कुदरा थानाध्यक्ष चार बोतल शराब के साथ गिरफ्तार मुख्य संपादक/आर सिटी न्यूज़ कैमूर : कैमूर जिले के कुदरा थाने में पदस्थापित दारोगा बीते रात्रि चार बोतल शराब के साथ कर लिया गया । बता दें कि बिहार में 1अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद भी कैमूर पुलिस के जवानों एवं पदाधिकारियों द्वारा लुकाछिपी के खेल के बीच लगातार शराब सेवन एवं बिक्री में संलिप्तता का मामला येन-केन प्रकारेण प्रकाश में आते रहा है । ऐसे में सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब कानून का रखवाला ही शराब का दीवाना हो तो बिहार में शराबबंदी पर लगाम लगाना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामूमकीन भी होगा । बताते है कि शुक्रवार को कुदरा थाना के दरोगा बाबू ओमप्रकाश सिंह 4 बोतल शराब के साथ उस समय गिरफ्तार कर लिए गए जब यूपी से शराब लेकर अपने पदस्थापित जगह कुदरा थाना जा रहे थे । उल्लेखनीय है कि कुदरा थाना में पदस्थापित दरोगा की हरकत यह पहली दफा नहीं है बल्कि इसके एक साल पहले भी इसी थाने में पदस्थापित दारोगा नागेंद्र पासवान को शराब के नशे में गिरफ्तार कर जेल भेजा ...
Posts
Showing posts from August, 2019
- Get link
- X
- Other Apps
आर्म्स तस्करी मामले में हथियार समेत दो तस्कर समेत एक गिरफ्तार तीन देशी कट्टा सहित 4 जिन्दा कारतूस बरामद अश्वनी कुमार सिंह, बेतिया, प० चम्पारण बेतिया जिले के पश्चिम चम्पारण के नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत गौनाहा प्रखण्ड के मटियरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगुराहा एसएसबी की त्वरित कार्यवाई से मिली सफलता, आर्म्स सप्लाई की सूचना मिलते ही, के आरोप में बृहस्पतिवार शाम करीब 5:30 बजे मेहनौल कला चौक से करीब 100 मीटर पूरब दिशा में ब्रह्म स्थान के पास दो देशी कट्टा के साथ रंगे हाथों मंगुराहा एसएसबी एक्सपोर्ट टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया गया हैं। वहीँ गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मेह्नौल कला निवासी आफताब आलम, पिता निसार अहमद एवं हारून साईं पिता अनवारुल साईं मरहूम के रूप में हुई है. प्राप्त सूचना अनुसार इन दोनों आरोपियों से विशेष पूछताछ के बाद स्थानीय थाना के सहयोग से दोनों अपराधियों को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरकटियागंज को सौंप दिया गया हैं। सूत्रों के मुताबिक कई दिनों से इस तस्करी की डील चल रहा था, जो एक्सपोर्ट टीम के द्वारा इन तस्करों के नजर म...
- Get link
- X
- Other Apps
प्रोजेक्टर के माध्यम से बीएलओ के कार्यों को दिखा गया व समझाया प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित विवाह भवन में नरकटियागंज की सभी बीएलओ की बैठक एसडीएम नरकटियागंज की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।बैठक में प्रोजेक्टर के माध्यम से बीएलओ के कार्यों को दिखा गया व समझाया गया ।बैठक में ऐप से मतदाता सूची में नाम जोड़ने के बारे में विस्तार से बताया गया । बीएलओ को विशेष रूप से मतदाता सूची में सुधार, नया नाम जोड़ने, पलायन,मृतक, यादि के संदर्भ में जानकारी दी गई ।एसडीएम ने बताया कि अब फार्म के के स्थान पर ऐप का प्रयोग किया जाएगा और नाम जोड़ने व हटाने हेतु आवेदन नहीं देना होगा। वही 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष की उम्र पूरा करने वाले का नाम भी जोड़ा जाएगा ।बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी नरकटियागंज ने भी सभी बीएलओ को विशेष संक्षिप्त पुनिरक्षण से संबंधित जानकारी विस्तारपूर्वक दिए । अब बीएलओ मतदाता के घर-घर जाकर उसका सत्यापन व मतदाता सूची में त्रुटि का सुधार करेंगे। समस्या का निराकरण भी शीघ्रता शीघ्र किया जाए इस पर बल दिया गया ।मतदाता सूची में शतप्रतिशत सुधार हो इसके ल...
- Get link
- X
- Other Apps
समाजसेवी डी आनंद हमारे आदर्श : दिनेश मुखिया पेशे से शिक्षक व समाजसेवी दिनेश मुखिया से उनके द्वारा लगाए गए पौधों में पौधों की सेवा करते समय मुलाकात हो गई। पौधों की हरियाली देखकर मन बरबस पौधों में खिंचा चला गया। लगभग एक हजार पौधों की हरियाली देखते ही बन रही थी। इस संबंध में पर्यावरण प्रेमी श्री मुखिया से यह पुछने पर की इसकी प्रेरणा कहाँ से मिली तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इसकी प्रेरणा हमें जिले के वरिष्ठ समाजसेवी श्री डी आनंद तथा वरिष्ठ पर्यावरण प्रेमी श्री गजेंद्र यादव से मिली। जैसे ही डी आनंद का नाम आया मैंने सीधे आनंद जी के बारे में कुछ प्रश्न कर दिया। श्री मुखिया जो साधारण व्यक्तित्व के धनी हैं , दूब पर बैठ गए और बताने लगे कि वाल्मीकिनगर को फिल्मी हब का रूप दिलवाने में आनंद जी का महत्वपूर्ण योगदान है। जब भोजपुरी मृतप्राय हो गई थी तब कई फिल्मों व धारावाहिकों का निर्माण श्री आनंद ने इस पावन धरती से कराया। तत्पश्चात भोजपुरी को ज़ान मिली। श्री आनंद द्वारा संचालित कार्यक्रम...
- Get link
- X
- Other Apps
अतिक्रमित जमीन छोड़ कर हो रहे नाला निर्माण को सभापति ने रोका अश्वनी सिंह/ ब्यूरो चीफ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 16 में इलम राम चौक पर मुख्य मंत्री सात निश्चय नाली गली पक्कीकरण योजना के तहत हो रहे आरसीसी नाला निर्माण पर सभापति गरिमा सिकारिया ने रोक लगा दिया। ईओ मनोज कुमार पवन व जेई सुजय सुमन के साथ पहुँच कर निर्माण कार्य की जांच की। इलम राम चौक से इंदिरा चौक रोड के बीच साकेत कुमार के घर से राजेन्द्र प्रसाद का घर होकर प्रभुनाथ जी के घर तक 2.08 लाख से संवेदक देवेंद्र साहू द्वारा बनाये जा रहे आरसीसी नाले का निर्माण की जांच में सभापति से कतिपय लोगों द्वारा शिकायत की गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को बचाने के लिये अतिक्रमित जमीन छोड़ का नाला निर्माण आनन फानन में किया जा रहा है। लोगों ने यह भी बताया कि नाला बन जाने से दबंगों का नाले की जमीन पर किया गया कब्जा बरकरार रह जाएंगा। चार दिन पूर्व नप के अमीन मो. मोजज्मिल द्वारा पैमाइश कर अतिक्रमण जमीन चिन्हीत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं कर के आधे दर्जन से अधिक अतिक्रमणकारी अब भी नाले व रोड की जमीन पर कब्जा ज...
