बेतिया जिला की खास खबरें
आर सिटी न्यूज़ सच तो दिखेगा_________
ब्यूरो चीफ बेतिया / अश्वनी सिंह
पोशाक/छात्रवृत्ति, की राशि गबन ,छात्र छात्राओं ने किया बिरोध,जिले मे दिया आवेदन
नरकटियागंजअनुमंडलअन्तर्गत गौनाहा प्रखंड के रा0प्रा0वी0 पच्कहर मे बच्चो द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाया गया है की 2016-17,2017-18,2018-19, की पोशाक, छात्रवृत्ति एव पुस्तक की राशि गवन कर ली गई है। हम लोगों की उपस्थिति स्कूल में 75 % से ज्यादा है विद्यालय के छात्र छात्राओं ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर इस स्कूल में हो रहे छात्रवृत्ति पोशाक पुस्तक की राशि का घोटाला की जांच की मांग की गई है तथा हमारी पोशाक छात्रवृत्ति पुस्तक की राशि हमें प्रदान करें मौके पर सुजीत कुमार, नीरज कुमार, गोलू कुमार, पूनम कुमारी, निर्मला कुमारी, मंजू कुमारी,तथा अन्य छात्र छात्राए एव अभिभावक उपस्थित रहे।
गौनाहा,:- जलावन के लिए लकड़ी तोड़ने पेड़ पर चढ़े गौनाहा तुरहा टोली निवासी स्व. सकट साह के 31 वर्षीय पुत्र काजू साह की मौत शनिवार को दोपहर में पेंड़ से गिरने के कारण हो गयी। घटना के सम्बंध में परिवार वालो ने बताया कि गौनाहा रेलवे स्टेशन के समीप पकड़ी के पेंड़ पर जलावन तोड़ने के लिए उक्त युवक पेंड़ पर चढ़ा था। जलावन तोड़ने के क्रम में पेंड़ के ऊपर तक वह पहुंच गया था। पेंड़ की टहनी टूटने के साथ ही टहनी के साथ ही वह नीचे गिर पड़ा जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। विदित हो कि उसकी माँ विगत कई वर्षों से पागल है। उसके पिता पहले ही मर चुके हैं। उसका एक बड़ा भाई तथा दो छोटे भाई बाहर कमाने चले गए है। स्थानीय लोगो द्वारा चंदा उगाह कर उसका दाह-संस्कार लोगो ने की। वह अपने पीछे अपनी पत्नी संगीत व दो छोटे-छोटे लड़का और लड़की को छोड़ गया है। उसके चाचा द्वारा उसका श्राद्ध-कार्य किया जा रहा है। उसके आकस्मिक मौत से गौनाहा तुरहा टोली में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है।
बेतिया नगर के जनता सिनेमा चौक पर महिला थाना अध्यक्ष का पूनम कुमारी के नेतृत्व में सुबह के 6:30 से वाहन चेकिंग किया गया चेकिंग के दौरान हेलमेट लाइसेंस तथा गाड़ी संबंधित पेपर की जांच की गई जांच के दौरान कमी पाई जाने पर उचित जुर्माना वसूला गया तथा थाना अध्यक्ष का पूनम कुमारी द्वारा ट्रैफिक नियम पालन से संबंधित 5s के बारे में जानकारी दी गई उन्होंने ट्रैफिक सिग्नल यातायात संकेतों और प्रतीकों का चिन्ह और नियमों की जानकारी, ट्रैफिक सिग्नल, रोड सेफ्टी रूल्स, तथा ट्रैफिक पुलिस नियम के बारे में वाहन चालकों को दिशा निर्देश दी तथा कहीं कि सिर्फ वाहनों की जांच करना और जुर्माना वसूलना या शारीरिक दंड देना ही मतलब नहीं रह जाता उससे ज्यादा परिवहन संबंधित तथा सुरक्षा संबंधित सेफ्टी सेफ्टी की जितनी भी जानकारियां उपलब्ध हो उसे लोगो को दिया जाना चाहिए ताकि वे घर से निकलने के समय से ही अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखें और वाहन द्वारा सुरक्षा संबंधित जितनी भी नियम हो उसे पालन करते हुए घर से निकले तथा वाहन चलाते समय मोबाइल पर बातें भी करना एक प्रकार से खतरनाक साबित होता है उस पर भी ध्यान रखने की जरूरत है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस अधिकारी सच्चिदानंद प्रसाद तथा अन्य पुलिस बल शामिल रहे
मैनाटाँड़ (आससे)। पुलिस ने थाना क्षेत्र के लंगडी गांव से छापेमारी कर 82 बोतल नेपाली शराब के साथ एक कारोबारी को धर दबोचा। थानाध्यक्ष राम विनोद सिंह ने बताया कि सूचना मिली की जंग बहादुर पटेल अपने घर में चोरी-छिपे शराब बेचने का धंधा करता है पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके घर से छापेमारी कर उक्त कारोबारी को धर दबोच लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जंग बहादुर पटेल के विरुद्ध कांड दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।
मैनाटाँड़ (आससे)। प्रखंड मुख्यालय स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार को लोजपा के प्रखंड इकाई की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष साहेब साह ने किय। मौके पर जिला अध्यक्ष मंजीत कुमार वर्मा ने कहा कि गन्ना काश्तकारों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है।पश्चिम चंपारण के चीनी मिल किसानों के साथ भेदभाव रवैया दोहरी नीति अपनाते हैं। जो किसान तेजतर्रार हैं उन्हीं को चीनी मिल वाले भाव देते हैं। जो सीधे साधे हैं उनको परेशान कर कर रख दिया जाता है। इस ऐसे में जिला पदाधिकारी महोदय को विशेष संज्ञान लेना चाहिए।जबकि दलित सेना जिला अध्यक्ष कृष्णा पासवान ने कहा कि जिले में शौचालय, मनरेगा और आवास योजना में सरकारी कर्मियों और वार्ड सदस्यों की मिलीभगत से खुलेआम अवैध वसूली की जा रही है। गरीब मरता क्या नहीं करता कि तर्ज पर सरकारी कर्मियों की खुशामदी कर अपना काम करवा रहे हैं। गरीबों का सुनने वाला अभी कोई नहीं है। बैठक को जिला अध्यक्ष शेख रेयाज, रामाकांत साह, गेना चौधरी, शेख मोनाफ, गिन्नी देवी, कृष्णा साह, दुर्गा देवी राजकुमार गिरी, राजकुमार गिरि, विनय कुमार पटेल राजकुमार ,वृजमोहन गिरी चौधरी, विजय चौधरी, धर्मराज गिरी ,संतोष कुमार साह वीरेंद्र बैठा आदि लोग मौजूद रहे।
