आशा कार्यकर्ताओं ने की एकदिवसीय बैठक
रिपोर्ट :- शेखर सोनी
बेतिया :- महारानी जानकी कुँवर अस्पताल सह बिहार गवर्मेन्ट मेडिकल कॉलेज के ओ0 पी0 डी0 के समक्ष बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता की एक दिवसीय बैठक की गई। जिला के तमाम पी0 एच सी से आशा बहनें अपने होने वाले राष्ट्रीय प्रोग्राम की मगर सरकार द्वारा मिलने वाली राशि का भुगतान प्रत्येक पी0 एच0 सी0 मे अभी भी लंबित है किसी न किसी काम का बहाना एवं राशि वापस बताया जाता है अगर किसी आशा बहन को कुछ मिलता भी है तो उससे प्रताड़ित कर राशि (घुस)लेकर भुगतान किया गया है सरकार द्वारा समय पर राशि आती है मगर भुगतान समय से नहीं किया जाता है दिसंबर 18 से सरकार के विरुद्ध संघ द्वारा चरणबद्ध आंदोलन सुचारू ढंग से पूरे बिहार में आशा द्वारा होते रहने के चलते अभी तीन चरण में सरकार तीन तरह नया स्कीम के तहत स्वास्थ्य समिति को सूचना है कि ₹2000 सर्वे रजिस्टर में तमाम काम जोड़ कर मिलेगा । 2000 केंद्र से मिलने वाली राशि अप्रैल से जुड़कर मिलेगा तथा 17 जुलाई की राज्य सरकार द्वारा ₹1000 आशा का वेतन घोषित हुआ उन सभी तमाम राशि का भुगतान राज्य स्वास्थ्य समिति पीएचसी में पूरे व्योरा तथा नियमावली के अनुसार लागू करेंगे बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता के जिला संयोजन मनोज शर्मा ने तमाम मुद्दे को अपने संघ के माध्यम से ने बताया कि हमें आशा, आशा फैसी लेटर तथा सुपरवाइजर बताना (फूट डालना) है और प्रत्येक पी0 एसी0 में प्रत्येक आशा को एक दूसरे संग में बदलना। कुछ घुस खोर नेता मिले हुए हैं इन सारी मुद्दा का हम आशा घोर विरोध करते हैं अगर आगे हम आशा बहने के साथ सही तरह से राशि का उपयोग नहीं होता है तो हम सारी आशा बहने चरणबद्ध आंदोलन करेंगे इस बैठक में उपस्थित संघ के सदस्य शिवपूजन पटेल, राजकुमार पटेल, सुरेंद्र ठाकुर, बैद्यनाथ राम, विजय यादव, विपिन साह, हरे राम, उषा देवी, बबीता देवी ,उर्मिला देवी, प्रतिमा देवी सुषमा देवी शांति देवी, विद्यावती देवी, रीना देवी, सरोज देवी, मुन्नी देवी, मरियम खातून, सुनैना देवी, शहनाज खातून, सकीना खातून, गिरजा देवी उर्मिला देवी, पूनम देवी, गुड़िया देवी, दीपा देवी, किशोरी देवी अन्य आशा कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित थी।
रिपोर्ट :- शेखर सोनी
बेतिया :- महारानी जानकी कुँवर अस्पताल सह बिहार गवर्मेन्ट मेडिकल कॉलेज के ओ0 पी0 डी0 के समक्ष बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता की एक दिवसीय बैठक की गई। जिला के तमाम पी0 एच सी से आशा बहनें अपने होने वाले राष्ट्रीय प्रोग्राम की मगर सरकार द्वारा मिलने वाली राशि का भुगतान प्रत्येक पी0 एच0 सी0 मे अभी भी लंबित है किसी न किसी काम का बहाना एवं राशि वापस बताया जाता है अगर किसी आशा बहन को कुछ मिलता भी है तो उससे प्रताड़ित कर राशि (घुस)लेकर भुगतान किया गया है सरकार द्वारा समय पर राशि आती है मगर भुगतान समय से नहीं किया जाता है दिसंबर 18 से सरकार के विरुद्ध संघ द्वारा चरणबद्ध आंदोलन सुचारू ढंग से पूरे बिहार में आशा द्वारा होते रहने के चलते अभी तीन चरण में सरकार तीन तरह नया स्कीम के तहत स्वास्थ्य समिति को सूचना है कि ₹2000 सर्वे रजिस्टर में तमाम काम जोड़ कर मिलेगा । 2000 केंद्र से मिलने वाली राशि अप्रैल से जुड़कर मिलेगा तथा 17 जुलाई की राज्य सरकार द्वारा ₹1000 आशा का वेतन घोषित हुआ उन सभी तमाम राशि का भुगतान राज्य स्वास्थ्य समिति पीएचसी में पूरे व्योरा तथा नियमावली के अनुसार लागू करेंगे बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता के जिला संयोजन मनोज शर्मा ने तमाम मुद्दे को अपने संघ के माध्यम से ने बताया कि हमें आशा, आशा फैसी लेटर तथा सुपरवाइजर बताना (फूट डालना) है और प्रत्येक पी0 एसी0 में प्रत्येक आशा को एक दूसरे संग में बदलना। कुछ घुस खोर नेता मिले हुए हैं इन सारी मुद्दा का हम आशा घोर विरोध करते हैं अगर आगे हम आशा बहने के साथ सही तरह से राशि का उपयोग नहीं होता है तो हम सारी आशा बहने चरणबद्ध आंदोलन करेंगे इस बैठक में उपस्थित संघ के सदस्य शिवपूजन पटेल, राजकुमार पटेल, सुरेंद्र ठाकुर, बैद्यनाथ राम, विजय यादव, विपिन साह, हरे राम, उषा देवी, बबीता देवी ,उर्मिला देवी, प्रतिमा देवी सुषमा देवी शांति देवी, विद्यावती देवी, रीना देवी, सरोज देवी, मुन्नी देवी, मरियम खातून, सुनैना देवी, शहनाज खातून, सकीना खातून, गिरजा देवी उर्मिला देवी, पूनम देवी, गुड़िया देवी, दीपा देवी, किशोरी देवी अन्य आशा कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित थी।
Comments
Post a Comment