सावन के महावीरी झंडे को लेकर हुई बैठक
अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ
साठी साठी थाना क्षेत्र के ग्रामीणों कि थाना परिसर में पुलिस प्रशासन द्वारा महाबीर झनडे को लेकर एस डि एम डि पि ओ और पुलिस निरक्षक के उपस्थिति में क्षेत्र के कटहरी परसौना साठी सेमरि मुसहरवा सिरिसिया बेलवा भभाटा सोमगढ़ समौहता इधर के तमाम ग्राम वासि के उपस्थिति में पुलिस प्रशासन के तरफ से हेदयत किया गया कि अमन और शकुन से महाबीर झनडे को नेकाले हर ग्राम प्रधान इस बात का खयाल रखे के किसी तरह का विवाद नहो इस मौके पर पुलिस प्रशासन पुरि तैयारी में जुटी है।
अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ
साठी साठी थाना क्षेत्र के ग्रामीणों कि थाना परिसर में पुलिस प्रशासन द्वारा महाबीर झनडे को लेकर एस डि एम डि पि ओ और पुलिस निरक्षक के उपस्थिति में क्षेत्र के कटहरी परसौना साठी सेमरि मुसहरवा सिरिसिया बेलवा भभाटा सोमगढ़ समौहता इधर के तमाम ग्राम वासि के उपस्थिति में पुलिस प्रशासन के तरफ से हेदयत किया गया कि अमन और शकुन से महाबीर झनडे को नेकाले हर ग्राम प्रधान इस बात का खयाल रखे के किसी तरह का विवाद नहो इस मौके पर पुलिस प्रशासन पुरि तैयारी में जुटी है।
Comments
Post a Comment