अखिल भारतीय किसान सभा की पश्चिम चम्पारण जिला किसान कौंसिल की बैठक बेतिया कार्यालय में हुई ।बैठक को सम्बोधित करते हुए बिहार किसान सभा के संयुक्त सचिव का.प्रभुराज नारायण राव ने बतलाया कि किसान सभा देश में किसानों के बड़ी बड़ी लड़ाइयों को लड़ा है ।महाराष्ट्र में नाशिक से मुम्बई तक किसान मार्च ,राजस्थान में एक सितम्बर से 13 तक का महापड़ाव जैसी ऐतिहासिक आन्दोलन हमने किया है । हमने सासामुसा बन्द पड़े चीनी मिल को आन्दोलन के बल पर चालू कराया गया । पश्चिम चम्पारण में गन्ना की लड़ाई ,चालान वितरण , बकाये का भुगतान का आन्दोलन हुआ है। निर्णय हुआ कि सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों ,श्रम कानूनों में कटौती ,सम्विधान की रक्षा, साम्प्रदायिक सद्भावना कायम करने के लिये 5 सितम्बर को सीटू द्वारा हो रहे प्रतिरोध प्रदर्शन में भारी संख्या में किसान भाग लेंगे ।
किसान सभा के जिला मंत्री चांदसी प्रसाद यादव ने पश्चिम चम्पारण जिले को बाढ़ ग्रस्त एवं सूखा ग्रस्त इलाका घोषित किया जाय ।बरबाद हुए फसलों का हर्जाना किसानों को दिया जाय ।
बैठक में बिजय नाथ तिवारी ,प्रभुनाथ गुप्ता ,म.वहीद, प्रकाश वर्मा जगरनाथ यादव ,सुनील यादव ,अशर्फी प्रसाद ,शिव नाथ राय ,शम्भू आलोक ,बशिष्ठ राय ,शिवशंकर पाण्डेय, राजू बैठा ,शंकर राव आदि बैठक में भाग लिये ।
सड़क पर बन रही सड़क,गुणवत्ता ताख पर
रामनगर नगर पंचायत की कर्तव्य हीनता से जनता परेशान है। इस उदासीन रवैया का स्पस्ट प्रमाण वार्ड नंबर 2 में बनी सड़क है । यह सड़क दर्शाती है कि विभाग के जेई और कार्यपालक पदाधिकारी अपने काम में कितनी रुचि रखते हैं । जिस सड़क को बनाने में पूर्व वार्ड पार्षद ₹372900 लगभग खर्च किए थे, उसी सड़क के पुनर्निर्माण में 6लाख 65 हजार 51रूपये खर्च किया गया । जो सड़क महज कुछ ही दिनों में कई जगहों पर धसी हुई देखने को मिलती है। इससे साफ होता है कि इसके निर्माण में घोर अनियमितता हुई है । बताया जाता है कि वर्तमान पदस्थापित जे ई की निगरानी में इस सड़क का निर्माण हुआ था और यह सड़क महज कुछ ही दिनों में टूट गई । विदित हो कि सड़क के ऊपर सड़क किस नियम से बनी यह समझ से परे है, या कहें कि वार्ड पार्षद और जे ई की मिलीभगत से विकास के नाम पर लूट की जा रही है जो पूर्ण जांच का विषय है। ऐसे में तो नगर पंचायत पर कई सवाल होता है नगर पंचायत के कार्यकलाप की जांच ना करना भी अपने में एक सवाल खड़ा करता है।
हॉस्पिटल रोड स्थित स्वर्गीय मदन जयसवाल स्मृति सभागार में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के शोक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्षता गंगा प्रसाद पांडे ने की।इस शोक सभा में उपस्थित बेतिया लोकसभा के सांसद संजय जयसवाल ने उनके साथ बीते हुए पल की कुछ जानकारी शोक सभा में उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच साझा करते हुए उनकी आंखों में आंसू आ गए एवं चेहरा उदास सा दिखने लगा। ऐसा गमगीन माहौल को देखकर शोक सभा में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं के आंखों में भी आंसू छलक पड़े।साथ ही वहां उपस्थित नौतन विधायक नारायण प्रसाद एवं चनपटिया विधायक प्रकाश राय ने उनके द्वारा सरकार एवं पार्टी में दिए गए योगदान एवं कार्यों की विशेष चर्चा किए ।शोक सभा में उपस्थित पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा एवं संजय कुमार पांडे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उपेंद्र सर्राफ, बबुआ दुबे,विजय रंजन ठाकुर,जिला मीडिया प्रभारी मुकेश सहाय उर्फ गांधी बाबा, जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह, मनोज सिंह, पन्नालाल साह, जिला महामंत्री रवि सिंह, रूपक श्रीवास्तव, जिला मंत्री रामजी यादव, उमेश सिन्हा,प्रमोद सिंह, चंद्रमा सिंह, चंद्रशेखर राव, मंडल अध्यक्ष छठ्ठु शर्मा, पप्पू सिंह,मुन्ना तिवारी, हरिहर साह, विनोद श्रीवास्तव, विजय रंजन चौबे, सुदर्शन मिश्रा, राजेश, उपाध्यक्ष कन्हैया गुप्ता,विक्रम सिंह इत्यादि कार्यकर्ताओं ने अरुण जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किए।
महागिरजाघर में आयोजित विशेष तीनदीवसीय चुप्पी प्रार्थना
महागिरजाघर में आयोजित विशेष तीनदीवसीय चुप्पी प्रार्थना सभा के आखरी दिन भी ईसाई समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। महागिरजाघर ईसाई समुदाय के लोगो से खचाखच भरा था।कोलकाता से आए उपदेशक फादर प्रदीप मंडल नें बताया कि ख्रिस्तिय समाज के परिवार ख्रीस्त के मूल्यों पर आधारित होने चाहिए। ख्रीस्त ने जो शान्ति और प्रेम का परिचय अपने जीवन से दिया है वैसा जीवन जी के हम समाज को एक सच्चा ख्रिस्तिय होने का परिचय दे सकते हैं ।
बेतिया पल्ली के मुख्य पुरोहित फादर सुशील साह ने कहा ये प्रार्थना सभा ईसाई समाज के लोगों को शान्ति प्रदान करने के लिए है जो हमें विश्व शांति के तरफ ले जाएगी । आज विश्व में ईश्वर की अपार शान्ति की जरुरत है।लोगों के दिलों में शान्ति नहीं है। उन्होनें आगे बताया कि ये प्रार्थना सभा प्रत्येक वर्ष होता है और इसमें ईसाई समुदाय के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं,लेकिन यह वर्ष और भी विशेष रूप से महत्व रखता है क्योकिं इस वर्ष से अगले साल आने वाले बेतिया पल्ली के 275वें जुबली समारोह की शुरुआत है । अगले साल बेतिया ईसाई समुदाय की स्थापना का 275 वर्ष पुरा हो रहा है ।इस मौके पर फादर रोबर्ट, बेतिया पल्ली परिषद के सदस्यगण प्रकाश अगस्तीन, जेम्स सेराफीन,जेम्स माईकल, स्टेला प्रदीप, अनिल डिक्रुज़, मरियन, जेनी, तारा क्लेमेंट, शिशिर राज , रेमंड रिचर्ड, रंजीत केरोबीन, जोई माईकल आदि लोग उपस्थित रहे। गाइड के रूप में पैरिश यूथ के सदस्य राहुल राजेश भी उपस्थित रहे ।
गंडक नदी का बंढ़ा जल स्तर,1 लाख63 सौ छोड़ा गया पानी
संजय कुमार पांडे संवाद सूत्र बाल्मीकि नगर।
बाल्मीकि नगर क्षेत्र सहित नेपाल की पहाड़ी इलाकों में 2 दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से गंडक नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया है जिससे गंडक नदी के सटे नेपाल सहित यूपी और बिहार के इलाकों में बाढ़ का खतरा फिर से मंडराने लगा है। बताते चलें कि पिछले 15 दिनों से गंडक नदी का जल स्तर घटा हुआ था लेकिन अचानक नेपाल क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में मूसलाधार बारिश होने के कारण गंडक नदी के जल स्तर में एकाएक वृद्धि हो गई है जिससे गंडक नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जल स्तर में वृद्धि होने के कारण जल संसाधन विभाग के कर्मचारी अपने कर्तव्य पर मुस्तैद हैं और गंडक बैराज के कंट्रोल रूम से जल स्तर की वृद्धि पर प्रत्येक घंटे का रिपोर्ट बड़े अधिकारियों को दिया जा रहा है। इस बाबत जानकारी देते हुए गंडक बैराज के एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि नेपाल के तराई क्षेत्र एवं पहाड़ी इलाकों में पिछले 2 दिनों से मूसलाधार बारिश होने के कारण गंडक नदी का जल स्तर बढ़ गया है विभाग इसे लेकर मुस्तैद है प्रत्येक घंटे की रिपोर्ट बड़े अधिकारियों को दिया जा रहा है इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। इधर गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने से दियारा क्षेत्र में निवास करने वाले नेपाल सहित यूपी और बिहार के लोगों में भय व्याप्त हो गया है लोग बाढ़ की आशंका से डरे हुए हैं। इस बाबत गंडक नदी के किनारे चकदा हवा लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत केवीडीसी गुलाब अंसारी ने बताया कि नदी में जल स्तर के बढ़ जाने के कारण इस क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त है लोग हमेशा चौकन्ना रह रहे हैं। दोपहर 2:00 बजे की रिपोर्ट के अनुसार गंडक बैराज से 1 लाख 6300पानी छोड़ा गया है।
वाहन चैकिंग के क्रम मे मोटर साईकिल सहित करोबारी गिरफ्तार
थानाध्यक्ष मनोरंजन चौधरी ने बताया की
दिन में आसूचना संकलन एवम शराब/शराब कारोबारियों के बिरुद्ध छापामारी के क्रम में घघवा त्रिमोहानि चौक पर चेकिंग के क्रम में हौंडा कंपनी का मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेसन नंबर यू पी 53 ए वाई 0125 के सीट पर बंधा हुवा नीला रंग के बैग से दस लीटर चुलाई शराब के साथ श्रीराम राम पिता शिवपूजन राम ग्राम नौकटोला दौनाहा थाना धनहा एवम एच एफ डीलक्स मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 22ए ई4671 के डिक्की से 22 पीस बंटी बबली देसी शराब मात्रा 4लीटर 400एम.एल.के साथ बलिस्टर चौहान पिता परमा चौहान एवम नीतीश चौहान दोनो ग्राम चरंगहवा थाना भितहा तीनो जिला प0चम्पारण को गिरफ्तार किया गया गया तथा 10 लीटर चुलाई एवम 4 लीटर400 ML बंटी बबली देशी शराब एवम दोनो मोटसाइकिल को जप्त किया गया है।
इस सम्बंध में भितहा थाना कांड संख्या 89/19 दिनांक 24-8-19 धारा 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवम उत्पाद अधिनियम 2018 कायम किया गया है तथा गिरफ्तार तीनो अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।
चन्द्रावत पर अतिक्रमणकारियो का कब्जा ।
---- मिट्टी भर खेती व झोपड़ी का कर रहे निर्माण ।
नौतन ।। सदियो से सिंचाई के लिए स्रोत बनी चन्द्रावत नदी का अस्तित्व मिटता दिखाई दे रहा है । चंद्रावत के जमीन को लोग अतिक्रमण कर झोपड़ी व मिट्टी भर खेत कर रहे है ।जिस कारण चंद्रावत से सिंचाई करने वाले किसानो के सामने समस्या उत्पन्न हो गयी है । खड्डा, नौतन पुर्वी ,दक्षिण तेलूवा बनहौरा सहित आधा दर्जन पंचायत के लगभग दर्जनो गांव के किसानो के लिए सिंचाई महंगा साबित हो रहा। दिन प्रतिदिन समस्या जटिल होती जा रही है और इस दिशा मे प्रशासन का तनिक भी ध्यान नही है । अगर प्रशासन जल्द से जल्द कोई कारगर और ठोस कदम नही उठाती है । तो चन्द्रावत बस कागज के नक्शे मे सिमट रह जाएगी । बताते चले कि चन्द्रावत बेतिया पथरी घाट से निकलते हुए नौतन अंचल के कई पंचायतो से गुजरती है । हर जगह अतिक्रमणकारी नदी के जमीन पर अपना कब्जा जमाए हुए है । जिस कारण चंद्रावत अस्तित्व और सिंचाई का स्रोत लगभग मिटता दिखाई दे रहा ।।
