बामसेफ एवं ऑफशूट संगठन की बैठक

रिपोर्ट :- शेखर सोनी

बेतिया :- बामसेफ एवं ऑफशूट संगठन संत कबीर रोड, बानुछापर,बेतिया पश्चिमी चंपारण की बैनर तले जिला सम्मेलन का आयोजन मैनाटाड रोड  खैरटिया स्थित कुरान घर एकाडमी मे की गई।संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र हित मे होने वाले जन आंदोलन की तैयारी में भगीदारी की। मुख्य अतिथि एवं उद्घाटन कर्ता भा0 दुर्गा मंडल ने माल्यार्पण बाबा साहब के चित्र पर कर किया । मुख्य अतिथि भारत मुक्ति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश यादव जी EV.M को लोकतंत्र के हत्यारे के रूप में बताया। न्यायपालिका से लेकर कार्यपालिका तक देश के मूलनिवासियो के साथ भेद भाव कर उन्हें सत्ता से दूर रखने का षड्यंत्र किया जा रहा है। यह देश कभी सोने की चिड़िया आज विदेशी कर्ज  से दवा पड़ा है। शिक्षा और भुखमरी के द्र्ष्टि से यह दुनिया मे पिछड़े देशों की कतार में खड़ा है।
 व्यवस्था परिवर्तन हेतु अब एकमात्र रास्ता अब एकमात्र रास्ता जन आंदोलन ही बचा है । यह हमारा संवैधानिक अधिकार एवं दायित्व हैं । 26 जून से राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 वामन मैश्राय ने कश्मीर से प्रारंभ किया बेगूसराय से मा0 मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी  B.M.P.  ने 6 माह तक घर नही जाने का संकल्प लेकर सारे लोकसभा क्षेत्र में जाने का  एलान किया है कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप  माननीय अब्दुल हई अख्तर वरिष्ठ वकील, देवी लाल यादव कैलाश प्रसाद कैलाश यादव रामबचन यादव मंच संचालन  लल्लन यादव ने की अध्यक्षता का रहे मान्यवर विनय कश्यप पूर्व मिसाइल इंजीनियर ने भविष्य में सभी प्रखंडों में युवकों की घोषणा के साथ जिला संयोजक के रूप में माननीय लल्लन यादव तथा लालबाबू कौशल को सहसंयोजक के रूप में घोषणा की आगामी 24 अगस्त को प्रदेश सम्मेलन पटना में 500 की संख्या में भाग लिया जायेगा

Comments

Popular posts from this blog

2017 के आपदा मे छतिग्रस्त सड़कों कि हालात बद से बत्तर

लौरिया नरकटियागंज मार्ग 6 वें दिन भी ठप्प रहा