मतदाता सूची में नाम गायब हो जाने से  ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन 

चनपटिया :- चनपटिया प्रखंड के उत्तरी घोघा पैक्स के पैक्स अध्यक्ष द्वारा सैकड़ो लोगो का नाम पैक्स मतदाता सूची से हटा दिया गया है।इसे लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ बिरोध प्रदर्शन किया।प्रदर्शन कर रहे कुरैश मियां, जुमन मियां,विनय कुमार साह, रमन साह, सुखाडी साह, श्रीकृष्ण साह, मनोज साह, नकछेड साह, संतोष साह, मनमोहन लाल साह, दिनेश साह, उमाशंकर साह, राजू साह शिवनाथ महतो,छोटेलाल साह, बख्शीस आलम समेत सैकड़ो ग्रामीणों का कहना है कि हमलोगों का नाम 2014 के मतदाता सूची में था।उस समय हमलोगों ने मतदान किया।परंतु पैक्स अध्यक्ष महानंद सहनी द्वारा एक साजिस के तहत  2019 के मतदाता सूची में हमलोगों का नाम काटकर हटा दिया गया है। स्थानीय निवासी कमलेश साह ने बताया कि बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निवर्तमान उप सचिव शंकर झा ने सन 2008 में तत्कालीन जिलापदधिकारी को निर्देश भी दिया गया बावजूद 2019 तक अभी भी नाम नही जोड़ा गया है ,जिस कारण हमलोग चुनाव लड़ने व मतदान करने से बंचित रह जाएंगे।वही पूर्व पैक्स प्रत्याशी रमेश साह का नाम सह सदस्य के रूप में कर दिया गया है।जबकि  ओमप्रकाश साह का नाम काट दिया गया है ,उन्होंने ने बताया कि बर्तमान पैक्स अध्यक्ष महानंद सहनी दबंगई के कारण नाम मतदाता सूची से हटाया गया है ताकि ये लोग चुनाव नही लड़ सके।इतना ही नहीं उक्त पैक्स में नाम जोड़ने के लिए 205 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया है परंतु अध्यक्ष के द्वारा किसी का भी नाम नही जोड़ा गया है।वही प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी श्री विशाल आनंद ने बताया कि बताया की  मतदाता सूची में नाम कटने , नाम मे किसी प्रकार की गलती त्रुटी एवम किसी प्रकार की भी दावा आपत्ति के लिए 22 जुलाई से 1 अगस्त तक का समय सीमा निर्धारित किया गया है । सभी प्रकार के दावा आपत्तियो की जांच कर मतदाता सूची में सुधार करने के बाद अंतिम मतदाता सूची की प्रकाशन 3 अगस्त को होगा । स्थानीय लोगो ने यह भी बताया कि मतदान केंद्र भी गलत जगह में अवस्थित है जिसे बदलने की मांग है ।

Comments

Popular posts from this blog

2017 के आपदा मे छतिग्रस्त सड़कों कि हालात बद से बत्तर

लौरिया नरकटियागंज मार्ग 6 वें दिन भी ठप्प रहा