शिक्षकों ने निकाला आक्रोश मार्च

बेतिया / अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ 
बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर 18 जुलाई को विधानसभा के समक्ष धरना दे रहे शिक्षकों पर हुए लाठी चार्ज एवं गिरफ्तारी के विरोध में पश्चिम चंपारण इकाई के द्वारा शनिवार को प्रतिरोध मार्च सह संयोजक बिपिन प्रसाद के नेतृत्व में निकाला गया उन्होंने कहा कि  बिहार सरकार शिक्षा एवं शिक्षक विरोधी है । मार्च सागर पोखरा से होकर मुहर्रम चौक होते हुए समाहरणालय तक पहुँचा।  शिक्षक नेता संतोष यादव एव राजीव रंजन प्रभाकर ने कहा कि जब तक गूंगी बहरी सरकार अपने तानाशाही रवैये से पीछे नही हटती तब तक हमारा आंदोलन चलता रहेगा । शिक्षक नेता राहुल राज एवं शेख निजामुद्दीन ने कहा कि शिक्षक सरकार के गुलाम नही है हम अपनी मांगों को मनवाकर ही दम लेंगे । शिक्षक नेता राजेश कुमार राय एवं फिरोज आलम ने कहा कि गिरफ्तार शिक्षकों को जब तक रिहा नही किया जाता है तब तक आन्दोलन चलता रहेगा । मौके पर यदावलाल चौधरी ,मकेश्वर राम , औरंगजेब राजा , सोहनलाल , श्यामकांत गिरी , अविनाश कुमार , राहुल कुमार , रमेश साह , लक्ष्मण प्रसाद , राजू कुमार , मनीष कुमार राव , संतोष कुमार साह , म ० सलीम , आदि उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

2017 के आपदा मे छतिग्रस्त सड़कों कि हालात बद से बत्तर

लौरिया नरकटियागंज मार्ग 6 वें दिन भी ठप्प रहा