जाति सूचक गाली और मारने पीटने की धमकी मामले मे एफआईआर । तीन नामजद ।
नौतन ।। थाना क्षेत्र के जयनगर लीला पट्टी गांव मे जल निकासी नाले के उपर टाट लगाने के विरोध करने पर मामला तूल पकड़ लिया है । पडोसीयो ने जाति सूचक गाली देकर मारपीट करने की धमकी दी है । इस बावत पीडित रामप्रीत राम ने थाने मे आवेदन देकर पुलिस को बताया कि पडोसी नारायण प्रसाद कुअदरी देवी और अरविंद प्रसाद ने जल निकासी के नाले पर टाट लगा दिया है । पुछने पर सभी जाति सूचक गाली देते हुए मारपीट करने पर उतारू है। पीडि़ता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला ने बताया कि पुलिस आवेदन के आलोक मे कांड अंकित करते हुए कार्रवाई मे जुट गयी है ।।
थरूहट के 8 पंचायतों में 34 सिंचाई नालों का होगा जीर्णोद्धार, सुधरेगी सिंचाई व्यवस्था
मैनाटाँड़ (आससे)। प्रखंड के उत्तरत5 हिस्से में स्थिति डमरापुर, बरवा, चौहट्टा, भंगहा, रामपुर ,सकरौल पिड़ारी और इनारवा पंचायत अंतर्गत पारंपरिक सिंचाई एवं उपयोगी नालों, आहारों के दिन बहूरंगे होंगे। सिंचाई में प्रयोग किए जाने वाले नालों का जीर्णोद्धार किया जायेगा। जिससे किसानों की सिंचाई की सुविधा सुदृढ़ होगी। स्थानीय विधायक सह सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान थरूहट क्षेत्र में सिंचाई के लिए जो पारंपरिक नालो को देखा गया तो उनकी स्थिति बहुत ही दयनीय मिली । जिससे किसानों को सिंचाई करने में काफी परेशानी होती है।नाला में पानी रहते.हुये खेतों तक पानी नही पहुच पाते.है। ऐसे में मेरे द्वारा लघु जल संसाधन विभाग पटना को पत्रांक 55 /25 -7 -19 के माध्यम से यह अनुरोध किया गया कि मैनाटाँड़ प्रखंड के थरूहट क्षेत्र के 8 पंचायतों के 34 सिंचाई नालों की स्थिति काफी दयनीय है। इसका किसान हित में जीर्णोद्धार कराना बहुत ही जरूरी है।ऐसे में लघु जल संसाधन विभाग, सरकार के उप सचिव गीता सिंह के द्वारा कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल बेतिया को4 पत्र भेजकर अविलंब सभी 34 सिंचाई नालों का निरीक्षण कर सिंचाई विभाग को प्रस्ताव एवं प्राक्लन बनाकर विभाग टीएसी को भेजने का निर्देश दिया गया है। मंत्री श्री अहमद ने बताया कि 34 नालों का जीर्णोद्धार हो जाने से मैनाटाँड़ प्रखंड के 8 पंचायतों के किसानों की स्थिति काफी सुदृढ़ हो जाएगी। क्योंकि उनकी खेतों तक पानी आसानी से पहुंच जाएंगे। सिंचाई के क्षेत्र में इस काम को लेकर राज्य खाद्य आयोग के पूर्व सदस्य चंद्रकांति देवी, मुखिया गोविंद महतो, सत्येंद्र यादव, लालू मियां फिरोज आलम, संजय पटेल आदि ने मंत्री श्री अहमद को साधुवाद दिया है।
तेज रफ्तार का बरपा कहर, मोटरसाइकिल पे तीन सवारों ने एक राहगीर को ठोका
नरकटियागंज शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज रामनगर मुख्य मार्ग पर चानकी गाँव के समीप शनिवार की देर रात्रि सड़क दुर्घटना में एक राहगीर को तेज गति से आ रहें मोटरसाइकिल पर तीन सवारों ने एक पैदल चल रहें युवक को ठोकर मार दी. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बताया जा रहा है कि मौके से ग्रामीणों की मदद से पैदल राहगीर जो घायल अवस्था में पड़ा था, जिसकी पहचान अनिल राम चानकी निवासी के रूप में हुई है. बाइक पर सवार तीन युवकों में से एक युवक बाइक लेकर घटना स्थल से फरार हो गया. दो युवकों को ग्रामीणों ने रात्रि में बंधक बना लिए सुबह पुलिस के प्रयास से दोनों युवकों को छोड़ दिया गया. हालांकि घायल युवक को नरकटियागंज के एक निजी अस्पताल में इलाज कर बेतिया रेफर कर दिया गया। वहीँ स्थिति को गंभीर देखते हुए एक को बेतिया रेफर कर दिया गया. बेतिया जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई. बाइक पर बैठे तीन लोगों में दो लोगों को ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर बंधक बना लिया गया. रविवार की सुबह शिकारपुर पुलिस ने दोनों युवकों को ग्रामीणों के चुंगल से छुड़ाया. सूत्रों द्वारा बताया जाता है. बंधक बनाए हुए युवकों की पहचान लंगड़ा निवासी के रूप में हुई है. वहीं मृतक अनिल राम के शव का पोस्टमार्टम होने से परिजनों ने मना किया, लगे हाथ आपसी सहमती से मृतक का दाह संस्कार कर दिया गया. लेकिन परिजनों का रो रो के बुरा हाल है, पुलिस परिजनों के घर पहुँचकर समझा बुझाकर मामला को शांत कराया. मामले में शिकारपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के मुताबिक युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था, जो सड़क के किनारे घर होने के कारण रात के वक्त घूम रहा था, और बाइक सवारों के चपेट में आ गया. जबकि आसपास के ग्रामीणों के मुताबिक युवक एक सामान्य व्यक्ति था, जो कि मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. आदमी के जीवन का कोई मोल नहीं है, यह पंक्ति उक्त घटना को चरितार्थ करती है. सड़क दुर्घटना की भेंट चढ़ा एक आम आदमी।
नरकटियागंज/अश्वनि सिंह/ प्रखण्ड के रखही पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पश्चिम उर्दू में पठन पाठन सुचारू रूप से नहीं होने पर सैकड़ों ग्रामीणों ने अनिश्चितकालिन विद्यालय में तालाबंदी की घोषणा की दी। जिसको लेकर शनिवार के रोज ग्रामीणों ने तालाबंदी की और विधालय के पठन पाठन को बंद करा दिया. वहीँ इस हंगामे व अनियमितता की सुचना पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णा कुमारी ने विद्यालय में पहुँचकर लोगों को समझा बुझा कर ताला खुलवाया। ताला खुलने के बाद जब बीईओ चावल रखे रूम में पहुँची तो चावल बहुत गंदा था. उसमें चूहा के शौच से बदबू दे रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि कीड़े वाले चावल बनवाकर बच्चों को खिलवाया जाता है। बच्चों को बीमार होने का भय बना रहता है। बीईओ ने शिक्षकों को आदेश दिया कि स्टोर रूम को स्वच्छ रखें, छात्रों को शुद्ध भोजन दें. अन्यथा अनियमितता बरतने वालों की खैर नहीं. ग्रामीणों ने कहा कि एमडीएम सही समय पर नहीं बनता है, बनता भी है तो घटिया बनता है और जिस बर्तन में एमडीएम बनता है. वह बर्तन टूटा हुआ है। साथ ही सुधीर कुमार पाण्डेय नामक सहायक शिक्षक महीना के लास्ट में आते है और पूरा हाजरी बनाकर चले जाते है, जितना भी सरकारी योजना का पैसा आता है. प्राचार्य रहमतुल्लाह अंसारी द्वारा गबन कर लिया जाता है, जिसके वजह से तीन साल से बच्चा का पोशाक राशि, छात्रवृत्ति का राशि नहीं मिला है। 235छात्र छात्राओं में मात्र 8 किलो राशन बनता है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन किया। इस बात को लेकर प्रधानाध्यापक रमतुल्लाह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सभी आरोप सही है, हमसे गलती हुई है. विभाग जो भी कार्रवाई करेगी, उसके लिए तैयार हूँ. वहीँ मामले में त्वरित प्रशासनिक कार्यवाई करते हुए प्रधान शिक्षक रहमतुल्लाह अंसारी एवं सहायक शिक्षक सुधीर कुमार के तबादले की घोषणा करते हुए ग्रामीणों को समझा बुझाकर विधालय का ताला खुलवाकर आगे से ऐसी अनियमितता नहीं होगी का आश्वासन दिया. शिक्षकों के ऐसी घटनाओं के बाद क्या सरकार इस अमानवीयता को कैसे बर्दास्त करेगी. वहीँ प्रदर्शनकारियों में बड़ेलाल पटेल, शेख सलाउद्दीन,शेख नसरूद्दीन, मुस्ताक अहमद, शेख रहमतुल्लाह,यादव लाल पटेल, अलाउद्दीन, मसीहा, मुस्तुफा, अली अहमद के साथ अन्य ग्रामीण मौजूद रहें.
बेतिया जिला की खास खबरें
आर सिटी न्यूज़ सच तो दिखेगा_________
ब्यूरो चीफ बेतिया / अश्वनी सिंह
आर सिटी न्यूज़ सच तो दिखेगा_________
ब्यूरो चीफ बेतिया / अश्वनी सिंह
पोशाक/छात्रवृत्ति, की राशि गबन ,छात्र छात्राओं ने किया बिरोध,जिले मे दिया आवेदन
नरकटियागंजअनुमंडलअन्तर्गत गौनाहा प्रखंड के रा0प्रा0वी0 पच्कहर मे बच्चो द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाया गया है की 2016-17,2017-18,2018-19, की पोशाक, छात्रवृत्ति एव पुस्तक की राशि गवन कर ली गई है। हम लोगों की उपस्थिति स्कूल में 75 % से ज्यादा है विद्यालय के छात्र छात्राओं ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर इस स्कूल में हो रहे छात्रवृत्ति पोशाक पुस्तक की राशि का घोटाला की जांच की मांग की गई है तथा हमारी पोशाक छात्रवृत्ति पुस्तक की राशि हमें प्रदान करें मौके पर सुजीत कुमार, नीरज कुमार, गोलू कुमार, पूनम कुमारी, निर्मला कुमारी, मंजू कुमारी,तथा अन्य छात्र छात्राए एव अभिभावक उपस्थित रहे।
पेड़ से गिरने से युवक की मौत
गौनाहा,:- जलावन के लिए लकड़ी तोड़ने पेड़ पर चढ़े गौनाहा तुरहा टोली निवासी स्व. सकट साह के 31 वर्षीय पुत्र काजू साह की मौत शनिवार को दोपहर में पेंड़ से गिरने के कारण हो गयी। घटना के सम्बंध में परिवार वालो ने बताया कि गौनाहा रेलवे स्टेशन के समीप पकड़ी के पेंड़ पर जलावन तोड़ने के लिए उक्त युवक पेंड़ पर चढ़ा था। जलावन तोड़ने के क्रम में पेंड़ के ऊपर तक वह पहुंच गया था। पेंड़ की टहनी टूटने के साथ ही टहनी के साथ ही वह नीचे गिर पड़ा जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। विदित हो कि उसकी माँ विगत कई वर्षों से पागल है। उसके पिता पहले ही मर चुके हैं। उसका एक बड़ा भाई तथा दो छोटे भाई बाहर कमाने चले गए है। स्थानीय लोगो द्वारा चंदा उगाह कर उसका दाह-संस्कार लोगो ने की। वह अपने पीछे अपनी पत्नी संगीत व दो छोटे-छोटे लड़का और लड़की को छोड़ गया है। उसके चाचा द्वारा उसका श्राद्ध-कार्य किया जा रहा है। उसके आकस्मिक मौत से गौनाहा तुरहा टोली में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है।
बेतिया में वाहन चेकिंग अभियान में कई बाइकों से प्रशासन ने वसूला जुर्माना
बेतिया नगर के जनता सिनेमा चौक पर महिला थाना अध्यक्ष का पूनम कुमारी के नेतृत्व में सुबह के 6:30 से वाहन चेकिंग किया गया चेकिंग के दौरान हेलमेट लाइसेंस तथा गाड़ी संबंधित पेपर की जांच की गई जांच के दौरान कमी पाई जाने पर उचित जुर्माना वसूला गया तथा थाना अध्यक्ष का पूनम कुमारी द्वारा ट्रैफिक नियम पालन से संबंधित 5s के बारे में जानकारी दी गई उन्होंने ट्रैफिक सिग्नल यातायात संकेतों और प्रतीकों का चिन्ह और नियमों की जानकारी, ट्रैफिक सिग्नल, रोड सेफ्टी रूल्स, तथा ट्रैफिक पुलिस नियम के बारे में वाहन चालकों को दिशा निर्देश दी तथा कहीं कि सिर्फ वाहनों की जांच करना और जुर्माना वसूलना या शारीरिक दंड देना ही मतलब नहीं रह जाता उससे ज्यादा परिवहन संबंधित तथा सुरक्षा संबंधित सेफ्टी सेफ्टी की जितनी भी जानकारियां उपलब्ध हो उसे लोगो को दिया जाना चाहिए ताकि वे घर से निकलने के समय से ही अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखें और वाहन द्वारा सुरक्षा संबंधित जितनी भी नियम हो उसे पालन करते हुए घर से निकले तथा वाहन चलाते समय मोबाइल पर बातें भी करना एक प्रकार से खतरनाक साबित होता है उस पर भी ध्यान रखने की जरूरत है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस अधिकारी सच्चिदानंद प्रसाद तथा अन्य पुलिस बल शामिल रहे
नेपाली शराब के साथ एक गिरफ्तार
मैनाटाँड़ (आससे)। पुलिस ने थाना क्षेत्र के लंगडी गांव से छापेमारी कर 82 बोतल नेपाली शराब के साथ एक कारोबारी को धर दबोचा। थानाध्यक्ष राम विनोद सिंह ने बताया कि सूचना मिली की जंग बहादुर पटेल अपने घर में चोरी-छिपे शराब बेचने का धंधा करता है पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके घर से छापेमारी कर उक्त कारोबारी को धर दबोच लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जंग बहादुर पटेल के विरुद्ध कांड दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।
गन्ना किसानों को परेशान कर रही चीनी मिल : लोजपा
मैनाटाँड़ (आससे)। प्रखंड मुख्यालय स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार को लोजपा के प्रखंड इकाई की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष साहेब साह ने किय। मौके पर जिला अध्यक्ष मंजीत कुमार वर्मा ने कहा कि गन्ना काश्तकारों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है।पश्चिम चंपारण के चीनी मिल किसानों के साथ भेदभाव रवैया दोहरी नीति अपनाते हैं। जो किसान तेजतर्रार हैं उन्हीं को चीनी मिल वाले भाव देते हैं। जो सीधे साधे हैं उनको परेशान कर कर रख दिया जाता है। इस ऐसे में जिला पदाधिकारी महोदय को विशेष संज्ञान लेना चाहिए।जबकि दलित सेना जिला अध्यक्ष कृष्णा पासवान ने कहा कि जिले में शौचालय, मनरेगा और आवास योजना में सरकारी कर्मियों और वार्ड सदस्यों की मिलीभगत से खुलेआम अवैध वसूली की जा रही है। गरीब मरता क्या नहीं करता कि तर्ज पर सरकारी कर्मियों की खुशामदी कर अपना काम करवा रहे हैं। गरीबों का सुनने वाला अभी कोई नहीं है। बैठक को जिला अध्यक्ष शेख रेयाज, रामाकांत साह, गेना चौधरी, शेख मोनाफ, गिन्नी देवी, कृष्णा साह, दुर्गा देवी राजकुमार गिरी, राजकुमार गिरि, विनय कुमार पटेल राजकुमार ,वृजमोहन गिरी चौधरी, विजय चौधरी, धर्मराज गिरी ,संतोष कुमार साह वीरेंद्र बैठा आदि लोग मौजूद रहे।
अखिल भारतीय किसान सभा की पश्चिम चम्पारण जिला किसान कौंसिल की बैठक
अखिल भारतीय किसान सभा की पश्चिम चम्पारण जिला किसान कौंसिल की बैठक बेतिया कार्यालय में हुई ।बैठक को सम्बोधित करते हुए बिहार किसान सभा के संयुक्त सचिव का.प्रभुराज नारायण राव ने बतलाया कि किसान सभा देश में किसानों के बड़ी बड़ी लड़ाइयों को लड़ा है ।महाराष्ट्र में नाशिक से मुम्बई तक किसान मार्च ,राजस्थान में एक सितम्बर से 13 तक का महापड़ाव जैसी ऐतिहासिक आन्दोलन हमने किया है । हमने सासामुसा बन्द पड़े चीनी मिल को आन्दोलन के बल पर चालू कराया गया । पश्चिम चम्पारण में गन्ना की लड़ाई ,चालान वितरण , बकाये का भुगतान का आन्दोलन हुआ है। निर्णय हुआ कि सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों ,श्रम कानूनों में कटौती ,सम्विधान की रक्षा, साम्प्रदायिक सद्भावना कायम करने के लिये 5 सितम्बर को सीटू द्वारा हो रहे प्रतिरोध प्रदर्शन में भारी संख्या में किसान भाग लेंगे ।
किसान सभा के जिला मंत्री चांदसी प्रसाद यादव ने पश्चिम चम्पारण जिले को बाढ़ ग्रस्त एवं सूखा ग्रस्त इलाका घोषित किया जाय ।बरबाद हुए फसलों का हर्जाना किसानों को दिया जाय ।
बैठक में बिजय नाथ तिवारी ,प्रभुनाथ गुप्ता ,म.वहीद, प्रकाश वर्मा जगरनाथ यादव ,सुनील यादव ,अशर्फी प्रसाद ,शिव नाथ राय ,शम्भू आलोक ,बशिष्ठ राय ,शिवशंकर पाण्डेय, राजू बैठा ,शंकर राव आदि बैठक में भाग लिये ।
सड़क पर बन रही सड़क,गुणवत्ता ताख पर
