याण विकास मंच ने उठाया सड़क निर्माण पर आवाज अश्वनी कुमार /ब्यूरो चीफ लोक कल्याण विकास मंच वेल्फ़ेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष रवि उपाध्याय के नेतृत्व में नरकटियागंज से रामनगर मुख्य मार्ग में विनवलिया स्कूल से चेंगौना गांव की सड़क के लिये लगातार प्रयासरत बिते 23-जुलाई-2019 को राज्य लोक शिकायत पटना तक अपनी आवाज उठायी लेकिन मामले को जिला कार्यालय को हस्तानांतरण किया गया है। ट्रस्ट के अध्यक्ष ने बताया इसी मामले को लगभग हमारी संस्था जो पहले पश्चिमी चम्पारण विकास मंच के नाम से कार्यरत थी पिछले तीन चार महिनों से इस मामले पर लड़ रही है लेकिन कोई सही प्रतिक्रिया नहीं देखते हुए अब मामले को आर.टी.आई के माध्यम से आज आवाज उठाया है ताकि इसपे जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ हो। बताते चले इस सड़क से लगभग पांच पंचायत प्रभावित होते है को बहुत चिंताजनक है जहां पुरा बिहार बाढ़ झेल रही है और जलमग्न है लेकिन सरकार की उदाशिनता ऐसी है जहां बहुत से सड़क भी जरजर हालात में है लेकिन अभी तक कोई सुध नहीं लिया गया है। मौके पर मौजूद मंच के प्रदेश प्रवक्ता पटना उच्च न्यायलय के अधिवक्ता सफल दिक्षित, संय...
- Get link
- X
- Other Apps
नीतीश सरकार को बड़ा झटका, केंद्र ने टीईटी सर्टिफिकेट की मान्यता 2 साल बढ़ाने से किया इंकार,बिहार के शिक्षक नियोजन में फंसा पेंच अश्वनी कुमार / ब्यूरो चीफ बिहार के टीईटी शिक्षक अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार से बड़ा झटका मिला है।भारत सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि अब TET सर्टिफिकेट की मान्यता नहीं बढ़ाई जाएगी।केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने स्पष्ट कर दिया है कि NCTE के गाइडलाइन के मुताबिक वैधता 7 वर्षों तक ही सीमित रहेगी। केंद्रीय मंत्री के इस स्पष्ट बयान के बाद बिहार सरकार को बड़ा झटका लगा है।दरअसल बिहार सरकार ने TET सर्टिफिकेट्स की वैधता 2 साल बढ़ाने का निर्णय किया था. केंद्रीय मंत्री ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि NCTE के प्रावधान के अनुसार सर्टिफिकेट की मान्यता 7 साल की होती है।जिन लोगों की समय सीमा खत्म हो गई है वे फिर से TET परीक्षा उतीर्ण करें।सदन में सरकार के इस वक्तव्य के बाद बिहार में शिक्षक बहाली के लिए तैयारी कर रही राज्य सरकार के लिए एक मुश्किल स्थिति सामने आ गई है। अभी हाल में बढ़ी थी बता दें कि 1 जून 2019 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ...