प्रखंड कार्यालय गौनाहा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
गौनाहा प्रखंड मुख्यालय के सभागार में। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण विशेष शिविर बिहार सरकार के निर्देशानुसार जिसमें वित्तीय वर्ष 2019/ 20 के लाभुकों को स्वीकृति पत्र वितरण करना लाभुकों को योजना से संबंधित जानकारियां देना विभाग द्वारा पीएमएवाई जी के आवासों के डिजाइन संबंधित जानकारी हेतु पुस्तिका लाभ को को उपलब्ध कराना संबंधित अन्य योजना तथा लोहिया स्वच्छ अभियान मनरेगा द्वारा मजदूरी का भुगतान सौभाग्य योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना इत्यादि की जानकारी प्रदान करना इसके लिएआज दिनांक 30,7,2109 को प्रखंड कार्यालय गौनाहा में एक दिवसीय कार्यशाला का
आयोजन किया गया। जिसके अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी हरी मोहन कुमार दवरा की गई।। जिसमे लाभुकों को गृह निर्माण से संबंधित जानकारी दी गई । बैठक में अरविंद कुमार जेएसएस मुखिया रंजीत बहादुर राय रुस्तम अंसारी मोती लाल पासवान अनवारूल हक मनरेगा कार्यकम पदाधिकारी, राकेश कु, ग्रा0आ0पर्य, शैलेश कुमार, लेखा सहायक, राजन कुमार,सोनू कुमार, अमरेश कमार, वीरेंद्र कुमार,समसेर कुमार, इफ्तेखार आलम , नीरज कुमार सिंह , अशोक कुमार , सत्यप्रकाश,एवं अन्य कर्मी उपस्थित हुवे,
गौनाहा प्रखंड मुख्यालय के सभागार में। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण विशेष शिविर बिहार सरकार के निर्देशानुसार जिसमें वित्तीय वर्ष 2019/ 20 के लाभुकों को स्वीकृति पत्र वितरण करना लाभुकों को योजना से संबंधित जानकारियां देना विभाग द्वारा पीएमएवाई जी के आवासों के डिजाइन संबंधित जानकारी हेतु पुस्तिका लाभ को को उपलब्ध कराना संबंधित अन्य योजना तथा लोहिया स्वच्छ अभियान मनरेगा द्वारा मजदूरी का भुगतान सौभाग्य योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना इत्यादि की जानकारी प्रदान करना इसके लिएआज दिनांक 30,7,2109 को प्रखंड कार्यालय गौनाहा में एक दिवसीय कार्यशाला का
आयोजन किया गया। जिसके अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी हरी मोहन कुमार दवरा की गई।। जिसमे लाभुकों को गृह निर्माण से संबंधित जानकारी दी गई । बैठक में अरविंद कुमार जेएसएस मुखिया रंजीत बहादुर राय रुस्तम अंसारी मोती लाल पासवान अनवारूल हक मनरेगा कार्यकम पदाधिकारी, राकेश कु, ग्रा0आ0पर्य, शैलेश कुमार, लेखा सहायक, राजन कुमार,सोनू कुमार, अमरेश कमार, वीरेंद्र कुमार,समसेर कुमार, इफ्तेखार आलम , नीरज कुमार सिंह , अशोक कुमार , सत्यप्रकाश,एवं अन्य कर्मी उपस्थित हुवे,
Comments
Post a Comment