नगर पंचायत द्वारा कराई गई सबुनी पोखरा काँवर स्थल की सफाई
अश्वनी कुमार /ब्यूरो चीफ
रामनगर / नगर पंचायत ने पिछले सोमवार में कावरीयों की भीड़ देखकर नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद पति अरमान खान ने पूरा समय सबुनी पोखरा पर दिया। वे सफाई कर्मियों के साथ उपस्थित रहे साफ - सफाई का कार्य देख लोगों में खुशी देखने को मिली ।नगर पंचायत रामनगर के उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अरमान खाँ खुद अपने देख - रेख मे मंदिर परिसर की साफ करवाई। चम्पारण काँवर संघ के मंत्री रत्न गुप्ता , संगठन मंत्री राजेश यादव ,एवं संयोजक मुकेश कुमार ने नगर पंचायत एवं उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अरमान खाँ के द्वारा किये जा रहे कार्यों के लिए धन्यवाद दिया स्वच्छता आदि व्यवस्था में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नागेंद्र साह एवं क्षेत्र के पार्षद सुशील चौरसिया का पूर्ण सहयोग था।
अश्वनी कुमार /ब्यूरो चीफ
रामनगर / नगर पंचायत ने पिछले सोमवार में कावरीयों की भीड़ देखकर नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद पति अरमान खान ने पूरा समय सबुनी पोखरा पर दिया। वे सफाई कर्मियों के साथ उपस्थित रहे साफ - सफाई का कार्य देख लोगों में खुशी देखने को मिली ।नगर पंचायत रामनगर के उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अरमान खाँ खुद अपने देख - रेख मे मंदिर परिसर की साफ करवाई। चम्पारण काँवर संघ के मंत्री रत्न गुप्ता , संगठन मंत्री राजेश यादव ,एवं संयोजक मुकेश कुमार ने नगर पंचायत एवं उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अरमान खाँ के द्वारा किये जा रहे कार्यों के लिए धन्यवाद दिया स्वच्छता आदि व्यवस्था में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नागेंद्र साह एवं क्षेत्र के पार्षद सुशील चौरसिया का पूर्ण सहयोग था।
Comments
Post a Comment