- Get link
- X
- Other Apps
चोरी से मछली मारने के मामले मे पांच पर एफआईआर । अश्वनी सिंह/ ब्यूरो चीफ नौतन ।। थाना क्षेत्र के गहिरी मन गोडा मे गुरूवार की रात्री चोरी से मछली मारने के आरोप मे पांच लोगो को नामजद अभियुक्त बनाया गया है । इस बावत सर्वजीत सहनी ने पुलिस को आवेदन मे बताया कि जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा गहीरी मन गोडा जलखर का पट्टा उनके नाम आवंटित किया है ।जिसमे गुरूवार की रात्री दस बजे गहीरी गमरिया के बीरेंद्र महतो, सुरेश महतो, नंदकिशोर महतो, दीपक राम, समेत पांच लोग ने चोरी एक राय होकर बरछी लाठी लेकर मछली मार रहे थे । रखवारो द्वारा मछली मारने से मना करने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे । उनके शोर मचाने पर जाल बरछी तथा कुछ मछली छोड नब्बे किलो मछली नाव पर रख भाग गये । थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला ने बताया कि पुलिस आवेदन के आलोक मे कांड अंकित करते हुए कार्रवाई मे जुट गयी है ।
- Get link
- X
- Other Apps
लगुनाहा कंस वध के शुभ अवसर पर मेला का आयोजन चौतरवा।बगहा /प्रखंड के लगुनाहा चौतरवा पंचायत के लगूनाहा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर श्री श्री 1008 श्री खाकी बाबा मंदिर परिसर में गुरुवार को कंस वध के शुभं अवसर पर विशाल मेला का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कंस की विशालकाय प्रतिमा बनाई गई थी। जिसे देखने के लिए दूर दराज से आए लोगों की भीड़ जमा हो गई। वही दुराचारी कंस की वध करने के लिए हाथी पर सवार भगवान श्री कृष्ण के अनरूप तथा बलराम के तीर के प्रहार से घमंडी कंस का वध किया गया। वही हांथी नें भी कंस के शरीर पर पैर से कुचल-कुचल कर मार डाला।वही दर्शकों नें जय श्री कृष्ण के नारा लगाए। भगवान श्री कृष्ण के नारों से पूरा मेला परिसर गुंजायमान रहा। मेला के अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष सुनील प्रसाद ने बताया कि यह आयोजन 40 वर्षों से होते आ रहा है तथा आगे भी होते रहेगा। उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों तथा असत्य पर सत्य का विजय का संदेश फैलाने का प्रयास किया जाता...
- Get link
- X
- Other Apps
एसडीएम ने सभी बीएलओ को वोटर सत्यापन कार्यक्रम के तहत दिया प्रशिक्षण। बगहा एक प्रखण्ड के सभागार भवन में गुरुवार को वोटर सत्यापन कार्यक्रम के तहत सभी बीएलओ के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।जिसका अध्यक्षता बगहा एसडीएम विजय प्रकाश मीणा ने किया।आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित बीएलओ को संबोधित करते हुए एसडीएम ने ई.वी.पी. कार्यक्रम से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि निर्वाचक को कोई परेशानी न हो इसके लिए कॉमन सर्विस सेंटर खोला जाएगा ।जिसके माध्यम से निर्वाचक अपने समस्या का समाधान करा सकेंगें।एसडीएम ने ईवीपी यानी वोटर सत्यापन कार्यक्रम के तहत सभी बीएलओ को ससमय कार्य सम्पादित करने का निर्देश दिया।साथ ही मोबाइल ऐप के माध्यम से वोटर स्वयं अपना नाम या अपने परिवार के अन्य सदस्यों का नाम जोड़ने, हटाने या एक जगह संग्रहित कर सके इसका भी विधिवत जानकारी बीएलओ को आईटी सहायक अरविंद कुमार ने दिया। एसडीएम ने बताया कि हर हालत में मतदाता सूची पूरी तरह से त्रुटिरहित हो इसका ख्याल रखना होगा। मौके पर बीडीओ शशिभूषण सुमन, बीएलओ राकेश जयसवाल ,विनोद ...
- Get link
- X
- Other Apps
डाक विभाग के आला अधिकारी ने किया चनायन बाँध पोस्ट ऑफिस का जाँच, आरोपित ने आरोप लगाया था की डाक बाबू की नौकरी फर्जी डिग्री पर हुई थी। मझौलिया संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के चनायन बाँध में पंचायत स्थित अरनाहवा गांव में पोस्ट ऑफिस का किया जाँच।जाँच दल में पोस्ट मास्टर जनरल बिहार परिमंडल परी क्षेत्र अशोक कुमार एवं इनके टीम के साथ डाक बाबू बब्लू कुमार की नौकरी हुई कागजो में खास कर इनके मैट्रिक के सर्टिफिकेट की गहन रूप से जाँच की गई ।तथा पोस्ट ऑफिस के अन्य कागजातों का भी अवलोकन किया गया। पंचायत के किसी ने डाक विभाग में आरोप लगाया था कि नियुक्ति के समय 6 या 7 वा रैंक पर थे तो किस परीस्थिति में फर्जी डिग्री पर नौकरी दी गई।तथा इनके ऊपर पैसा गबन का भी आरोप लगाया था । इस संदर्भ में आला अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इनकी सर्टिफिकेट की जाँच विभाग करेगी ।इस बाबत डाक बाबू ने बताया कि मेरे ऊपर लगाये गए सभी आरोप बदले के भावना से एवं राजनीतिक से प्रेरित है मैं केवल मैट्रिक पास हूँ। एम ए पास नही हूं। मैट्रिक के आधार पर नौकरी ह...
- Get link
- X
- Other Apps
शांतिपूर्वक संपन्न हुआ पंचायत अध्यक्षों का चुनाव जेडीयू प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जदयू की सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है ।प्रखंड के कई पंचायतों में पंचायत अध्यक्षों का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया गया ।भंगहा पंचायत में उपेंद्र सिंह, इनरवा में रामबली महतो, डमरापुर में गोविंद सिंह ,चौहट्टा में बृजेश यादव ,बरवा में विजय पटेल को पंचायत अध्यक्ष बनाया गया है। मौके पर गोविंद महतो,लालू मियां, राजेश प्रसाद पटेल, गणेश साह, राजदेव यादव, कन्हैया यादव, बसंत प्रसाद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी सत्येंद्र यादव ने बताया कि पंचायतों में अध्यक्ष के साथ साथ दो डेलीगेट का भी चुनाव किया गया। उन्होंने बताया कि जदयू के संगठन को और मजबूत करने के लिए सांगठनिक चुनाव कराए जा रहे हैं। 4 सितंबर को प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव संपन्न किया जाएगा।
- Get link
- X
- Other Apps
सर्पदंश से एक 8 वर्षीय बच्चा का मौत। प्राथमिक उपचार की जगह कराई गई झाड़-फूंक जिसके कारण बच्चे का हुआ मृत्यु। गौनाहा / प्रखंड अंतर्गत बेलसंडी गांव के रोहित राम के 8 वर्षीय पुत्र किशन कुमार को सर्पदंश से हुआ मौत। परिजनों ने बताया कि शाम करीब 4: 00 बजे बच्चों के साथ खेलने के क्रम में करैत सांप काट लिया । बच्चों के द्वारा शोर मचाने पर परिजन वहां पहुंचे जिससे उपचार हेतु सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के बजाय झाड़-फूंक करवाते रहे। कई घंटों घुमाने के बाद जब स्थिति खराब हो गई तब पीएचसी रामनगर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि बच्चो की उम्र कम होने के कारण सांप का जहर बच्चे के शरीर में बहुत जल्द फैल जाता है ऐसी स्थिति में चाहिए कि तुरंत उसे उपचार के लिए सरकारी स्वास्थ्य केंद्र का सहायता लेना चाहिए लेकिन गांव देहात में प्राथमिक उपचार के जगह लोग झाड़-फूंक में अधिक विश्वास रखते हैं जिसके कारण अधिकांश सर्प डांस के प्रभावित लोगों की मृत्यु हो जाती है । परिजनों द्वारा बच्चे की दाह संस्कार की तैयारी की जा रही है वहीं ...
