नरकटियागंज: लोक कल्याण विकास मंच वेलफेयर ट्रस्ट ने उठाया तीन पंचायतो को जोड़ने वाले सड़क निर्माण की आवाज
अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ
आज लोक कल्याण विकास मंच वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष रवि उपाध्याय की अध्यक्षता और मंच के कानूनी सलाहकार अधिवक्ता दिपक मणी तिवारी के मार्गदर्शन में नरकटियागंज के धुमनगर पंचायत के वार्ड संख्या 06, 07 और 08 के रास्ते किचड़ से भरे और नाले में परिवर्तित हो गये है। ग्रामीणों की माने तो आज लगभग 15 वर्षो से इस रोड़ की यह दशा है जबकि नाले का निर्माण भी अभी तक नहीं हुआ है तो कुल मिलाकर सरकार के सात निश्चय योजना का लाभ इस पंचायत के लोगों तक नहीं पहुँचाया गया है। इस सड़क से तीन पंचायत प्रभावित होते है जो बनवरिया, धुमनगर और अजुवा पंचायत है। इस विषय पर लोक कल्याण विकास मंच वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष ने साफ़ तौर पर जनप्रतिनिधियों पर आक्रोश जाहिर किया है क्योंकि ग्रामीणो के मुताबिक नरकटियागंज विधायक से लेकर वाल्मिकिनगर सांसद तक गुहार लगाया जा चुका है लेकिन पहल नहीं हुआ और मामला जस का तस लटका हुआ है। ट्रस्ट को आमंत्रित करने वाले सेवानिव्रित श्यामसुंदर ओझा जी ने बताया स्कूली बच्चों को रोजाना पठन पाठन के लिये रास्ते चलना काफ़ी कष्टदायक है वही ट्रस्ट के संगठन प्रभारी कुलदिप चौबे (टुन्ना चौबे) और जिला उपाध्यक्ष मोकसिद आलम ने इस विषय पर गम्भीरता जताते हुए क्षॆत्रिय जनप्रतिनिधियो से गुहार लगाने की बात कही। मौके पर मौजूद सैकड़ों ग्रामीण और मंच के प्रखण्ड अध्यक्ष मेवा साह ने जोर शोर से आवाज उठाने की बात कही।
अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ
आज लोक कल्याण विकास मंच वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष रवि उपाध्याय की अध्यक्षता और मंच के कानूनी सलाहकार अधिवक्ता दिपक मणी तिवारी के मार्गदर्शन में नरकटियागंज के धुमनगर पंचायत के वार्ड संख्या 06, 07 और 08 के रास्ते किचड़ से भरे और नाले में परिवर्तित हो गये है। ग्रामीणों की माने तो आज लगभग 15 वर्षो से इस रोड़ की यह दशा है जबकि नाले का निर्माण भी अभी तक नहीं हुआ है तो कुल मिलाकर सरकार के सात निश्चय योजना का लाभ इस पंचायत के लोगों तक नहीं पहुँचाया गया है। इस सड़क से तीन पंचायत प्रभावित होते है जो बनवरिया, धुमनगर और अजुवा पंचायत है। इस विषय पर लोक कल्याण विकास मंच वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष ने साफ़ तौर पर जनप्रतिनिधियों पर आक्रोश जाहिर किया है क्योंकि ग्रामीणो के मुताबिक नरकटियागंज विधायक से लेकर वाल्मिकिनगर सांसद तक गुहार लगाया जा चुका है लेकिन पहल नहीं हुआ और मामला जस का तस लटका हुआ है। ट्रस्ट को आमंत्रित करने वाले सेवानिव्रित श्यामसुंदर ओझा जी ने बताया स्कूली बच्चों को रोजाना पठन पाठन के लिये रास्ते चलना काफ़ी कष्टदायक है वही ट्रस्ट के संगठन प्रभारी कुलदिप चौबे (टुन्ना चौबे) और जिला उपाध्यक्ष मोकसिद आलम ने इस विषय पर गम्भीरता जताते हुए क्षॆत्रिय जनप्रतिनिधियो से गुहार लगाने की बात कही। मौके पर मौजूद सैकड़ों ग्रामीण और मंच के प्रखण्ड अध्यक्ष मेवा साह ने जोर शोर से आवाज उठाने की बात कही।
Comments
Post a Comment