नलजल योजनाओ का कार्य तो हुआ परंतु  कनेक्शन के बाद भी पानी से बंचित हैं ग्रामीण।
पानी नही मिलने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।

 भितहा/अश्वनी सिंह/ब्यूरो चीफ

नलजल योजनाओं का कार्य पूर्ण रूप से होने के बाद भी बीते पांच माह से नही मिल रहा पानी। पानी को लेकर नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।गौरतलब हो कि चिलवनीया पंचायत के रेडहा गांव के वार्ड नं 8 में नलजल योजना की कार्य पूर्ण रूप से हो गया हैं।मगर वार्ड के लोगों को पानी नशीब नही हो रहा है।ग्रामीण सत्राजीत यादव, इसमील अंसारी, विनोद यादव,संदीप यादव, साहेब यादव,चनरदेव गुप्ता आदि लोगों ने क्रियान्वयन समिति की मनमानी करने के आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि नलजल का कार्य पूर्ण होने के बाद हम लोगों को एक माह तक पानी मिला उसके बाद बीते पांच माह से पानी नही मिल रहा है।अगर एक सप्ताह के अंदर पानी नही मिला तो इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से करेंगे।पंचायत सचिव रमाशंकर कुशवाहा ने बताया कि नलजल योजना का कार्य पंचायत के वार्ड नं 1,5,8 में बीते 6 माह पूर्व में कार्य पूर्ण रूप से हो गया है।करीब एक माह तक लोगों को पानी भी मिला है।बीते पांच माह से बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा बिजली कनेक्शन काट देने से लोगों को पानी नही मिल रहा है।वही बाकी वार्डो में नलजल योजना का कार्य चल रहा है।बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि क्रियान्वयन समिति को बैठक के दौरान निर्देश दिया गया था कि बिजली विभाग से कनेक्शन लेकर समय से लोगों को पानी आपूर्ति करे।ताकी नलजल योजनाओं का लाभ लोगों को मिल सके।वही वार्ड के प्रत्येक परिवार से प्रत्येक दिन 1 रुपये की दर से वसूली करना है।और उसी पैसा से बिजली बिल की राशि भुगतान करना है।तथा नलजल योजना के तहत लगी मशीन को देखरेख करना है।वही बीडीओ ने बताया कि इसकी जाँच कर कार्यवाही किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

2017 के आपदा मे छतिग्रस्त सड़कों कि हालात बद से बत्तर

लौरिया नरकटियागंज मार्ग 6 वें दिन भी ठप्प रहा