राणी सती दादी का पूजा अर्चना के साथ निकाला गया भब्य कलश यात्रा
अश्वनी सिंह/ब्यूरो चीफ
रामनगर नगर के ख्यातिलब्ध राज शिव मन्दिर से मारवाड़ी समाज की महिलाओं व पुरूषों द्वारा कलश यात्रा निकाला गया , जो राणी सती दादी मन्दिर में जाकर समाप्त हुआ । प्राचीन काल से मारवाड़ी समुदाय के लोग पूरे देश मे अपनी आराध्या देवी राणी सती दादी की पूजा अर्चना कलश यात्रा प्रति वर्ष भाद्र आमावशष्या को मनाते हैं । रात्रि में ज्योति- जागरण के बाद महा प्रसाद वितरण के साथ पूजा की समाप्ति की जाती है ।
कलश यात्रा में पुरुषोत्तम झुनझुनवाला, भुनेश्वर अग्रवाल, राजेश तुलस्यान,पंकज चौधरी, दीपक टिबड़ेवाल, निर्मल सिंधानिया, आशा प्रियंका, नीतू, माधुरी , राधे श्रॉफ, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सदाकान्त शुक्ला समेत सैकड़ो की संख्या में मारवाड़ी समुदाय के महिला पुरुष उपस्थित थे ।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष सह निरीक्षक अभिनन्दन कुमार सिंह, ए एस आई चितरंजन प्रसाद, सुनील कुमार, आशा कुमारी, डी एन सिंह पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे ।
अश्वनी सिंह/ब्यूरो चीफ
रामनगर नगर के ख्यातिलब्ध राज शिव मन्दिर से मारवाड़ी समाज की महिलाओं व पुरूषों द्वारा कलश यात्रा निकाला गया , जो राणी सती दादी मन्दिर में जाकर समाप्त हुआ । प्राचीन काल से मारवाड़ी समुदाय के लोग पूरे देश मे अपनी आराध्या देवी राणी सती दादी की पूजा अर्चना कलश यात्रा प्रति वर्ष भाद्र आमावशष्या को मनाते हैं । रात्रि में ज्योति- जागरण के बाद महा प्रसाद वितरण के साथ पूजा की समाप्ति की जाती है ।
कलश यात्रा में पुरुषोत्तम झुनझुनवाला, भुनेश्वर अग्रवाल, राजेश तुलस्यान,पंकज चौधरी, दीपक टिबड़ेवाल, निर्मल सिंधानिया, आशा प्रियंका, नीतू, माधुरी , राधे श्रॉफ, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सदाकान्त शुक्ला समेत सैकड़ो की संख्या में मारवाड़ी समुदाय के महिला पुरुष उपस्थित थे ।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष सह निरीक्षक अभिनन्दन कुमार सिंह, ए एस आई चितरंजन प्रसाद, सुनील कुमार, आशा कुमारी, डी एन सिंह पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment