गौनहा बी डी ओ ने पदाधिकारी और मुखीया के साथ की बैठक
अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ
गौनहा प्रखंड सभागार में नएप्रखंड विकास पदाधिकारी हरी मोहन प्रसाद शनिवार को 11:00 बजे से प्रखंड के सभी मुखिया सभी पंचायत सचिव  सभी सहायक कार्यपालक आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार इंदिरा आवास सुपरवाइजर राकेश कुमार श्रीवास्तव शौचालय प्रखंड को-ऑर्डिनेटर  आसुतोष कुमार अरविंद कुमार जेएसएस बैठक को संबोधित करते हुए सबसे पहले प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी से परिचय करते हुए  मुखिया गण से पंचायत की समस्याओं से अवगत हुए साथही सभी पंचायत सेवकों से अपने कार्यों में तेजी लाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा इंदिरा आवास शौचालय संबंधी भुगतान नल जल योजना नली गली योजना  पेंशन योजना विस्तारपूर्वक प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपस्थित कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधियोसे जानकारियां ली सभी को दिशा निर्देश देते हुए कार्य की पारदर्शिता रखने की बात बताई इस बैठक में पंचायत सेवक साधु साह द्वारिका प्रसाद मधुसूदन माझी कृष्ण दत्त राम राम शकल राम चंद्रमणि शुक्ला आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार मुखिया रंजीत बहादुर राय सुनील गढ़वाल सुनील महतो अनवारूल हक राम बिहारी महतो  बलिराम यादव मुन्ना खां दिलीप दिसवा  मदन राम।सुरेशसाह बैठक में उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

2017 के आपदा मे छतिग्रस्त सड़कों कि हालात बद से बत्तर

लौरिया नरकटियागंज मार्ग 6 वें दिन भी ठप्प रहा