मवेशी के लिए जलाए गए धुआंरा से झोपड़ी में लगी आग,
दो भैंस,तीन साइकिल सहित अन्य घरेलू समान जलकर ख़ाक।
अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ
सोमवार के संध्या प्रखंड क्षेत्र के बसवारीया पराऊ टोला पंचायत के बसवरीय ग्राम निवासी लाल बहादुर महतो पिता स्व झोंटिल महतो के झोपड़ी नूमा घर में मवेशियों के लिए सुलगाए धुआरा से निकली चिंगारी विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे झोपड़ी नूमा घर धूं धूं कर जलने लगा तो अगल बगल में हाहाकार मच गई। पड़ोसियों के सहयोग से गृह स्वामी ने कड़ी मसक्त के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। तब तक घर में बधा मवेशी दो भैंस,तीन साईकिल जलकर एवम् अन्य घरेलू समान जल कर राख हो चुके था। जिसमे एक गर्भवती भैंस पूरी तरह से जल कर मर गई। वहीं दूसरी भैंस अधजली हो जख्मी हो गई। आग लगने से पीड़ित परिवार को करीब डेढ़ लाख रुपए की आर्थिक क्षति पहुंची है। इधर पीड़ित लाल बहादुर महतो ने इस आशय का लिखित आवेदन अंचल अधिकारी , पशु चिकत्सक, एवं थानाध्यक्ष लौरिया को देकर मुआवजे की मांग की है।
दो भैंस,तीन साइकिल सहित अन्य घरेलू समान जलकर ख़ाक।
अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ
सोमवार के संध्या प्रखंड क्षेत्र के बसवारीया पराऊ टोला पंचायत के बसवरीय ग्राम निवासी लाल बहादुर महतो पिता स्व झोंटिल महतो के झोपड़ी नूमा घर में मवेशियों के लिए सुलगाए धुआरा से निकली चिंगारी विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे झोपड़ी नूमा घर धूं धूं कर जलने लगा तो अगल बगल में हाहाकार मच गई। पड़ोसियों के सहयोग से गृह स्वामी ने कड़ी मसक्त के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। तब तक घर में बधा मवेशी दो भैंस,तीन साईकिल जलकर एवम् अन्य घरेलू समान जल कर राख हो चुके था। जिसमे एक गर्भवती भैंस पूरी तरह से जल कर मर गई। वहीं दूसरी भैंस अधजली हो जख्मी हो गई। आग लगने से पीड़ित परिवार को करीब डेढ़ लाख रुपए की आर्थिक क्षति पहुंची है। इधर पीड़ित लाल बहादुर महतो ने इस आशय का लिखित आवेदन अंचल अधिकारी , पशु चिकत्सक, एवं थानाध्यक्ष लौरिया को देकर मुआवजे की मांग की है।
Comments
Post a Comment