युवा चोकीदार की मौत
अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ
चनपटिया थाना में कार्यरत युवा चौकीदार शेख नेशार 30 वर्ष की शुक्रवार की रात्रि मौत हो गई ।नेशार की मौत से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है ।उसकी नौकरी अनुकंपा पर हुई थी ।उसके पिता शेख तेजू के जगह पर और दादा भी चौकीदार थे। बताया जाता है कि शुक्रवार को वह चनपटिया थाना में ही अपनी ड्यूटी पूरा किया था। शाम को वह कुमारबाग चौक स्थित अपने घर चला गया ।रात्रि में उसे पेट और माथा में तेज दर्द होने लगा ।चिकित्सा के लिए उसे बेतिया अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया ।गोरखपुर ले जाने के क्रम में उसने दम तोड़ दिया ।शेख नेशार ने अपने पीछे मां, शिक्षिका पत्नी,तथा 4 वर्ष के एक पुत्र को छोड़ गया है साथ ही दो छोटे भाई भी बे सहारा हो गया।मौके पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा संजय सिंह विजय कुमार पांडे महेश प्रसाद उमा शंकर राम निरंजन कुमार मारकंडे सिंह दयानंद सिंह शंभू राम संतोष यादव संतोष यादव आदि बहुत सारे ग्रामीण जनता मौजूद रहे
अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ
चनपटिया थाना में कार्यरत युवा चौकीदार शेख नेशार 30 वर्ष की शुक्रवार की रात्रि मौत हो गई ।नेशार की मौत से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है ।उसकी नौकरी अनुकंपा पर हुई थी ।उसके पिता शेख तेजू के जगह पर और दादा भी चौकीदार थे। बताया जाता है कि शुक्रवार को वह चनपटिया थाना में ही अपनी ड्यूटी पूरा किया था। शाम को वह कुमारबाग चौक स्थित अपने घर चला गया ।रात्रि में उसे पेट और माथा में तेज दर्द होने लगा ।चिकित्सा के लिए उसे बेतिया अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया ।गोरखपुर ले जाने के क्रम में उसने दम तोड़ दिया ।शेख नेशार ने अपने पीछे मां, शिक्षिका पत्नी,तथा 4 वर्ष के एक पुत्र को छोड़ गया है साथ ही दो छोटे भाई भी बे सहारा हो गया।मौके पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा संजय सिंह विजय कुमार पांडे महेश प्रसाद उमा शंकर राम निरंजन कुमार मारकंडे सिंह दयानंद सिंह शंभू राम संतोष यादव संतोष यादव आदि बहुत सारे ग्रामीण जनता मौजूद रहे
Comments
Post a Comment