गहरे पानी में डूबने एक बच्चे की मौत
अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ
शनिवार के दोपहर में 9 वर्षीय में डूबने से मौत हो गई । घटना मौजे माधोपुर के वार्ड नं 4 की है । घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की माँ मेहरुनेशा  रोपनी करने गई थी । सभी बच्चे घर पर ही खेल रहे थे । बच्चों के साथ सबसे छोटा लड़का ताजरुद्दीन मियाँ (9) भी रेलवे ढाला के किनारे खेलने गया था । नहाने के क्रम में रेलवे के ढाला के बगल के गड्ढे में गिरने से डूब कर मौत हो गई है । घटना के सम्बंध में बच्चों से खबर मिली तो ग्रामीणों के सहयोग से ताजरुद्दीन की लाश को बाहर निकाला गया । मृतक की मां मेहरूनेशा का रो रोकर बुरा हाल है । जबकि मृतक का पिता मकसूद मियाँ रोजगार की तलाश में बाहर रहता है । मकसूद के पांच बच्चों में ताजरुद्दीन सबसे छोटा बेटा था । गौनाहा थाना के एसआई बच्चू राम ने बच्चे की लाश अपने देखरेख में लेकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया ।

Comments

Popular posts from this blog

2017 के आपदा मे छतिग्रस्त सड़कों कि हालात बद से बत्तर

लौरिया नरकटियागंज मार्ग 6 वें दिन भी ठप्प रहा