- Get link
- X
- Other Apps
अभिभावकों और छात्रों की शिकायत पर बीईओ ने किया विद्यालय का जांच। छात्रों ने लगाया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुर्दाबाद के नारे। गौनाहा /प्रखंड अंतर्गत सिठी पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पचकहर में छात्रवृत्ति और पोशाक नए सत्र में पुस्तक की राशि नहीं मिलने के कारण छात्र एवं अभिभावकों द्वारा शिक्षा विभाग को दी गई लिखित शिकायत जिसका जांच करने 28 अगस्त को विद्यालय पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गगनदेव राम एवं बीआरपी सदन मिश्र । जब बच्चों ने अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा किए गए व्यापक पैमाने पर छात्रवृत्ति पोशाक और पुस्तक की राशि गबन एवं मध्याहन भोजन में अनियमितताओं को बताना चाहा लेकिन जांच में आए पदाधिकारियों ने किसी का एक भी नहीं सुनी। उल्टा इन पदाधिकारियों द्वारा एक ओर जहां बच्चों को डांट फटकार लगाई गई। वहीं दूसरी ओर छात्रों को धमकीया भी दी गई। वहीं जांच मैं आए पदाधिकारियों ने किसी भी अभिभावक से मिलना मुनासिब नहीं समझा ना ही इस संदर्भ में किसी भी अभिभावक या विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों से कोई पुछ-ताछ की। बीआरप...
- Get link
- X
- Other Apps
फर्जी प्रमाण पत्र पर 2006 से कार्यरत प्रखंड के दो शिक्षकों को हटाया गया गौनाहा : फर्जी प्रमाण पत्र पर 2006 से कार्यरत प्रखंड के दो शिक्षकों की नौकरी चली गई है। इस आशय की पुष्टि करते हुए बीईओ गगन देव राम ने बताया कि बेलसंडी पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कि टिकुल टोला बेलसंडी में प्रधान शिक्षक नुरुल होदा का प्रमाण पत्र जाली होने के कारण उन्हें हटा दिया गया है। ऐसे ही राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय थरूवा टोला पिपरा में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत चंद्रभूषण सहाय प्रमाण पत्र जाली पाया गया है।चंद्रभूषण सहाय भी 2006 से उक्त विद्यालय में कार्यरत जिनका प्रमाण पत्र जाँच के दौरान फर्जी पाया गया है।विदित हो कि चन्द्रभूषण सहाय उक्त विद्यालय में पहले प्रधान शिक्षक के पद पर कार्यरत थे, लेकिन वर्तमान में नियमित शिक्षक के आ जाने के कारण वे सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रहे दो शिक्षको की नौकरी चले जाने से शेष फर्जी शिक्षकों में हड़कम्प मचा हुआ है। प्रखण्ड व जिला के नई जिला माफियाओ के कारण अभी भी फर्जी प्रमाण पत्र पर प्रखण्ड के सैकड़ो ...
- Get link
- X
- Other Apps
एचपिसीएल चीनी मिल के जीएम अनिल बने। बड़ी बेआबरू होकर एचपीसीएल की इकाई एचबीएल चीनीमिल के महाप्रबंधक प्रशांत कुमार सिंह फैक्ट्री छोड़कर रुखसत हुए। उन्हें चीनीमिल के सीईओ राजकिशोर बारीक ने जीएम पद से टर्मिनेट कर दिया। उनके बड़बोलेपन और गन्ना किसानों से दबंगई तरीके से बात करने और मिल में अराजकता फैलाने की वजह से 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर मिल से हटा दिया है। इतना ही नहीं जब वे अपने सामानों के साथ मिल से घर जाने के लिए निकले तो उनके सामानों की भी जांच कराई। इसका कारण यह था कि उनपर यह भी आरोप लगा था कि वे फैक्ट्री का कुर्सी भी कई दफा अपने घर लेते गए हैं और चीनी का बोरा भी लेकर जाते थे। साथही मिलप्रबंधन ने फक्ट्री में बाहरी समान देने वाले को भी मेल कर दिया है कि श्री सिंह का अब लौरिया चीनीमिल से कोई लेना देना नहीं है, उन्हें टर्मिनेट कर दिया गया है। कोई उनसे संपर्क नहीं करे। इधर निवर्तमान जीएम के जाने से मिलकर्मियों ने भी जमकर खुशी मनाई है, जो लौरिया में सभी जगहों पर चर्चाओं का विषय बना हुआ है। इधर सीईओ के रूप में फैक्ट्री में कार्यरत डीजीएम अनिल कुमार सिंह को नया चीनी मिल का महाप्रबंधक नियु...
- Get link
- X
- Other Apps
गांव की बेहतरीन के लिए सरकार संकल्पित सांसद ने कहा शहरों के साथ-साथ गांव की बेहतरी के लिए सरकार कृत संकल्पित है। गांव में विकास योजनाएं जिस तरह से चल रही है अब वह दिन दूर नहीं जब गांव लुक भी शहर की तरह दिखाई देगा। ये बातें बाल्मीकिनगर सांसद बैद्यनाथ महतो ने इनरवा पंचायत के खामियां में नल जल एवं आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन करने के बाद कहा। उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर गली -मोहल्ला ,गांव- गांव विकास करा रही है। अब वह पुरानी बातें हो गई जब बिहार को दूसरी नजर से देखा जाता था। सात निश्चय योजना कार्यक्रम से गांव की दशा और दिशा बदल रही है। हर घर नल का जल, बिजली, शौचालय, सड़क आदि के क्षेत्रों में लगातार काम किए जा रहे हैं ।उन्होंने कहा कि अब लोगों को अपना प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा ।हरेक पंचायत में जगह चिन्हित कर आरटीपीएस काउंटर खोल दिया गया है। जहां कार्यपालक सहायक लोगों से आवेदन प्राप्त करेंगे और उन्हें घर बैठे ही प्रमाण पत्र दिया जायेगा। मौके पर मौजूद लोगों ने भी अपनी कई समस्याओं को रखा। जिस ...
- Get link
- X
- Other Apps
हर महीने 25 तारीख तक करेंगे शिक्षक अनुपस्थित का विवरण जमा केआरपी बीआरसी भवन रमपुरवा मैनाटांड़ में शिक्षा सेवको की समीक्षात्मक बैठक की गई ।बैठक की अध्यक्षता केआरपी कुमारी सिमा ने किया।श्रीमती कुमारी सिमा ने शिक्षा सेवको को निर्देश देते हुए बताया की विद्यालय व केंद्रों का संचालन में किसी तरह का कोताही बर्दास्त नही की जाएगी।अपने ड्यूटी से लापरवाह शिक्षा सेवक शिक्षक के ऊपर करवाई होना तय है।साथ ही अगस्त माह का अनुपस्थिति विवरणी जमा किया गया तथा पूर्व में किए गए क्षितिज बच्चों के सर्वे प्रपत्र जिन्होंने जमा नही किया था वैसे शिक्षा सेवकों सर्वे प्रपत्र जमा किया गया।साथ ही उन्होंने बताया कि सभी शिक्षा सेवक महिने के हर 25 तारीख तक अनुपस्थिति विवरणी हर हाल मे जमा करे।इसमे कोताही करने वाले शिक्षा सेवक को किसी भी सूरत मे बक्सा नही जाएगा। मौके पर नजीर अहमद, मोहम्मद अरमान, अफसार हुसैन,अलिएमाम,अफजल अंसारी,सुनील राउत,लक्ष्मण राम, हाफी बैठा,अफजल अंसारी,मुश्लिम गद्दी, मोहम्मद अंजुम प्रवेज, सरफराज आलम, अफरोज आलम,अकबर बैठा, हाफि बैठा, सुरेन्द्र बैठा, नेजामुद्...
- Get link
- X
- Other Apps
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गुरवलिया पंचायत के भरवा टोला गांव में कुश्ती सह मेला का आयोजन। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गुरवलिया पंचायत के भरवा टोला गांव में कुश्ती सह मेला का आयोजन।40 सालों से यहां जन्माष्टमी के अवसर पर होता है कुश्ती का आयोजन। दूर-दूर से इस कुश्ती में भाग लेने आते हैं पहलवान।यहां पुरुष एवं महिला पहलवान भी कुश्ती में लेते हैं भाग। बनारस से पवन पहलवान एवं रामाशंकर पहलवान, हरियाणा से बालाजी पहलवान, बगहा से मनशरीफ पहलवान एवं गोरखपुर से मंगल पहलवान आदि ने कुश्ती में भाग लिया।लेडीज पहलवानों में बक्सर बिहार से आई शिवांगी पहलवान और लखनऊ से आई अंजली पहलवान के बीच जोरदार टक्कर हुई जिसमें शिवांगी पहलवान विजयी घोषित हुई और उसे इनाम स्वरूप ₹4000 दिया गया। इस कुश्ती सह मेला के अध्यक्ष लालबाबू प्रसाद,सचिव जलीस मियां,सदस्य ओम प्रकाश कुमार,चंद्र भूषण कुमार,अरुण कुमार,विनोद प्रसाद, सद्दाम अंसारी,सतन प्रसाद वही गुरवलिया पंचायत के वार्ड सदस्य हकीक मियां एवं मनोज शर्मा आदि उपस्थित रहे।
- Get link
- X
- Other Apps
स्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ के बैनर तले कर्मचारियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर की बैठक बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के द्वारा राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के अधीक्षक प्रकोष्ठ के समक्ष चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ के बैनर तले कर्मचारियों ने विभिन्न समस्याओं एवं अपनी मांगों को लेकर सुबह 8:00 बजे से एक आवश्यक बैठक हुई, जिसमें विभिन्न समस्याओं जैसे 6 माह का बकाया वेतन,बैंक द्वारा नोटिस,ममता कर्मचारियों को महाविद्यालय में समायोजन करने के,ममता कर्मचारियों को प्रसव कक्ष के अलावा,कहीं और ड्यूटी नहीं करने के संबंध में ज्ञापन अधीक्षक को सौंपा गया। अपने ज्ञापन पत्र में कर्मचारी संघ इन सारी मांगों को अभिलंब पूरा करने का मांग किया।यदि इसकी पूर्ति नहीं होती है तो कर्मचारी बाध्य होकर आंदोलन कार्य को मजबूर हो जाएगी एवं धरना प्रदर्शन के साथ साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल करने के लिए कर्मचारी संघ बाध्य हो जाएंगे।इस बैठक में संघ के अध्यक्ष शिवपूजन पटेल,सचिव पूरन पासवान,संयोजक मनोज शर्मा,प्रकाश पटेल,मंगल प्रसाद, रुदल महतो,महावीर महतो, सुरेश कुमार, ...
- Get link
- X
- Other Apps
किशोरी को मारकर सोने का चेन छीनने का मामला हुआ उजागर, प्राथमिकी दर्ज। शहरी क्षेत्र के मनुआपुल ओपी के पास अवस्थित राय ध्रुवा गांव में घर से दुकान पर जा रही एक किशोरी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, इतना ही नहीं उसके गले से सोने की चेन भी छीन ली गई ,इस मामले में लड़की के भाई नितेश कुमार ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है ,पुलिस को दिए आवेदन में नीतीश ने कहा है कि उसकी बहन अंतिमा घर से दुकान जा रही थी तभी उसी समय ही रास्ते में नूर हसन मियां ,ताहीर- मियां ,अजीज मियां ,नौसाद मियां, ने पूर्व के झगड़े व जमीनी विवाद को लेकर गाली- गलौज करने लगे ,मना करने पर उन लोगों ने किशोरी पर हाथ चलाना शुरु कर दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई ,इस संबंध में थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों की तलाशी शुरू कर दी है।
- Get link
- X
- Other Apps
आरोपी चोर को जमकर पिटाई से हालत बिगड़ी ,अस्पताल में भर्ती। शहाबुददीन अहमद रिपोर्टर बेतिया । स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के राज देवड़ी इलाके में शाम चोरी की एक घटना के आरोपी युवक को लोगों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी ,जिससे वह युवक बुरी तरह घायल हो गया ,युवक की पहचान स्थानीय पुरानी गुदरी का रहने वाला दिल बाबू मियां ,आयु 22 वर्ष बताया गया है ,सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने उसे थाना लेकर आ गई ,रात में हाजत में बंद युवक दिल बाबू की स्थिति बिगड़ गई तो उसे नगर थाना प्रशासन ने अस्पताल में भर्ती कराया । नगर थाना अध्यक्ष ,शशि भूषण ठाकुर ने संवाददाता को बताया कि दिल बाबू की स्थिति खराब होने पर उसे सरकारी मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया ह,पिटाई करने वालों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस इसकी जांच में लग गई है। वस्तुस्थिति की जानकारी मिलते ही पुलिस अपराधियों को पकड़ने में सहायता होगी।
- Get link
- X
- Other Apps
रैक पॉइंट हटाने एवं सड़क निर्माण नहीं कराने के विरोध में सांसद का पुतला दहन। शहाबुददीन अहमद रिपोर्टर बेतिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के संत कबीर रोड का निर्माण एवं पॉइंट हटाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने स्थानीय सांसद माननीय संजय जायसवाल का पुतला दहन किया गया, इस दहन कार्यक्रम में राष्ट्रीय छात्र शक्ति के परदेस संयोजक राकेश पटेल ने किया ,उन्होंने संवाददाता को बताया कि सांसद को लगभग 1 साल पहले 2 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया था लेकिन आज तक समस्या का निदान उनके द्वारा नहीं किया जा सका, जिसके कारण छात्र शक्ति ने इनका पुतला दहन करने का कार्यक्रम तैयार किया था।
