प्रखंड क्षेत्र मे आई बाढ़, से हुए क्षति का मोयना करने पहुचे वाल्मीकिनगर लोक सभा के सांसद
अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ
प्रखंड क्षेत्र के विशुनपुरा तालाब के समीप जदयु कार्यकर्ताओ की एक बैठक सांसद बैद्यनाथ प्रसाद कुशवाहा की उपस्थिति मे सम्पन्न की गई। बैठक मे उपस्थित कार्यकर्ताओ ने बाढ से हुयी क्षति से सांसद श्री महतो को अवगत कराया। वही विशुनपुरवा के ग्रामीण प्रमोद यादव ने नहर मे पानी नहीं आने की बात बताई ।बैठक की अध्यक्षता कर रहे जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया कुशवाहा ने खनुआ नाला के एप्रोच पथ पर हुये कटाव से गोनौली पंचायत के लोगों की पिडा से भी अवगत कराया। जिला सचिव (जदयू) हिमांशु कुमार ने बाढ से हुयी फसल क्षति की विस्तृत जानकारी दी ।राजकुमार प्रसाद ने चीनी मिल के टेमा से फसलो को हुये नुकसान के बारे में बताया। मौके पर सांसद के साथ शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा, शम्भु गुप्ता, भगत पटेल, शिवजी प्रसाद, पप्पु प्रसाद, राजा मुखीया, फुलबानो बेगम, नन्दलाल राम, भोलाजी, सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्ता व ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।
अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ
प्रखंड क्षेत्र के विशुनपुरा तालाब के समीप जदयु कार्यकर्ताओ की एक बैठक सांसद बैद्यनाथ प्रसाद कुशवाहा की उपस्थिति मे सम्पन्न की गई। बैठक मे उपस्थित कार्यकर्ताओ ने बाढ से हुयी क्षति से सांसद श्री महतो को अवगत कराया। वही विशुनपुरवा के ग्रामीण प्रमोद यादव ने नहर मे पानी नहीं आने की बात बताई ।बैठक की अध्यक्षता कर रहे जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया कुशवाहा ने खनुआ नाला के एप्रोच पथ पर हुये कटाव से गोनौली पंचायत के लोगों की पिडा से भी अवगत कराया। जिला सचिव (जदयू) हिमांशु कुमार ने बाढ से हुयी फसल क्षति की विस्तृत जानकारी दी ।राजकुमार प्रसाद ने चीनी मिल के टेमा से फसलो को हुये नुकसान के बारे में बताया। मौके पर सांसद के साथ शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा, शम्भु गुप्ता, भगत पटेल, शिवजी प्रसाद, पप्पु प्रसाद, राजा मुखीया, फुलबानो बेगम, नन्दलाल राम, भोलाजी, सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्ता व ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment