नप उपसभापति पर लगा अविश्वास के बाद हुई वोटिंग,विकास की हुई जीत
अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ
पश्चिम चंपारण जिला में विगत कुछ दिनों से नगर परिषद में राजनीतिक सरगर्मियां तेज रही नगर परिषद उपसभापति के विरुद्ध पिछले दिनों 30 पार्षदों ने लिखित आवेदन देकर अविश्वास प्रस्ताव लाया था ।जिस पर आज नगर परिषद के सभागार में चर्चा हुई एवं वोट कराया गया। वोटिंग के दौरान छव लोग अनुपस्थित रहे दो, लोगों ने सादा मत दिया। 19 लोगों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में व 12 लोग विपक्ष में मतदान किया। इस प्रकार नप उप सभापति की कुर्सी एक मत के अंतर से बच गई। उक्त आशय पुष्टि नगर परिषद सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने किया। इस जीत के बावत नगर परिषद उपसभापति कयूम अंसारी ने कहा कि यह जीत नगर परिषद में हो रहे विकास कार्यों की जीत है व नगर परिषद सभापति गरिमा देवी सिकारिया की दबदबा का प्रतिफल है ।अगर नगर परिषद उप सभापति की कुर्सी नहीं बचती तो नप सभापति की कुर्सी पर भी खतरा के बादल मंडराने लगता ।इसलिए यह जीत नगर परिषद सभापति के बेहतर कार्यों का परिणाम है।
अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ
पश्चिम चंपारण जिला में विगत कुछ दिनों से नगर परिषद में राजनीतिक सरगर्मियां तेज रही नगर परिषद उपसभापति के विरुद्ध पिछले दिनों 30 पार्षदों ने लिखित आवेदन देकर अविश्वास प्रस्ताव लाया था ।जिस पर आज नगर परिषद के सभागार में चर्चा हुई एवं वोट कराया गया। वोटिंग के दौरान छव लोग अनुपस्थित रहे दो, लोगों ने सादा मत दिया। 19 लोगों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में व 12 लोग विपक्ष में मतदान किया। इस प्रकार नप उप सभापति की कुर्सी एक मत के अंतर से बच गई। उक्त आशय पुष्टि नगर परिषद सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने किया। इस जीत के बावत नगर परिषद उपसभापति कयूम अंसारी ने कहा कि यह जीत नगर परिषद में हो रहे विकास कार्यों की जीत है व नगर परिषद सभापति गरिमा देवी सिकारिया की दबदबा का प्रतिफल है ।अगर नगर परिषद उप सभापति की कुर्सी नहीं बचती तो नप सभापति की कुर्सी पर भी खतरा के बादल मंडराने लगता ।इसलिए यह जीत नगर परिषद सभापति के बेहतर कार्यों का परिणाम है।
Comments
Post a Comment