एचपिसीएल चीनी मिल के जीएम अनिल बने।


बड़ी बेआबरू होकर एचपीसीएल की इकाई एचबीएल चीनीमिल के महाप्रबंधक प्रशांत कुमार सिंह फैक्ट्री छोड़कर रुखसत हुए। उन्हें चीनीमिल के सीईओ राजकिशोर बारीक ने जीएम पद से टर्मिनेट कर दिया। उनके बड़बोलेपन और गन्ना किसानों से दबंगई तरीके से बात करने और मिल में अराजकता फैलाने की वजह से 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर मिल से हटा दिया है। इतना ही नहीं जब वे अपने सामानों के साथ मिल से घर जाने के लिए निकले तो उनके सामानों की भी जांच कराई। इसका कारण यह था कि उनपर यह भी आरोप लगा था कि वे फैक्ट्री का कुर्सी भी कई दफा अपने घर लेते गए हैं और चीनी का बोरा भी लेकर जाते थे। साथही मिलप्रबंधन ने फक्ट्री में बाहरी समान देने वाले को भी मेल कर दिया है कि श्री सिंह का अब लौरिया चीनीमिल से कोई लेना देना नहीं है, उन्हें टर्मिनेट कर दिया गया है। कोई उनसे संपर्क नहीं करे। इधर निवर्तमान जीएम के जाने से मिलकर्मियों ने भी जमकर खुशी मनाई है, जो लौरिया में सभी जगहों पर चर्चाओं का विषय बना हुआ है।
इधर सीईओ के रूप में फैक्ट्री में कार्यरत डीजीएम अनिल कुमार सिंह को नया चीनी मिल का महाप्रबंधक नियुक्त किया गया है। श्री सिंह ने पदभार संभालने के बाद अपने अधीनस्थ अधिकारियों व किसानों के साथ मिल को ठीक ढंग से चलाने को लेकर बैठक भी की है।

Comments

Popular posts from this blog

2017 के आपदा मे छतिग्रस्त सड़कों कि हालात बद से बत्तर

लौरिया नरकटियागंज मार्ग 6 वें दिन भी ठप्प रहा