चोरी से मछली मारने के मामले मे पांच पर एफआईआर ।
अश्वनी सिंह/ ब्यूरो चीफ
नौतन ।। थाना क्षेत्र के गहिरी मन गोडा मे गुरूवार की रात्री चोरी से मछली मारने के आरोप मे पांच लोगो को नामजद अभियुक्त बनाया गया है । इस बावत सर्वजीत सहनी ने पुलिस को आवेदन मे बताया कि जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा गहीरी मन गोडा जलखर का पट्टा उनके नाम आवंटित किया है ।जिसमे गुरूवार की रात्री दस बजे गहीरी गमरिया के बीरेंद्र महतो, सुरेश महतो, नंदकिशोर महतो, दीपक राम, समेत पांच लोग ने चोरी एक राय होकर बरछी लाठी लेकर मछली मार रहे थे । रखवारो द्वारा मछली मारने से मना करने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे । उनके शोर मचाने पर जाल बरछी तथा कुछ मछली छोड नब्बे किलो मछली नाव पर रख भाग गये । थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला ने बताया कि पुलिस आवेदन के आलोक मे कांड अंकित करते हुए कार्रवाई मे जुट गयी है ।
अश्वनी सिंह/ ब्यूरो चीफ
नौतन ।। थाना क्षेत्र के गहिरी मन गोडा मे गुरूवार की रात्री चोरी से मछली मारने के आरोप मे पांच लोगो को नामजद अभियुक्त बनाया गया है । इस बावत सर्वजीत सहनी ने पुलिस को आवेदन मे बताया कि जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा गहीरी मन गोडा जलखर का पट्टा उनके नाम आवंटित किया है ।जिसमे गुरूवार की रात्री दस बजे गहीरी गमरिया के बीरेंद्र महतो, सुरेश महतो, नंदकिशोर महतो, दीपक राम, समेत पांच लोग ने चोरी एक राय होकर बरछी लाठी लेकर मछली मार रहे थे । रखवारो द्वारा मछली मारने से मना करने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे । उनके शोर मचाने पर जाल बरछी तथा कुछ मछली छोड नब्बे किलो मछली नाव पर रख भाग गये । थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला ने बताया कि पुलिस आवेदन के आलोक मे कांड अंकित करते हुए कार्रवाई मे जुट गयी है ।
Comments
Post a Comment