सड़क निर्माण न होने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ
योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के सिसवा  भूमियार पंचायत के बल्डीहा गांव  के गदियानी टोला से बल्डीहा समुदायिक भवन किचड़नुमा सड़क पर ग्रामीणों ने रविवार को प्रदर्शन करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए। ग्रामीण,रामवृक्ष महतो,भागवत तिवारी ने बताया कि पीसीसी तो दूर सड़क पर ईट की सोलिंग भी नहीं हुई है।इससे बारिश के दिनों में सैकड़ों लोगों को आगमन लगभग ठप हो गया।हीरालाल चौधरी,संजय यादव,दिनेश यादव,बृजभूषण पासवान ग्रामीणों ने बताया कि कीचड़ के कारण इस सड़क पर वाहन का परिचालन ठप हो गया। बाइक व साइकिल भी वहां से नहीं निकल पा रहा है।लोग किसी तरह की कीचड़ हेलकर आ जा रहे हैं।जनप्रतिनिधि सिर्फ वोट लेने आते हैं।उस समय वे आश्वासन देते हैं,लेकिन बाद में दिखाई भी नहीं देते हैं।उन लोगों ने सड़क को लेकर मुखिया विधायक व सांसद को आवेदन देकर निर्माण की गुहार लगाई थी। लेकिन आज तक सड़क नहीं बनी।ग्रामीण भोज यादव,शंकर महतो,ने बताया कि सड़क में एक फीट से भी ज्यादा कीचड़ है। कीचड़ के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।स्कूल जाने के दौरान में कीचड़ में गिर जा रहे हैं ।इससे उनका कपड़ा खराब हो जा रहा है।उन्होंने बताया कि मुखिया अन्य वार्डो को निर्माण के लिए फंड देते हैं।लेकिन इस वार्ड के प्रति उनका रवैया उदासीन है। यही कारण है।कि अब तक सड़क नहीं बनी।प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण मंगल यादव,हरिहर यादव,मनोज पासवान,सुरेंद्र यादव बालिस्टर यादव,रामवृक्ष महतो,भागवत तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

2017 के आपदा मे छतिग्रस्त सड़कों कि हालात बद से बत्तर

लौरिया नरकटियागंज मार्ग 6 वें दिन भी ठप्प रहा