सडक दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल।।
अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ
बेतिया लौरिया NH-727 मुख्य पथ में बनकटवा चौक के समीप एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ब्यक्ति ने मारी ठोकर। घायल की पहचान योगापट्टी थाना क्षेत्र के कुआरपटी गाँव निवासी सोशिता प्रसाद की पत्नी सरिता देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है की सरिता देवी अपने पति के साथ लौरिया के डॉक्टर कृष्णा प्रसाद के यहा अपने किसी रिश्तेदार से मिलने गई हुई थी। घर लौटने के क्रम में बनकटवा चौक के समीप बेटियां से आ रहा अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने जोरदार धक्का मारकर फरार हो गया। वही सरिता के पति सोशिता प्रसाद ने अपनी पत्नी को लेकर लौरिया सरकारी अस्पताल लेकर गए। जहाँ इलाज कर डाक्टरो ने बेहतर इलाज हेतु बेतिया रेफर किया है।
अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ
बेतिया लौरिया NH-727 मुख्य पथ में बनकटवा चौक के समीप एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ब्यक्ति ने मारी ठोकर। घायल की पहचान योगापट्टी थाना क्षेत्र के कुआरपटी गाँव निवासी सोशिता प्रसाद की पत्नी सरिता देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है की सरिता देवी अपने पति के साथ लौरिया के डॉक्टर कृष्णा प्रसाद के यहा अपने किसी रिश्तेदार से मिलने गई हुई थी। घर लौटने के क्रम में बनकटवा चौक के समीप बेटियां से आ रहा अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने जोरदार धक्का मारकर फरार हो गया। वही सरिता के पति सोशिता प्रसाद ने अपनी पत्नी को लेकर लौरिया सरकारी अस्पताल लेकर गए। जहाँ इलाज कर डाक्टरो ने बेहतर इलाज हेतु बेतिया रेफर किया है।
Comments
Post a Comment