काम नही करने वाले जेई एई पर करें कार्रवाई: डीएम
नगर परिषद कार्यालय का डीएम डॉ निलेश रामचन्द्र ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद सभापति गरिमा सिकारिया से जिला पदादिकारी ने कहा कि आपके अधीन दो अतिरिक्त जेई एई की सेवाएं महीनों पूर्व से दी गईं हैं। तीनों की उपस्थिति प्रतिदिन नगर परिषद कार्यालय में बनावें एवं काम सौपें और काम नहीं करने पर कार्रवाई के लिए लिखें। इसके साथ नप कार्यालय परिसर में नल जल योजना के ठेकेदार का गोदाम बना होने और उसके द्वारा नप की सरकारी जमीन पर अपने सामान एक डेढ़ साल से रखा होना बताए जाने पर बिना देर किए परिसर खाली कराने तथा उसके गोदाम को तोड़ कर हटवाने का निर्देश डीएम ने दिया। इसके साथ ही डीएम ने नप कार्यालय में बनने को स्वीकृत बहुपयोगी 'सम्राट अशोक भवन' का निर्माण लटकने पर भी डीएम ने सवाल उठाते हुए यह निर्माण अविलम्ब शुरू कराने का आदेश दिया। साथ ही नगर परिषद कार्यालय के उत्तरी छोर पर चारदीवारी पे पीछे के मुख्य नाले की सफाई जेसीबी या पोकलेन मशीन से अविलंब कराने एवं नगर परिषद के कबाड़ जैसे पुराने टूटे फूटे सामानों को नीलामी कर परिसर को खाली एवं सुंदर बनाने का निर्देश दिए। सभापति ने कार्यपालक पदाधिकारी को जिलाधिकारी के उपरोक्त आदेशों के तत्काल अनुपालन का आदेश दिया है।
नगर परिषद कार्यालय का डीएम डॉ निलेश रामचन्द्र ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद सभापति गरिमा सिकारिया से जिला पदादिकारी ने कहा कि आपके अधीन दो अतिरिक्त जेई एई की सेवाएं महीनों पूर्व से दी गईं हैं। तीनों की उपस्थिति प्रतिदिन नगर परिषद कार्यालय में बनावें एवं काम सौपें और काम नहीं करने पर कार्रवाई के लिए लिखें। इसके साथ नप कार्यालय परिसर में नल जल योजना के ठेकेदार का गोदाम बना होने और उसके द्वारा नप की सरकारी जमीन पर अपने सामान एक डेढ़ साल से रखा होना बताए जाने पर बिना देर किए परिसर खाली कराने तथा उसके गोदाम को तोड़ कर हटवाने का निर्देश डीएम ने दिया। इसके साथ ही डीएम ने नप कार्यालय में बनने को स्वीकृत बहुपयोगी 'सम्राट अशोक भवन' का निर्माण लटकने पर भी डीएम ने सवाल उठाते हुए यह निर्माण अविलम्ब शुरू कराने का आदेश दिया। साथ ही नगर परिषद कार्यालय के उत्तरी छोर पर चारदीवारी पे पीछे के मुख्य नाले की सफाई जेसीबी या पोकलेन मशीन से अविलंब कराने एवं नगर परिषद के कबाड़ जैसे पुराने टूटे फूटे सामानों को नीलामी कर परिसर को खाली एवं सुंदर बनाने का निर्देश दिए। सभापति ने कार्यपालक पदाधिकारी को जिलाधिकारी के उपरोक्त आदेशों के तत्काल अनुपालन का आदेश दिया है।
Comments
Post a Comment