वन विभाग एवं wwf-india ने संयुक्त रूप से मनाया ग्लोबल टाइगर डे
स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा निकाला गया प्रभात फेरी।
अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ
बाल्मीकि ब्याज आरक्षण एवं डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में आज वन विभाग के ऑडिटोरियम हॉल में संयुक्त रूप से विश्व व्याघ्र दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में वन विभाग एवं wwf-india के द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा विश्व बाघ दिवस के बैनर तले एक प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने हाथों में बैनर लिए हुए ऑडिटोरियम हॉल से गोल चौक होते हुए रेंज ऑफिस कार्यालय पहुंची और वहां से पुनः छात्र-छात्राओं की यह टोली ऑडिटोरियम हॉल में पहुंची जहां वन विभाग wwf-india सहित एसएसबी के अधिकारी बाल्मीकि नगर थाना के अधिकारी एवं पुलिस बल सहित सारे वन कर्मी उपस्थित थे।
बताते चलें कि इस कार्यक्रम का मुख्य आयोजक wwf-india रहा जिसका सहयोग बाल्मीकि ब्याज आरक्ष के अधिकारी एवं वन कर्मी रहे। wwf-india के वरीय परियोजना पदाधिकारी सैकत सूत्रधर ने बताया कि 29 जुलाई को पूरे विश्वभर में व्याघ्र दिवस मनाया जा रहा है जिसके लिए डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया और वन विभाग संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम में सम्मिलित हो रहे हैं। wwf-india के कार्यक्रम पदाधिकारी देविका माथुर ने बताया कि यह कार्यक्रम वन्यजीवों की रक्षा एवं जंगल में उपस्थित ब्याघ्रो की सुरक्षा करने के लिए समाज एवं विश्व को एक संदेश के रूप में दिया जा रहा है साथ ही इसमें विशेष कर स्कूली छात्र-छात्राओं को इसके बारे में जानकारियां दी जा रही है कि किस प्रकार जंगल में उपस्थित व्याघ्र हमारे लिए लाभदायक हैं उनसे हमें क्या-क्या फायदे हैं इन सब की जानकारी स्कूली छात्र-छात्राओं को दिया जा रहा है।
छात्र-छात्राओं ने किया फेस पेंटिंग:- इस दौरान wwf-india और वाल्मीकि व्याघ्र आरक्ष के द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं को इस कार्यक्रम के अंतर्गत फेस पेंटिंग करने की ट्रेनिंग दी गई जिसके तहत छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे के फेस पर वन्यजीवों की तस्वीर बनाकर खुश दिख रहे थे। इस दौरान लड़कियों ने भी एक दूसरे के फेस पर बाघ भालू लियो बर्ड चिता जैसे जानवरों के चित्र अपने अपने फेस पर बनवाकर खुशमिजाज देख रहे थे बच्चों के अंदर एक अलग प्रकार की माहौल देखने को मिल रहा था। इस कार्यक्रम की देखरेख बबलू डब्लू एफ इंडिया के कार्यक्रम पदाधिकारी देविका माथुर अपने अस्तर से कर रही थी। उन्होंने बताया कि विश्व व्याघ्र दिवस के अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं को निबंध लेखन ड्रॉइंग फेस पेंटिंग एवं संगीत का कार्यक्रम कराया जा रहा है जिससे बच्चों के अंदर वन्य जीवो के प्रति बचाव का माहौल उत्पन्न होगा।
इस दौरान डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया के तरफ से बच्चों को वन्य जीवो के प्रति एक स्लोगन भी सिखाया गया जिसका मुख्य अंश था" बाघों का हो सम्मान जहां, खुश रहे इंसान वहां" । इस बाबत जानकारी देते हुए बाल्मीकि नगर रेंज पदाधिकारी महेश प्रसाद ने बताया कि आज का दिन वन्यजीवों के जीवन के लिए विशेष महत्व प्रदान करने वाला है क्योंकि वन्यजीवों की रक्षा करना जरूरी है इसका संदेश पूरे विश्व में जाएगा और इससे हमारे वन्यजीवों के ऊपर सहानुभूति का माहौल पूरे देश में उत्पन्न न होगा।
इस कार्यक्रम का शुरुआत जिला अन्य पदाधिकारी गौरव ओझा एवं बाल्मीकि नगर के वन्य क्षेत्र पदाधिकारी महेश प्रसाद सहित गोनौली के वन क्षेत्र पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह बाल्मीकि नगर के वनपाल सत्येंद्र कुमार सिंहा विजय कुमार पाठक एसएसबी 21 वी वाहिनी के इंस्पेक्टर कालिदास बाल्मीकि नगर थाना के थाना अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह सहित डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया के कार्यक्रम पदाधिकारी देविका माथुर वरीय परियोजना पदाधिकारी सैकत सूत्रधर मुख्य रूप से उपस्थित थे वही बाल्मीकि नगर जीवन ज्योति स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक आशीष कुमार द्विवेदी अपने छात्र छात्राओं के साथ इस कार्यक्रम में आए हुए थे।
बताते चलें कि डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया के कार्यक्रम पदाधिकारी एवं वरीय परियोजना पदाधिकारी देविका माथुर एवं सतत सूत्रधर और वाल्मीकि व्याघ्र आरक्षण के पदाधिकारियों के द्वारा छात्र-छात्राओं को उनके कलाकृति प्रदर्शनी के बाद विशेष रूप से उपहार देकर सम्मानित किया गया जिसमें सभी छात्र छात्राओं को उनकी कौशल के आधार पर पारितोषिक वितरण किया गया जिसे पाकर सभी छात्र-छात्राएं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।

Comments

Popular posts from this blog

2017 के आपदा मे छतिग्रस्त सड़कों कि हालात बद से बत्तर

लौरिया नरकटियागंज मार्ग 6 वें दिन भी ठप्प रहा