रोहतास की खास खबरें
भारी मात्रा मे विदेशी शराब बरामद
रिपोर्ट-सुधीर कुमार / संवाददाता डेहरी
शिक्षा के बिना ज्ञान अधूरा है :--विधायक सत्यनारायण सिंह
# छात्र छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
शिक्षा वह पूजी है जो कभी समाप्त नही होती है.शिक्षा के बिना ज्ञान अधूरा है.उक्त बाते बारह पत्थर स्थित जीनियस कोचिंग संस्थान मे 10वी बोर्ड परीक्षा मे प्रथम श्रेणी से उतर्णि कोचिंग मे पढने वाले छात्र छात्राओं को उपलक्ष्य मे आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित स्थानीय विधायक ई. सत्यनारायण सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा जरूरी है. तभी देश का विकास हो सकता है. बच्चे देश के भविष्य है.छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने छात्र छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.सम्मानित होने वालो में ज़िला टॉपर मोहित श्रीवास्तव के साथ अन्य विद्यर्थियों को समानित किया गया.समारोह में कोचिंग के निदेशक छठु सिंह ने कोचिंग मे गुणवत्ता पूर्ण दी जा रही शिक्षा पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला . साथ ही मुख्य अतिथि को साल देकर सम्मानित किया गया.मौके पर प्यारेलाल ओझा,निर्दोष पांडेय, शम्भू राम , संजय पासवान,संजय गुप्ता, विमल कुमार सिंह, रवि शर्मा,रौशन यादव,ओम प्रकाश सिन्हा, संजय यादव,आदि लोग उपस्थित थे.सम्मानित होने वाले मे
श्रेया चौहान,सुभाषी शर्मा, प्रत्युष, उदय कुमार, पारस शर्मा, आरती कुमारी,प्रिया कुमारी आदि शामिल है.
सदर चौक से चोरी हुई बाइक
डेहरी नगर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी थम नहीं रही शनिवार को शाम 7 बजे इमरान अहमद न्यू एरिया निवासी जो अपने बाइक सदर चौक के पास खड़ा करके बाजार मे कुछ खरीद रहे थे जब लौटकर आये तो बाइक गायब था तब उन्होंने नगर थाना में बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई जिसका न0 बीआर 24 v 4628 प्लैटिना है पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले को जांच कर रही है
भारी मात्रा मे विदेशी शराब बरामद
# बंद पड़ी राइस मिल मालिक ने पुलिस को सूचना देकर जप्त करवाया शराब
# शराब माफियाओं की होगी गिरफ्तारी
क्षेत्र के तेंदुआ गांव के समीप एक बंद राइस मिल परिसर से पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. हालांकि पुलिस को देख शराब धंधे बाज भाग निकले. घटना के बारे में बताया जाता है कि तेंदुआ बोरिंग के समीप बंद राइस मिल परिसर में शनिवार की रात एक गाडी से विदेशी शराब उतारा गया था.जहां से शराब माफिया छोटे-छोटे वाहनों से उसे गंतव्य शराब कारोबारियों के पास भेजने वाले थे. इसी दौरान राइस मिल मालिक सुजीत कुमार ने इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. मिली सूचना के आधार पर नगर थाने की पुलिस ने तेंदुआ बोरिंग के समीप पहुंचकर बंद राइस मिल से रखे हुए भारी मात्रा में रोमियो नामक अंग्रेजी शराब को बरामद किया है.राइस मिल मालिक ने पुलिस को बताया कि राइस मिल उनके घर से काफी दूर है तथा वर्षों से बंद है. शराब माफियाओं ने एक साजिश के तहत या तो उन्हें फंसाने के लिए या वहां से अपना धंधा संचालित करने के लिए राइस मिल का उपयोग करने वाला था. जिसकी सूचना मिलते ही उन्होंने पुलिस को जानकारी दी .बरामद शराब की संख्या क्रेजी रोमियो व्हिस्की 908 पेटी प्लास्टिक के 12 बोरी में भरा शराब टोटल 44784 पीस 180ml की बोतल मिली है. एएसपी संजय कुमार ने बरामद शराब के स्थल का स्वयं जांच किया. तथा बताया कि जल्द ही शराब धंधे बाजों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जाएगा. बताते चलें कि तेंदुआ बोरिंग के समीप अब तक पुलिस द्वारा तीन बार शराब के बड़ी-बड़ी खेप बरामद की गई है. अब वह क्षेत्र शराब का अड्डा बनते जा रहा है. प्रभारी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि जप्त शराब के मामले में धंधे बाजों को चिन्हित कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जाएगा।
Comments
Post a Comment