रामनगर नगर पंचायत की कर्तव्य हीनता से जनता परेशान है। इस उदासीन रवैया का स्पस्ट प्रमाण वार्ड नंबर 2 में बनी सड़क है । यह सड़क दर्शाती है कि विभाग के जेई और कार्यपालक पदाधिकारी अपने काम में कितनी रुचि रखते हैं । जिस सड़क को बनाने में पूर्व वार्ड पार्षद ₹372900 लगभग खर्च किए थे, उसी सड़क के पुनर्निर्माण में 6लाख 65 हजार 51रूपये खर्च किया गया । जो सड़क महज कुछ ही दिनों में कई जगहों पर धसी हुई देखने को मिलती है। इससे साफ होता है कि इसके निर्माण में घोर अनियमितता हुई है । बताया जाता है कि वर्तमान पदस्थापित जे ई की निगरानी में इस सड़क का निर्माण हुआ था और यह सड़क महज कुछ ही दिनों में टूट गई । विदित हो कि सड़क के ऊपर सड़क किस नियम से बनी यह समझ से परे है, या कहें कि वार्ड पार्षद और जे ई की मिलीभगत से विकास के नाम पर लूट की जा रही है जो पूर्ण जांच का विषय है। ऐसे में तो नगर पंचायत पर कई सवाल होता है नगर पंचायत के कार्यकलाप की जांच ना करना भी अपने में एक सवाल खड़ा करता है।
शोक सभा का आयोजन
हॉस्पिटल रोड स्थित स्वर्गीय मदन जयसवाल स्मृति सभागार में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के शोक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्षता गंगा प्रसाद पांडे ने की।इस शोक सभा में उपस्थित बेतिया लोकसभा के सांसद संजय जयसवाल ने उनके साथ बीते हुए पल की कुछ जानकारी शोक सभा में उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच साझा करते हुए उनकी आंखों में आंसू आ गए एवं चेहरा उदास सा दिखने लगा। ऐसा गमगीन माहौल को देखकर शोक सभा में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं के आंखों में भी आंसू छलक पड़े।साथ ही वहां उपस्थित नौतन विधायक नारायण प्रसाद एवं चनपटिया विधायक प्रकाश राय ने उनके द्वारा सरकार एवं पार्टी में दिए गए योगदान एवं कार्यों की विशेष चर्चा किए ।शोक सभा में उपस्थित पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा एवं संजय कुमार पांडे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उपेंद्र सर्राफ, बबुआ दुबे,विजय रंजन ठाकुर,जिला मीडिया प्रभारी मुकेश सहाय उर्फ गांधी बाबा, जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह, मनोज सिंह, पन्नालाल साह, जिला महामंत्री रवि सिंह, रूपक श्रीवास्तव, जिला मंत्री रामजी यादव, उमेश सिन्हा,प्रमोद सिंह, चंद्रमा सिंह, चंद्रशेखर राव, मंडल अध्यक्ष छठ्ठु शर्मा, पप्पू सिंह,मुन्ना तिवारी, हरिहर साह, विनोद श्रीवास्तव, विजय रंजन चौबे, सुदर्शन मिश्रा, राजेश, उपाध्यक्ष कन्हैया गुप्ता,विक्रम सिंह इत्यादि कार्यकर्ताओं ने अरुण जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किए।
महागिरजाघर में आयोजित विशेष तीनदीवसीय चुप्पी प्रार्थना
महागिरजाघर में आयोजित विशेष तीनदीवसीय चुप्पी प्रार्थना सभा के आखरी दिन भी ईसाई समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। महागिरजाघर ईसाई समुदाय के लोगो से खचाखच भरा था।कोलकाता से आए उपदेशक फादर प्रदीप मंडल नें बताया कि ख्रिस्तिय समाज के परिवार ख्रीस्त के मूल्यों पर आधारित होने चाहिए। ख्रीस्त ने जो शान्ति और प्रेम का परिचय अपने जीवन से दिया है वैसा जीवन जी के हम समाज को एक सच्चा ख्रिस्तिय होने का परिचय दे सकते हैं ।
बेतिया पल्ली के मुख्य पुरोहित फादर सुशील साह ने कहा ये प्रार्थना सभा ईसाई समाज के लोगों को शान्ति प्रदान करने के लिए है जो हमें विश्व शांति के तरफ ले जाएगी । आज विश्व में ईश्वर की अपार शान्ति की जरुरत है।लोगों के दिलों में शान्ति नहीं है। उन्होनें आगे बताया कि ये प्रार्थना सभा प्रत्येक वर्ष होता है और इसमें ईसाई समुदाय के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं,लेकिन यह वर्ष और भी विशेष रूप से महत्व रखता है क्योकिं इस वर्ष से अगले साल आने वाले बेतिया पल्ली के 275वें जुबली समारोह की शुरुआत है । अगले साल बेतिया ईसाई समुदाय की स्थापना का 275 वर्ष पुरा हो रहा है ।इस मौके पर फादर रोबर्ट, बेतिया पल्ली परिषद के सदस्यगण प्रकाश अगस्तीन, जेम्स सेराफीन,जेम्स माईकल, स्टेला प्रदीप, अनिल डिक्रुज़, मरियन, जेनी, तारा क्लेमेंट, शिशिर राज , रेमंड रिचर्ड, रंजीत केरोबीन, जोई माईकल आदि लोग उपस्थित रहे। गाइड के रूप में पैरिश यूथ के सदस्य राहुल राजेश भी उपस्थित रहे ।
गंडक नदी का बंढ़ा जल स्तर,1 लाख63 सौ छोड़ा गया पानी
संजय कुमार पांडे संवाद सूत्र बाल्मीकि नगर।
