कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गुरवलिया पंचायत के भरवा टोला गांव में कुश्ती सह मेला का आयोजन।
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गुरवलिया पंचायत के भरवा टोला गांव में कुश्ती सह मेला का आयोजन।40 सालों से यहां जन्माष्टमी के अवसर पर होता है कुश्ती का आयोजन। दूर-दूर से इस कुश्ती में भाग लेने आते हैं पहलवान।यहां पुरुष एवं महिला पहलवान भी कुश्ती में लेते हैं भाग। बनारस से पवन पहलवान एवं रामाशंकर पहलवान, हरियाणा से बालाजी पहलवान, बगहा से मनशरीफ पहलवान एवं गोरखपुर से मंगल पहलवान आदि ने कुश्ती में भाग लिया।लेडीज पहलवानों में बक्सर बिहार से आई शिवांगी पहलवान और लखनऊ से आई अंजली पहलवान के बीच जोरदार टक्कर हुई जिसमें शिवांगी पहलवान विजयी घोषित हुई और उसे इनाम स्वरूप ₹4000 दिया गया। इस कुश्ती सह मेला के अध्यक्ष लालबाबू प्रसाद,सचिव जलीस मियां,सदस्य ओम प्रकाश कुमार,चंद्र भूषण कुमार,अरुण कुमार,विनोद प्रसाद, सद्दाम अंसारी,सतन प्रसाद वही गुरवलिया पंचायत के वार्ड सदस्य हकीक मियां एवं मनोज शर्मा आदि उपस्थित रहे।
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गुरवलिया पंचायत के भरवा टोला गांव में कुश्ती सह मेला का आयोजन।40 सालों से यहां जन्माष्टमी के अवसर पर होता है कुश्ती का आयोजन। दूर-दूर से इस कुश्ती में भाग लेने आते हैं पहलवान।यहां पुरुष एवं महिला पहलवान भी कुश्ती में लेते हैं भाग। बनारस से पवन पहलवान एवं रामाशंकर पहलवान, हरियाणा से बालाजी पहलवान, बगहा से मनशरीफ पहलवान एवं गोरखपुर से मंगल पहलवान आदि ने कुश्ती में भाग लिया।लेडीज पहलवानों में बक्सर बिहार से आई शिवांगी पहलवान और लखनऊ से आई अंजली पहलवान के बीच जोरदार टक्कर हुई जिसमें शिवांगी पहलवान विजयी घोषित हुई और उसे इनाम स्वरूप ₹4000 दिया गया। इस कुश्ती सह मेला के अध्यक्ष लालबाबू प्रसाद,सचिव जलीस मियां,सदस्य ओम प्रकाश कुमार,चंद्र भूषण कुमार,अरुण कुमार,विनोद प्रसाद, सद्दाम अंसारी,सतन प्रसाद वही गुरवलिया पंचायत के वार्ड सदस्य हकीक मियां एवं मनोज शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment