जेल से छूटे शिक्षक का हुआ स्वागत


बेतिया ।
समान काम समान वेतन सहित अपनी अन्य मांगों के लिए गर्दनीबाग पटना में विधानसभा के समक्ष धरना दे रहे शिक्षकों पर हुए लाठी चार्ज के दौरान पश्चिम चंपारण के सिकटा प्रखण्ड के शिक्षक अब्दुल हसीब की गिरफ्तारी की गई थी जिनको शनिवार को सिविल कोर्ट पटना के द्वारा बेल पर छोड़ दिया गया । उनके बेतिया पहुँचते ही शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति पश्चिम चंपारण के द्वारा  गर्मजोशी के साथ अभिनन्दन किया गया। अब्दुल हसीब ने कहा कि यह सरकार जेल में डालकर हमे और हमारी मांगो को दबाना चाहती है जिसे बिहार के शिक्षक कभी पूरा नही होने देंगे । जब तक हमारी मांगे पुरी नही की जाती तब तक पूरे बिहार में हमारा चरणबद्ध आंदोलन चलता रहेगा । मौके पर संजय पटेल , राजीव रंजन प्रभाकर , मनकेश्वर राम , राहुल राज , राजेश कुमार राय , यादवलाल चौधरी , सुनील तिवारी , अविनाश कुमार , शैलेन्द्र कुमार , राजन कुमार , महेंद्र सोनी , प्रवीण कुमार , ओमप्रकाश गुप्ता , सुनील सिंह , म ० मोजीब , जावेद इकबाल , अबरार अहमद , खलिकुरजमा , म ० रकीब , अकील अहमद सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

2017 के आपदा मे छतिग्रस्त सड़कों कि हालात बद से बत्तर

लौरिया नरकटियागंज मार्ग 6 वें दिन भी ठप्प रहा