बगहा-बीडीओ ने किया प्रखंड क्षेत्र का भर्मण
अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ
चौतरवा।बगहा-1 प्रखंड के बीडीओ श्री शशिभूषण सुमन सहित जेई रविंद्र सिंह, मुखिया अशोक यादव ने पंचायत भ्रमण के दौरान किया चंदरपुर रतवल पंचायत का दौरा जिसमे रतवल गांव के वार्ड संख्या 8,9,10 का भर्मण कर जायजा लिया । वही मुख्य रूप से वार्ड सदस्य को जलजमाव की निकासी को लेकर दिशा निर्देश दिया।साथ ही उन्होंने कहा कि जल निकासी की ठोस व्यवस्था के लिए वार्ड सदस्य को शीघ्र पक्की नाला का निर्माण कराने का काम करें। ताकि बारिश का पानी जगह-जगह जमा न हो सके।और नाले के रास्ते पूरा पानी निकल जाए। उन्होंने ने यह भी कहा कि बरसात खत्म होते ही सभी वार्डो में नल जल और नाला काम शुरू हो जाएगा। ताकि लोगो को इस समस्या को निजात मिल सकेगा।
अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ
चौतरवा।बगहा-1 प्रखंड के बीडीओ श्री शशिभूषण सुमन सहित जेई रविंद्र सिंह, मुखिया अशोक यादव ने पंचायत भ्रमण के दौरान किया चंदरपुर रतवल पंचायत का दौरा जिसमे रतवल गांव के वार्ड संख्या 8,9,10 का भर्मण कर जायजा लिया । वही मुख्य रूप से वार्ड सदस्य को जलजमाव की निकासी को लेकर दिशा निर्देश दिया।साथ ही उन्होंने कहा कि जल निकासी की ठोस व्यवस्था के लिए वार्ड सदस्य को शीघ्र पक्की नाला का निर्माण कराने का काम करें। ताकि बारिश का पानी जगह-जगह जमा न हो सके।और नाले के रास्ते पूरा पानी निकल जाए। उन्होंने ने यह भी कहा कि बरसात खत्म होते ही सभी वार्डो में नल जल और नाला काम शुरू हो जाएगा। ताकि लोगो को इस समस्या को निजात मिल सकेगा।
Comments
Post a Comment