ट्रेन के जनरल बोगी से एक बैग में रखी शराब को जीआरपी पुलिस ने किया जप्त
अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ
उपनिरीक्षक एल पी साव, सहायक उपनिरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ,आरक्षी रामायण महतो, आरक्षी रवि केश कुमार नरकटियागंज रेलवे स्टेशन गश्त के दौरान प्लेटफार्म संख्या दो पर समय करीब-08.52 बजे गाड़ी संख्या 12558 के आगमन पर इंजन के तरफ से दूसरा जनरल बोगी ईसी 03523 में एक बैग नुमा झोला संदिग्ध अवस्था में देखा गया जिसको समक्ष गवाहान चेक करने पर उसमें 16 बोतल ऑफिसर चॉइस व्हिस्की प्रत्येक 375 ml जिसका प्रति बोतल मूल्य 145 अंकित है को पूछताछ करने पर किसी ने अपना झोला होना स्वीकार नहीं किया जिसे मौके पर कार्यवाही करते हुए जप्त कर पोस्ट पर लाया गया है । उक्त सभी जप्त 16 बोतल ऑफिसर चॉइस व्हिस्की को अग्रिम कानूनी कार्यवाही वास्ते फर्द जप्ती सूची के साथ जीआरपी नरकटियागंज को सुपुर्द किया जा रहा है।
अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ
उपनिरीक्षक एल पी साव, सहायक उपनिरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ,आरक्षी रामायण महतो, आरक्षी रवि केश कुमार नरकटियागंज रेलवे स्टेशन गश्त के दौरान प्लेटफार्म संख्या दो पर समय करीब-08.52 बजे गाड़ी संख्या 12558 के आगमन पर इंजन के तरफ से दूसरा जनरल बोगी ईसी 03523 में एक बैग नुमा झोला संदिग्ध अवस्था में देखा गया जिसको समक्ष गवाहान चेक करने पर उसमें 16 बोतल ऑफिसर चॉइस व्हिस्की प्रत्येक 375 ml जिसका प्रति बोतल मूल्य 145 अंकित है को पूछताछ करने पर किसी ने अपना झोला होना स्वीकार नहीं किया जिसे मौके पर कार्यवाही करते हुए जप्त कर पोस्ट पर लाया गया है । उक्त सभी जप्त 16 बोतल ऑफिसर चॉइस व्हिस्की को अग्रिम कानूनी कार्यवाही वास्ते फर्द जप्ती सूची के साथ जीआरपी नरकटियागंज को सुपुर्द किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment