एनडीआरएफ की टीम  द्वारा 700 छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन कर दिया गया प्रशिक्षण।

अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ
बेतिया / 9 वी वाहन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरफ) बिहटा की टीम द्वारा शनिवार के दिन बीपीन हाई स्कूल के प्रांगण में पश्चिमी चंपारण जिला के 39 शिक्षकों तथा 700 छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया गया ।प्रशिक्षण के दौरान विद्यालयों के शिक्षकों व छात्रों को बाढ़, सड़क दुर्घटना, ब्रजपात ,भूकंप सुरक्षा, तथा संर्पदंश प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।शिक्षकों एवं छात्रों को अस्पताल ले जाने के पूर्व चिकित्सा के बारे में डेमोंसट्रेशन के माध्यम से बताया गया, तथा इसका अभ्यास भी करवाया गया। एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर राजन कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को घरेलू उपस्थिति सामानों की मदद से राफ्ट बनाने के तरीके तथा इसे इस्तेमाल करने की विधि के बारे में भी जानकारियां प्रदान की गई । उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ नई दिल्ली के डायरेक्टर जनरल एस• एन• प्रधान द्वारा सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यम से देशभर के अधिक से अधिक लोगों को इसका प्रशिक्षण लेकर एक नया भारत स्वास्थ्य भारत बनाने के लिए बार-बार अपील भी कर रहे हैं  । इसके साथ ही बिहार व झारखंड राज्य के 9वी एनडीआरएफ का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं । विजय सिन्हा समादेष्टा का उद्देश्य है कि एनडीआरएफ के सभी टीम जो अलग-अलग जिलों में बाढ़ बचाव के लिए नियुक्ति है ,वह जिलों में स्थित सामान्य रहने पर अधिक से अधिक विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों तथा आम जनमानस तक आपदा जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करें ,ताकि कम से कम जान एवं माल का नुकसान हो सके।

Comments

Popular posts from this blog

2017 के आपदा मे छतिग्रस्त सड़कों कि हालात बद से बत्तर

लौरिया नरकटियागंज मार्ग 6 वें दिन भी ठप्प रहा