चरस के साथ कारोबारी गिरफ्तार, दर्जनों मामलों का था आरोपी   
अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ

बेतिया  मंगलवार को गुप्त सूचना प्राप्त पर एसपी की गठित टीम ने शिकारपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया चौक पर कार्यवाई करते हुए, चरस के साथ सद्दाम हुसैन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक जयंत कान्त ने प्रेस वार्ता में बताया कि सद्दाम हुसैन चरस, गांजा के तस्करी कार्य करता है, जो चरस की खेप लेकर पोखरिया चौक पर आपूर्तिकर्ता के इंतजार में था. पुलिस की गठित टीम ने अपनी सूचक के सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सद्दाम हुसैन को नरकटियागंज प्रखण्ड के पोखरिया चौक के पास रँगे हाथों मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया. सद्दाम हुसैन द्रारा बीते दिन शनिचरी थाना अंतर्गत कैनरा बैंक लूट में लुटेरों को भेजने की बात सामने आई है. उधर पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र में एक व्यवसाई से एक लाख रूपये की लूट, शिकारपुर थाना क्षेत्र एवं नगर थाना क्षेत्र में हत्या करने और कराने में शामिल शिवहर के आरोपियों को भेजने का काम भी सद्दाम हुसैन ने किया. भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले सद्दाम हुसैन का अपराधिक इतिहास शिकारपुर थाना कांड संख्या 188/18, धारा 394,307 एवं 27 आर्म्स एक्ट, पुरुषोत्तमपुर थाना कांड संख्या- 53/19, 56/19, 58/19, शनिचरी थानाकाण्ड संख्या 260/19, बेतिया नगर थाना काण्ड संख्या- 500/19, शिकारपुर थाना काण्ड संख्या-466/18 इसके अलावे पूर्वी और पश्चिमी चम्पारण जिला क्षेत्र में कई काण्ड दर्ज है.

Comments

Popular posts from this blog

2017 के आपदा मे छतिग्रस्त सड़कों कि हालात बद से बत्तर

लौरिया नरकटियागंज मार्ग 6 वें दिन भी ठप्प रहा