शराब के साथ एक  मोटर साईकिल बरामद
अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ
प्रखंड बगहा एक  बगहा पुलिस के विशेष छापामारी अभियान मे     नगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर चौंक से एक प्लाटीना मोटर साईकिल के साथ एक सौ पचास बोतल दो सौ एम एल रोमियो क्रेजी शराब हुआ बरामद।। इस छापामारी की  अध्यक्षता बगहा  थाना प्रभारी जितेन्द्र प्रसाद ने  ए एस आई अमिताभ नयन राय ए एस आई सुरेश यादव ए एस आई  रविन्द्र कुमार दुबे  के साथ की । जिसमे बगहा पुलिस को यह बहुत बडी सफलता हासिल हुई। जिसमे आरोपी फरार हो गया  अभियुक्त की पहचान अवधेश यादव ग्राम  खैरटवा थाना बगहा जिला पश्चिमी चम्पारण के रूप मे की गई।

Comments

Popular posts from this blog

2017 के आपदा मे छतिग्रस्त सड़कों कि हालात बद से बत्तर

लौरिया नरकटियागंज मार्ग 6 वें दिन भी ठप्प रहा