आरोपी चोर को जमकर पिटाई से हालत बिगड़ी ,अस्पताल में भर्ती।
शहाबुददीन अहमद रिपोर्टर बेतिया ।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के राज देवड़ी इलाके में शाम चोरी की एक घटना के आरोपी युवक को लोगों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी ,जिससे वह युवक बुरी तरह घायल हो गया ,युवक की पहचान स्थानीय पुरानी गुदरी का रहने वाला दिल बाबू मियां ,आयु 22 वर्ष बताया गया है ,सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने उसे थाना लेकर आ गई ,रात में हाजत में बंद युवक दिल बाबू की स्थिति बिगड़ गई तो उसे नगर थाना प्रशासन ने अस्पताल में भर्ती कराया । नगर थाना अध्यक्ष ,शशि भूषण ठाकुर ने संवाददाता को बताया कि दिल बाबू की स्थिति खराब होने पर उसे सरकारी मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया ह,पिटाई करने वालों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस इसकी जांच में लग गई है। वस्तुस्थिति की जानकारी मिलते ही पुलिस अपराधियों को पकड़ने में सहायता होगी।
शहाबुददीन अहमद रिपोर्टर बेतिया ।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के राज देवड़ी इलाके में शाम चोरी की एक घटना के आरोपी युवक को लोगों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी ,जिससे वह युवक बुरी तरह घायल हो गया ,युवक की पहचान स्थानीय पुरानी गुदरी का रहने वाला दिल बाबू मियां ,आयु 22 वर्ष बताया गया है ,सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने उसे थाना लेकर आ गई ,रात में हाजत में बंद युवक दिल बाबू की स्थिति बिगड़ गई तो उसे नगर थाना प्रशासन ने अस्पताल में भर्ती कराया । नगर थाना अध्यक्ष ,शशि भूषण ठाकुर ने संवाददाता को बताया कि दिल बाबू की स्थिति खराब होने पर उसे सरकारी मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया ह,पिटाई करने वालों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस इसकी जांच में लग गई है। वस्तुस्थिति की जानकारी मिलते ही पुलिस अपराधियों को पकड़ने में सहायता होगी।
Comments
Post a Comment