- Get link
- X
- Other Apps
टाउन क्लब नरकटियागंज चम्पारण खेल सम्मान समारोह आयोजित करेगा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर----- राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर टाउन क्लब द्वारा खेलकूद सह सम्मान समारोह आयोजन किया जाएगा जिसकी जानकारी टाउन क्लब के सचिव सुनील वर्मा ने दी । सुनील वर्मा ने बताया कि आज का दिन खेल जगत के लिए ऐतिहासिक दिन है जो हाँकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है। जिन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रौशन किया था । खेल जीवन का एक अभित्र अंग है जिससे शारीरिक , मानसिक , बौद्विक क्षमता का विकास होता है और शरीर स्वस्थ एवं स्फूर्ति रहता है। मौके पर प्राचार्य ड़ॉ. विनोद वर्मा , अध्यक्ष वर्मा प्रसाद , मुख्य संरक्षक सतीश चंद्र दूबे , पूर्व सांसद , संरक्षक भोट चतुर्वेदी , अखिलेश राज , छोटेलाल प्रसाद , गुलरेज अख्तर , अवध किशोर सिन्हा , अवधेश तिवारी , मुन्ना त्यागी , कैलाश यादव एवं सदस्य भोला शर्मा , रामाशंकर प्रसाद के साथ खिलाड़ियों की मौजूदगी रही ।
- Get link
- X
- Other Apps
नरकटियागंज मे शिक्षकों की भारी मात्रा मे रिक्त पदों और बहाली संतोषजनक नही होने बी.आर.ए.बी.यू , मुजफ्फरपुर के कुलपति के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त और प्रदर्शन किया गया रिपोर्ट-अश्वनी सिंह /ब्यूरो चीफ अतुल कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया कि बी.आर.ए.बिहार विश्वविद्यालय , मुजफ्फरपुर के द्वारा टी.पी.वर्मा.काँलेज के प्रति सौतेला व्यवहार किया जा रहा है । ग्रामीण सुदूर थरूहट बहुल क्षेत्र अनुमंडल का एकमात्र डिग्री काँलेज जहाँ छात्रों का नामांकन होता है। लेकिन कितने ही विभागों में शिक्षकों के नही रहने से विभाग शून्य है लेकिन नामांकन भी होता है परीक्षा भी होती है और रिजल्ट भी घोषित होता है। वर्ग संचालन नही होता है। एक तरफ जहाँ सरकार उच्च शिक्षा की बाते कर रही है वही दूसरी ओर शिक्षको की बहाली नही होने से छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है । अतुल कुमार ने बताया कि विदित हो कि टी.पी.वर्मा.काँलेज , नरकटियागंज मे भौतिकी , जंतु विज्ञान , वनस्पति विज्ञान , हिन्दी , मनोविज्ञान , भूगोल , राजनीति शास्त्र आदि के विभ...
- Get link
- X
- Other Apps
आदर्श पंचायत के रूप मे उभर रहा प्रखंड का जमुनिया पंचायत मुखिया ने बताया राशि के अभाव मे गली नली योजना प्रभावित नौतन ।। प्रखंड का जमुनिया पंचायत विकास की दिशा मे आदर्श् पंचायत के रूप मे उभर रहा है । शुद्ध पेयजल ,आवास और स्वच्छ पंचायत बनाने मे मुखिया बसंत साह का सराहनीय योगदान रहा है। मुखिया पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने की दिशा में जुटे है। मुखिया ने बताया कि पंचायत के ग्यारह वार्डो मे जल नल योजना के तहत कार्य को पूरा कर लिया गया है । बाकी के तीन वार्डो मे कार्य प्रगति पर है। बहुत जल्द कार्य को पुरा कर लिया जाएगा। उन्होने बताया कि राशि के अभाव मे गली नली का कार्य अवरुध्द है । और तीन वर्षो मे पंचायत को पंचम योजना के तहत विकास की राशि सिर्फ एक बार मिली है। शिकायत पर रिमाइंडर के लिए बीडीओ के द्वारा जिला को पत्र भेजा गया है । लेकिन आज तक पंचायत को राशि नही भेजी गयी है। पुरे पंचायत मे मानक के अनुरूप कार्य किया गया है मुखिया ने आदर्श पंचायत बनाने के भावना से विकास राशि भेजने के लिए जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है ।।
- Get link
- X
- Other Apps
राणी सती दादी का पूजा अर्चना के साथ निकाला गया भब्य कलश यात्रा अश्वनी सिंह/ब्यूरो चीफ रामनगर नगर के ख्यातिलब्ध राज शिव मन्दिर से मारवाड़ी समाज की महिलाओं व पुरूषों द्वारा कलश यात्रा निकाला गया , जो राणी सती दादी मन्दिर में जाकर समाप्त हुआ । प्राचीन काल से मारवाड़ी समुदाय के लोग पूरे देश मे अपनी आराध्या देवी राणी सती दादी की पूजा अर्चना कलश यात्रा प्रति वर्ष भाद्र आमावशष्या को मनाते हैं । रात्रि में ज्योति- जागरण के बाद महा प्रसाद वितरण के साथ पूजा की समाप्ति की जाती है । कलश यात्रा में पुरुषोत्तम झुनझुनवाला, भुनेश्वर अग्रवाल, राजेश तुलस्यान,पंकज चौधरी, दीपक टिबड़ेवाल, निर्मल सिंधानिया, आशा प्रियंका, नीतू, माधुरी , राधे श्रॉफ, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सदाकान्त शुक्ला समेत सैकड़ो की संख्या में मारवाड़ी समुदाय के महिला पुरुष उपस्थित थे ।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष सह निरीक्षक अभिनन्दन कुमार सिंह, ए एस आई चितरंजन प्रसाद, सुनील कुमार, आशा कुमारी, डी एन सिंह पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे ।
- Get link
- X
- Other Apps
वन कर्मियों के छापेमारी में समाजसेवी डी आनंद के घर पकड़ी गई तस्करी की लकड़ी औजार सहित अर्ध निर्मित पलंग एवं एक अदद गुल्ली जप्त। अश्वनी सिंह/ब्यूरो चीफ बाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के जटाशंकर परिसर ई टाइप कॉलोनी एवं वन कक्ष संख्या टी 2मे छापेमारी कर वन कर्मियों ने समाजसेवी एवं जल संसाधन विभाग में कार्यरत कर्मचारी आनंद उर्फ दयानंद के घर तस्करी का लकड़ी बरामद किया गया है । बताते चलें कि अपने आपको समाज सेवी कहने वाले डी आनंद उर्फ दयानंद के घर कई दिनों से जंगल की कीमती लकड़ी को काटकर भंडारण किया गया था और फर्नीचर बनाने का काम उनके घर चल रहा था। इस बाबत जानकारी देते हुए वनपाल प्रभाकर कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दयानंद जो जल संसाधन विभाग में चित्रक के पद पर कार्यरत हैं वह जंगल के कीमती लकड़ियों को कटवा कर अपने घर फर्नीचर बनवा रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर वनपाल विजय कुमार पाठक के साथ वन कर्मियों की एक टीम गुरुवार की सुबह दीया नंद के घर पर छापेमारी की जिसमें उनके घर से अर्ध निर्मित पलंग की लकड़ी एक अदद सतसाल की गुल्ली समिति बढ़ई का औजार बरामद किया ग...
- Get link
- X
- Other Apps
नशीली दवाइयों का शिकार नेपाली युवक को पुलिस ने अस्पताल में किया भर्ती। संजय कुमार पांडे /संवाददाता /बाल्मीकि नगर बाल्मीकि नगर पुल चौक पर स्थिति एक पुराने शौचालय में नशीली दवाइयों का शिकार एक नेपाली युवक बेहोशी के हालत में पड़ा हुआ था जिसे बाल्मीकि नगर थाना ने बेहोशी के हालत में उठाकर स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां पर नर्सिंग होम के डॉक्टर डॉ राजू प्रसाद ने नेपाली युवक का इलाज किया। बताते चलें कि बाल्मीकि नगर क्षेत्र के बहुत सारे गांव के नौजवान लड़के नेपाली युवकों के साथ मिलकर बिना रजिस्ट्रेशन वाले दवा की दुकानों से नशीली दवाइयां जैसे नशे का इंजेक्शन फैंसी ड्रिल स्कॉसमॉस टैबलेट स्मैक जैसे खतरनाक दवाइयों का सेवन कर अपने जीवन को बर्बाद कर रहे हैं। बाल्मीकि नगर में कुछ दवा दुकानों में नशीली दवाइयों का बिक्री धड़ल्ले से हो रही है जिसके ऊपर विभाग कि कोई भी कर जवाई अभी तक नहीं की गई है। दवा दुकान वाले दुकानदार नशीली दवाइयां एवं गैरकानूनी रूप से बेची जाने वाली नशीले पदार्थ को बेचकर करोड़पति बनने के होड़ में लगे हुए हैं जिस पर केमिस्ट विभाग का कोई भ...
- Get link
- X
- Other Apps
कैमूर पुलिस ने छापेमारी कर 7.36 लाख रुपये के जाली नोट बरामद की संपादक आर सिटी न्यूज़ 16 हजार का मनोरंजन बैंक लिखा हुआ मिला। #1 लाख 20 हजार एक सौ रुपये के असली नोट भी बरामद किए गए। #पुलिस को आने से पहले अपराधी मौका से भागने मे सफल रहे। #पुलिस कप्तान दिलनवाज अहमद ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी दी। कैमूर जिला अंतर्गत चांद थाना क्षेत्र के खरौली गांव में बुधवार की सुबह छापेमारी कर 7.36 लाख रुपये के जाली नोट बरामद करने में सफलता मिली है. इसमें 7.20 लाख का जाली नोट व 16 हजार का मनोरंजन बैंक लिखा हुआ नोट है.इसके अलावा मौके से चांदी का पुराना 104 सिक्का, एक लाख 20 हजार एक सौ रुपये के असली नोट भी बरामद किए गए. हालांकि पुलिस के आने की भनक मिलते ही अपराधी भाग निकले. मामले में दो लोगों को आरोपित बनाया गया है. उनमें चांद थाना क्षेत्र के खरौली गांव के पिटू गिरी व तहसीर धोबी के नाम शामिल हैं. यह जानकारी कैमूर पुलिस कप्तान दिलनवाज अहमद ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के कोतवाली था...
- Get link
- X
- Other Apps
बेतिया चौतरवा बारिश से बर्बाद हुईं खेती हरी सब्जियों की फसलें, दोगुनी तक बढ़ी कीमतें चौतरवा।बिहार एवं देशभर में हो रही लगातार बारिश ने हरी सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच गया हैं। पिछले लगभग 15 दिनों से क्षेत्र एवं जिले मे रुक-रुक कर लगातार हो रही बारिश के कारण बाहर से आनी वाली सब्जियों की आवक बाधित हो रही है। घर मे रसोई का बजट बिगड़ रहा है। रतवल पतिलार एवं चौतरवा के सब्जी व्यवसाई रघुभर साह, योगेंद्र साह ने बताया कि बरसात के कारण बाजार में सब्जी की मांग के अनुरूप उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। जैसे टमाटर और प्याज के दाम काफी बढ़ गए हैं। वही मौसम की मार से बाढ़ जैसे हालात में हजारो टन प्याज सड़ गए हैं , ट्रांसपोर्ट की बाधक के कारण पिछले दिनों महाराष्ट्र और इंदौर मे अब लगातार बारिश से परेशानी और बढ़ी है। इंदौर, महाराष्ट्र और नैनीताल से आने वाला टमाटर, सोया मेथी और हरी सब्जियां की आवक घट गई है जिससे सब्जियों के भाव बढ़ने लगे हैं।
- Get link
- X
- Other Apps
बेतिया रामनगर पानी टंकी निर्माण कर रहे मजदूर हुए बेहोश रामनगर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज भावल के धनरपा गांव के माजिद खां के पुत्र के यहां पानी की टंकी निर्माण कर रहे मजदूर अचानक टंकी में ऑक्सीजन कमी हो जाने के कारण खतरे में आ गए। चार मजदूर टंकी में ही बेहोश हो गए मजदूरों के बाहर न निकलने पर दूसरे मजदूर के शोरगुल पर गांव वालों ने सभी बेहोश मजदूरों को बाहर निकाल कर ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेंजवाया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रभूषण ने प्राथमिक उपचार किया और बताया कि तीन की हालत खतरे से बाहर है एक मजदूर खतरे में है जिसकी उपचार चल रही है। मजदूर श्रीकांत साहनी, नजाबुल मियां उम्र 25 वर्ष, लालबाबू साह उम्र 45 वर्ष , नजरुल मियां उम्र 22 वर्ष है।
- Get link
- X
- Other Apps
बेतिया बाल्मीकि नगर मानसून गश्ती के दौरान वन कर्मियों को मिला मृत हिरण। संजय कुमार पांडे संवाद सूत्र बाल्मीकि नगर। बाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के ग़नौली रेंज में सोमवार की शाम वन चेक नाका सेक्टर 21 में गश्ती के दौरान वन कर्मियों को एक मृत हिरण मिला जिससे पूरे वन विभाग में हड़कंप मच गया। मृत हिरण चेक नाका सेक्टर 21 के जंगल में था, जिसे देखकर यह प्रतीत होता है कि यह हिरण किसी तेंदुए का शिकार है। गश्ती के दौरान वन कर्मियों के साथ साथ ग़नौली वन क्षेत्र के रेंजर अवधेश कुमार सिंह के साथ-साथ वनपाल सत्येंद्र कुमार सिन्हा भी थे। इस बाबत पूछे जाने पर वन क्षेत्र पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि यह मृत हिरण तेंदुए का शिकार है क्योंकि इसके शरीर पर तेंदुए के द्वारा किए गए घातक हमले का निशान प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि आए दिन वन क्षेत्र में रहने वाले जानवरों के ऊपर कुछ खूंखार जानवर आक्रमण कर अपना पेट भर रहे हैं उनके रखरखाव के लिए विभाग के द्वारा कुछ अलग काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र में रहने वाले जीव जंतु खासकर हिरण बाघ एवं तेंदुए का शिकार बन रहे है...
- Get link
- X
- Other Apps
कहीं शोभायात्रा तो कहीं मटकी फोड़, कृष्ण जन्माष्टमी के छठे दिन हुए कई आयोजन अश्वनी सिंह/ ब्यूरो चीफ मैनाटांड़ प्रखंड अंतर्गत भंगहा पंचायत के धूमाटाड़ गांव में श्री कृष्णा जन्माष्टमी पर डोल रख कर अपने आराध्य भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना की गई। इसमें श्रद्धालुओं ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। यह पर्व प्रखण्ड के सभी गांवों में मनाया गया। धूमाटांड़ गांव में डोल रखकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाज की ओर से गांव में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा शिव मंदिर से शुरू हुई।समारोह में नाशिक के ढोल के साथ निकाली गई। महिलाएं ढोल व बैंड की थाप पर नाचते गाते चल रही थी। शोभायात्रा में सुसज्जित जीप में भगवान कृष्ण की झांकी सजाई गई थी। श्री कृष्णा पूजा नवयुवक संघ ने डोल रख कार्यक्रम आयोजित किया। इस आयोजन मे अध्यक्ष अरुण सिंह ने बताया कि मंगलवार को डोल को पूरे गांव में भ्रमण करने के बाद पचरौता नदी में विसर्जन किया गया तथा इसके उपलक्ष में हर साल की भांति इस साल भी आज मेला लगता है । मौके पर मुकेश पटेल,गुड्डू कुमार, सोनू कुमार,रैफूल ,...
- Get link
- X
- Other Apps
*हॉस्पिटल गेट से मित्रा चौक होते हुए कोतवाली चौक तक रोड की दर्जनों अतिक्रमित सीढियां ध्वस्त* अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ नगर के हॉस्पिटल गेट से मित्रा चौक होते हुए कोतवाली चौक तक रोड के दोनों तरफ की दर्जनों मकान व दुकानों की रोड व नाले के ऊपर बनीं सीढ़ियों को अभियान चला कर ध्वस्त कर दिया गया। नगर परिषद द्वारा जारी कार्रवाई के निरीक्षक में पहुंचीं नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि इस रोड में दर्जनभर से अधिक डॉक्टरों का निजी क्लिनिक व मेडिकल जांच घर होने के कारण सैकड़ों लोग रोज आते जाते हैं। सड़क व नालियों के अतिक्रमण से इस क्षेत्र की सड़क पर आना जाना मुश्किल हो रहा था। बैरिया प्रखंड के दर्जनों गांवों के लोगों का इस रोड में बेतहाशा अतिक्रमण से आवागमन में समस्या और आये दिन के जाम से लोग परेशान हो रहे थे। जिसको लेकर रविवार को बड़ी कार्रवाई की गई है। स्थानीय पार्षद दीपेश सिंह ने कहा कि नप की कार्रवाई व सभापति की पहल का स्वागत होना चाहिये। महीनों पूर्व से की जा रही उनकी मांग आज पूरी हो रही है। इधर नप प्रशासन की अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई में भेदभाव का आरोप लगने पर सभापति श...
- Get link
- X
- Other Apps
छात्रवृत्ति पोशाक और किताब की राशि नहीं मिलने पर बच्चों ने किया हंगामा। अश्वनी सिंह/ ब्यूरो चीफ गौनाहा प्रखंड के सिठी पंचायत में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय पचकहर जहाँ के प्रधानाध्यापक के पद पर हरिशंकर महतो कार्यरत है।इस विद्यालय में विगत तीन वर्षों से छात्रवृत्ति,पोशाक और नए सत्र में बच्चों के लिए पुस्तक की राशि हस्तांतरित नहीं की गई है। जिसको लेकर के छात्रों ने जमकर विद्यालय में हंगामा किया साथ ही साथ गौनाहा बीइओ को मुर्दाबाद की नारा लगाया। इस विद्यालय के सचिव किसी भी तरह के राशि के हस्तांतरण में चेक पर साइन नहीं की हैं और सभी राशि की निकासी हो गयी है।जो स्वयं प्रधानाध्यापक बैंक के कर्मियों से सांठगांठ करके पूरी धनराशि को निकाल लेते हैं इस प्रकार व्यापक अनियमितता नजर आ रही है।जबकि वार्ड सदस्य राम नारायण महतो का कहना है कि प्रधानाध्यापक हरिशंकर महतो विद्यालय में हमेशा मनमानी करते हैं और बच्चों का पिछले तीन सालों से छात्रवृत्ति पोशाक और पुस्तक की राशि हजम कर लीया है। पुस्तक के अभाव में बच्चों के पठन-पाठन प्रभावित होती है कोई भी बच्चा ड्रेस पहनकर स्कूल नहीं आता है।अभिभावकों...
- Get link
- X
- Other Apps
शौच करने गई लड़की का नहर में डूबने से हुई मौत ,शव बरामद गौनाहा,संवाददाता:-गौनाहा /सहोदरा थाना क्षेत्र के बजड़ा गांव मे शौच करने गई लड़की का नहर में डूबने से मौत हो गई हैं मिली जानकारी के अनुसार बजडा निवासी बालेश्वर राम के 10 वर्षीय पुत्री गुड्डी कुमारी रविवार को शाम के 6:00 बजे शौच करने दोन कैनाल नहर के समीप गई थी अचानक पैर फिसलने से नहर में गिर गई । परिजनों के बहुत प्रयास के बाद सोमवार को 10:00 बजे दिन मे मृतक का शव मिला जिसे परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है ।
- Get link
- X
- Other Apps
आम्रपाली होटल होते हुए राजकीय कन्या मध्य विद्यालय तक का अतिक्रमण हटा सभापति द्वारा सोवा बाबू चौक से आम्रपाली होटल होते हुए राजकीय कन्या मध्य विद्यालय तक का अतिक्रमण हटवाकर नाला निर्माण की योजनाओं का शुरुवात कराया गया। साथ ही सभापति द्वारा बताया गया कि इन सड़कों पर आज तक नाला का निर्माण नहीं होने से सोवा बाबू चौक रोड पर काफी जल जमाव हो जाता था, इसी को देखते हुए 12.54 लाख रुपये से नाला निर्माण एवं 24.82 लाख रुपये से नगर भवन से सोवा बाबू चौक होते हुए संत कबीर चौक तक सड़क के दोनों तरफ पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य कराया जा रहा है। साथ ही सभापति द्वारा यह भी बताया गया कि शहर के उन सड़को जिनपर आज तक नाला नही है, उनपर नाले का निर्माण कराना मेरी प्राथमिकता है।
- Get link
- X
- Other Apps
15 वर्षिये सोहैल हत्या मे 5 पर एफआईआर दर्ज अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ साठी क्षेत्र के लौरिया प्रखंड अंतर्गत धमौरा पंचायत के वृंदावन निवासी शेख मोगा के पत्नी शमिम आरा बेगम के शिकायत पर पड़ोस केही पांच वयक्तियों पर एफआईआर दर्ज कराया गया है एफआईआर मे पड़ोसी सनाउल्लाह खलिकुररहमान दिलशाद आलम सफाउररहमान व नौशाद आलम को आरोपित किया गया है मृतक सोहैल के मां ने बताया है कि मेरा मृतक पुत्र सोहैल गांव के पूर्व जानिब आने दोस्त को बुलाने कि बात कहकर चलदिया कुछ समय बित जाने के बाद मेरा मृतक पुत्र सोहैल घर वापस नहीं लौटा तो मुझे चिंता होने लगि और मै अपने छोटे बच्चे साहेब को उसकी तलाश केलिए भेदिया उतने मे एमजेके हस्पिटल बेतिया मे एलाज करवाने गए परिवार वालों ने फोन कर बताया कि सोहैल को हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है देखते देखते मृतक सोहैल कि खबर आग के मवाफिक ग्रामीणों मे फैल गया फिर मेरे बेटे केशव को ग्रामीणों द्वारा घर पर पहुंचा दिया गया पुलिस घटना स्थाल पर पहुंच कर बारिकी से जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया शव पोस्टमार्टम से आने के बाद मां शम...
- Get link
- X
- Other Apps
चौकिदार के ब्यान पर हत्या मामले मे केस दर्ज । ---- हत्यारोपियो की तलाश मे पुलिस जुटी । --- मृतका के पिता ने बताया प्राकृतिक मौत । अश्वनी सिंह/ ब्यूरो चीफ नौतन ।। थाना क्षेत्र के बन्हौरा सोता टोला गाँव मे एक नवविवाहिता की हत्या कर शव दफनाने का मामला उजागर हुआ । पुलिस स्थानीय चौकिदार के ब्यान पर केस दर्ज कर कार्रवाई मे जुट गयी है । चौकीदार ने अपने ब्यान मे बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान उनको पता चला कि विगत 22 अगस्त की रात बन्हौरा सोता टोला गाँव मे नवविवाहिता की हत्या कर शव को आनन-फानन मे दफन कर दिया । मृतका बलुआ गांव के फजली मिया कि बीस वर्षीय पुत्री रुखसाना खातुन बतायी गई है । जिसकी शादी विगत कुछ महीनो पहले सोता मुशहरी बन्हौरा के हारून मिया के पुत्र दिलशाद से हुयी थी । हलांकि पुलिस को हत्या मामले मे कोई आवेदन प्राप्त नही हुआ है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला ने बताया की पुलिस चौकीदार के ब्यान पर कांड अंकित करते हुए जांच व कार्रवाई मे जुट गयी । वही मृतका के पिता ने पुलिस को आवेदन देकर बताया कि उनकी पुत्री की तबीयत खराब चल रही थी । उसके देख रेख मे प्राकृतिक मौत हुयी । हत्य...
- Get link
- X
- Other Apps
संवेदक और जेई को ग्रामीणो ने बनाया घंटो बंधक --- जेई द्वारा रोक लगाने के बावजूद भी संवेदक करा रहे थे घटिया निर्माण । ---- आक्रोशित ग्रामीणो ने घंटो काटा बवाल । अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ नौतन ।। प्रखंड के डबरिया पंचायत स्थिति उत्क्रमित मध्य विद्यालय मे आधार भूत संरचना विभाग के द्वारा करोड़ो की लगात से हाई स्कूल का निर्माण कराया जा रहा है । निमार्ण मे घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है । इसको लेकर ग्रामीणो ने संवेदक और जेई को घंटो बंधक बना बवाल काटा है । ग्रामीण रघुनाथ पासवान, ओमप्रकाश चौधरी, सुभाष चौधरी, अकबर मिया, लालबाबू पासवान, राजन प्रसाद, दिलीप वर्मा ,राजेश माझी, चंदन माझी, सहित दर्जनो ग्रामीणो ने बताया कि एक करोड सात लाख की लागत से हाई स्कूल का निर्माण विभाग के द्वारा कराया जा रहा है । जेई के रोक लगाने पर भी संवेदक मनमाने ढंग से निमार्ण कार्य को पूरा करने मे लगे है । कार्य मानक के अनुरूप नही हो रहा है । जिसकी जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए । वही जेई इरशाद मुस्तफा ने बताया कि रोक के बावजूद संवेदक द्वारा कार्य को कराया जा रहा है । इस संबंध मे विभा...
- Get link
- X
- Other Apps
अज्ञात शव को पुलिस ने अंत्य परीक्षण के लिए भेजा बगहा। संजय कुमार पांडे संवाद सूत्र बाल्मीकि नगर। बाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के एनएपीसीसी कॉलोनी और गंडक नाहर के बगल वाली जंगल में एक अज्ञात शव को पुलिस ने बरामद किया है। बताते चलें कि उक्त अज्ञात शव लगभग 20 दिन पहले से उस जंगल में पड़ा है जिसको पहचान पाना भी किसी के लिए बहुत ही मुश्किल हो पाया है। बताते चलें कि कॉलोनी के कुछ बच्चों के द्वारा जंगल में बकरी चराने जाने के दौरान जंगल के बीच झाड़ी में उक्त सड़े गले लाश को देखा गया, तत्पश्चात उसी जगह निवास करने वाले जलील मियां के द्वारा बाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह को उस शव के बारे में सूचना दी गई जिस पर त्वरित अमल करते हुए बाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने उक्त स्थल पर पहुंचकर शव को देखा। देखने के बाद पहचान नहीं आने की बात कह कर थानाध्यक्ष ने कागजी खानापूर्ति को पूरा कर सहायक अवर निरीक्षक शत्रुघ्न यादव और पुलिस बल के साथ उस शव को अंत्य परीक्षण के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार अज्ञात शव किसी अनजान का प्रतीत होता है। प्रथम दृष्टया मरा...
- Get link
- X
- Other Apps
रोहतास की खास खबरें रिपोर्ट-सुधीर कुमार / संवाददाता डेहरी शिक्षा के बिना ज्ञान अधूरा है :--विधायक सत्यनारायण सिंह # छात्र छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित शिक्षा वह पूजी है जो कभी समाप्त नही होती है.शिक्षा के बिना ज्ञान अधूरा है.उक्त बाते बारह पत्थर स्थित जीनियस कोचिंग संस्थान मे 10वी बोर्ड परीक्षा मे प्रथम श्रेणी से उतर्णि कोचिंग मे पढने वाले छात्र छात्राओं को उपलक्ष्य मे आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित स्थानीय विधायक ई. सत्यनारायण सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा जरूरी है. तभी देश का विकास हो सकता है. बच्चे देश के भविष्य है.छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने छात्र छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.सम्मानित होने वालो में ज़िला टॉपर मोहित श्रीवास्तव के साथ अन्य विद्यर्थियों को समानित किया गया.समारोह में कोचिंग के निदेशक छठु सि...
- Get link
- X
- Other Apps
बेतिया जिला की खास खबरें आर सिटी न्यूज़ सच तो दिखेगा_________ ब्यूरो चीफ बेतिया / अश्वनी सिंह पोशाक/छात्रवृत्ति, की राशि गबन ,छात्र छात्राओं ने किया बिरोध,जिले मे दिया आवेदन नर कटियागंजअनुमंडलअन्तर्गत गौनाहा प्रखंड के रा0प्रा0वी0 पच्कहर मे बच्चो द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाया गया है की 2016-17,2017-18,2018-19, की पोशाक, छात्रवृत्ति एव पुस्तक की राशि गवन कर ली गई है। हम लोगों की उपस्थिति स्कूल में 75 % से ज्यादा है विद्यालय के छात्र छात्राओं ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर इस स्कूल में हो रहे छात्रवृत्ति पोशाक पुस्तक की राशि का घोटाला की जांच की मांग की गई है तथा हमारी पोशाक छात्रवृत्ति पुस्तक की राशि हमें प्रदान करें मौके पर सुजीत कुमार, नीरज कुमार, गोलू कुमार, पूनम कुमारी, निर्मला कुमारी, मंजू कुमारी,तथा अन्य छात्र छात्राए ...