रतवल पंचायत की ग्राम कचहरी में आपसी सहमति से हुआ,मामलों का निपटारा
अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ
चौतरवा।बगहा-1प्रखंड के पंचायत राज चंदरपुर रतवल ग्राम कचहरी का संचालन सरपंच जगरनाथ यादव ने किया।जिसमें कुल 554 आवेदन पड़े थे।जिसमें 505 मामलों का निपटारा आपसी सहमति से किया गया।जिसमें 50,000 रुपया राजस्व वसूला गया। जैसे-दुर्गावती कुँअर -बनाम-भविखन- चंदरपुर, अमिका यादव-सरल यादव -रतवल,केश्वर भगत-सिंहासन यादव-चंदरपुर,नुरैसा खातून-फारूक मियां - सरपंच का मानना है कि छोटे-छोटे मामले थाने में पहुंचने से थाने का बोझ बढ़ रहा है। इसलिए ग्राम कचहरी स्तर से सभी मामलों का निष्पक्ष निष्पादन कर रहे हैं।मौके पर पंच रामायण यादव, काशी राम,दिनेश यादव,फूलकली साह, नीतू देवी,न्याय मित्र अतुल रंजन, सचिव शोभा देवी उपस्थित रहे।
अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ
चौतरवा।बगहा-1प्रखंड के पंचायत राज चंदरपुर रतवल ग्राम कचहरी का संचालन सरपंच जगरनाथ यादव ने किया।जिसमें कुल 554 आवेदन पड़े थे।जिसमें 505 मामलों का निपटारा आपसी सहमति से किया गया।जिसमें 50,000 रुपया राजस्व वसूला गया। जैसे-दुर्गावती कुँअर -बनाम-भविखन- चंदरपुर, अमिका यादव-सरल यादव -रतवल,केश्वर भगत-सिंहासन यादव-चंदरपुर,नुरैसा खातून-फारूक मियां - सरपंच का मानना है कि छोटे-छोटे मामले थाने में पहुंचने से थाने का बोझ बढ़ रहा है। इसलिए ग्राम कचहरी स्तर से सभी मामलों का निष्पक्ष निष्पादन कर रहे हैं।मौके पर पंच रामायण यादव, काशी राम,दिनेश यादव,फूलकली साह, नीतू देवी,न्याय मित्र अतुल रंजन, सचिव शोभा देवी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment