नरकटियागंजः लोक कल्याण विकास मंच ने उठाया सड़क निर्माण पर आवाज 
अश्वनी कुमार /ब्यूरो चीफ
लोक कल्याण विकास मंच वेल्फ़ेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष रवि उपाध्याय के नेतृत्व में नरकटियागंज से रामनगर मुख्य मार्ग में विनवलिया स्कूल से चेंगौना गांव की सड़क के लिये लगातार प्रयासरत बिते 23-जुलाई-2019 को राज्य लोक शिकायत पटना तक अपनी आवाज उठायी लेकिन मामले को जिला कार्यालय को हस्तानांतरण किया गया है। ट्रस्ट के अध्यक्ष ने बताया इसी मामले को लगभग हमारी संस्था जो पहले पश्चिमी चम्पारण विकास मंच के नाम से कार्यरत थी पिछले तीन चार महिनों से इस मामले पर लड़ रही है लेकिन कोई सही प्रतिक्रिया नहीं देखते हुए अब मामले को आर.टी.आई के माध्यम से आज आवाज उठाया है ताकि इसपे जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ हो। बताते चले इस सड़क से लगभग पांच पंचायत प्रभावित होते है को बहुत चिंताजनक है जहां पुरा बिहार बाढ़ झेल रही है और जलमग्न है लेकिन सरकार की उदाशिनता ऐसी है जहां बहुत से सड़क भी जरजर हालात में है लेकिन अभी तक कोई सुध नहीं लिया गया है।
मौके पर मौजूद मंच के प्रदेश प्रवक्ता पटना उच्च न्यायलय के अधिवक्ता सफल दिक्षित, संयोजक संजय सिंह, संगठन प्रभारी कुलदिप चौबे (टुन्ना चौबे) ने भी सरकार से आग्रह किया है ताकि इस सड़क के निर्माण पर जल्द से जल्द पहल हो जिससे लाखों की आबादी त्रस्त है।

Comments

Popular posts from this blog

2017 के आपदा मे छतिग्रस्त सड़कों कि हालात बद से बत्तर

लौरिया नरकटियागंज मार्ग 6 वें दिन भी ठप्प रहा