बाल्मीकि नगर क्षेत्र सहित नेपाल की पहाड़ी इलाकों में 2 दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से गंडक नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया है जिससे गंडक नदी के सटे नेपाल सहित यूपी और बिहार के इलाकों में बाढ़ का खतरा फिर से मंडराने लगा है। बताते चलें कि पिछले 15 दिनों से गंडक नदी का जल स्तर घटा हुआ था लेकिन अचानक नेपाल क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में मूसलाधार बारिश होने के कारण गंडक नदी के जल स्तर में एकाएक वृद्धि हो गई है जिससे गंडक नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जल स्तर में वृद्धि होने के कारण जल संसाधन विभाग के कर्मचारी अपने कर्तव्य पर मुस्तैद हैं और गंडक बैराज के कंट्रोल रूम से जल स्तर की वृद्धि पर प्रत्येक घंटे का रिपोर्ट बड़े अधिकारियों को दिया जा रहा है। इस बाबत जानकारी देते हुए गंडक बैराज के एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि नेपाल के तराई क्षेत्र एवं पहाड़ी इलाकों में पिछले 2 दिनों से मूसलाधार बारिश होने के कारण गंडक नदी का जल स्तर बढ़ गया है विभाग इसे लेकर मुस्तैद है प्रत्येक घंटे की रिपोर्ट बड़े अधिकारियों को दिया जा रहा है इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। इधर गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने से दियारा क्षेत्र में निवास करने वाले नेपाल सहित यूपी और बिहार के लोगों में भय व्याप्त हो गया है लोग बाढ़ की आशंका से डरे हुए हैं। इस बाबत गंडक नदी के किनारे चकदा हवा लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत केवीडीसी गुलाब अंसारी ने बताया कि नदी में जल स्तर के बढ़ जाने के कारण इस क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त है लोग हमेशा चौकन्ना रह रहे हैं। दोपहर 2:00 बजे की रिपोर्ट के अनुसार गंडक बैराज से 1 लाख 6300पानी छोड़ा गया है।
वाहन चैकिंग के क्रम मे मोटर साईकिल सहित करोबारी गिरफ्तार
थानाध्यक्ष मनोरंजन चौधरी ने बताया की
दिन में आसूचना संकलन एवम शराब/शराब कारोबारियों के बिरुद्ध छापामारी के क्रम में घघवा त्रिमोहानि चौक पर चेकिंग के क्रम में हौंडा कंपनी का मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेसन नंबर यू पी 53 ए वाई 0125 के सीट पर बंधा हुवा नीला रंग के बैग से दस लीटर चुलाई शराब के साथ श्रीराम राम पिता शिवपूजन राम ग्राम नौकटोला दौनाहा थाना धनहा एवम एच एफ डीलक्स मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 22ए ई4671 के डिक्की से 22 पीस बंटी बबली देसी शराब मात्रा 4लीटर 400एम.एल.के साथ बलिस्टर चौहान पिता परमा चौहान एवम नीतीश चौहान दोनो ग्राम चरंगहवा थाना भितहा तीनो जिला प0चम्पारण को गिरफ्तार किया गया गया तथा 10 लीटर चुलाई एवम 4 लीटर400 ML बंटी बबली देशी शराब एवम दोनो मोटसाइकिल को जप्त किया गया है।
इस सम्बंध में भितहा थाना कांड संख्या 89/19 दिनांक 24-8-19 धारा 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवम उत्पाद अधिनियम 2018 कायम किया गया है तथा गिरफ्तार तीनो अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।
चन्द्रावत पर अतिक्रमणकारियो का कब्जा ।
---- मिट्टी भर खेती व झोपड़ी का कर रहे निर्माण ।
नौतन ।। सदियो से सिंचाई के लिए स्रोत बनी चन्द्रावत नदी का अस्तित्व मिटता दिखाई दे रहा है । चंद्रावत के जमीन को लोग अतिक्रमण कर झोपड़ी व मिट्टी भर खेत कर रहे है ।जिस कारण चंद्रावत से सिंचाई करने वाले किसानो के सामने समस्या उत्पन्न हो गयी है । खड्डा, नौतन पुर्वी ,दक्षिण तेलूवा बनहौरा सहित आधा दर्जन पंचायत के लगभग दर्जनो गांव के किसानो के लिए सिंचाई महंगा साबित हो रहा। दिन प्रतिदिन समस्या जटिल होती जा रही है और इस दिशा मे प्रशासन का तनिक भी ध्यान नही है । अगर प्रशासन जल्द से जल्द कोई कारगर और ठोस कदम नही उठाती है । तो चन्द्रावत बस कागज के नक्शे मे सिमट रह जाएगी । बताते चले कि चन्द्रावत बेतिया पथरी घाट से निकलते हुए नौतन अंचल के कई पंचायतो से गुजरती है । हर जगह अतिक्रमणकारी नदी के जमीन पर अपना कब्जा जमाए हुए है । जिस कारण चंद्रावत अस्तित्व और सिंचाई का स्रोत लगभग मिटता दिखाई दे रहा ।।
जाति सूचक गाली और मारने पीटने की धमकी मामले मे एफआईआर । तीन नामजद ।
नौतन ।। थाना क्षेत्र के जयनगर लीला पट्टी गांव मे जल निकासी नाले के उपर टाट लगाने के विरोध करने पर मामला तूल पकड़ लिया है । पडोसीयो ने जाति सूचक गाली देकर मारपीट करने की धमकी दी है । इस बावत पीडित रामप्रीत राम ने थाने मे आवेदन देकर पुलिस को बताया कि पडोसी नारायण प्रसाद कुअदरी देवी और अरविंद प्रसाद ने जल निकासी के नाले पर टाट लगा दिया है । पुछने पर सभी जाति सूचक गाली देते हुए मारपीट करने पर उतारू है। पीडि़ता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला ने बताया कि पुलिस आवेदन के आलोक मे कांड अंकित करते हुए कार्रवाई मे जुट गयी है ।।
थरूहट के 8 पंचायतों में 34 सिंचाई नालों का होगा जीर्णोद्धार, सुधरेगी सिंचाई व्यवस्था
मैनाटाँड़ (आससे)। प्रखंड के उत्तरत5 हिस्से में स्थिति डमरापुर, बरवा, चौहट्टा, भंगहा, रामपुर ,सकरौल पिड़ारी और इनारवा पंचायत अंतर्गत पारंपरिक सिंचाई एवं उपयोगी नालों, आहारों के दिन बहूरंगे होंगे। सिंचाई में प्रयोग किए जाने वाले नालों का जीर्णोद्धार किया जायेगा। जिससे किसानों की सिंचाई की सुविधा सुदृढ़ होगी। स्थानीय विधायक सह सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान थरूहट क्षेत्र में सिंचाई के लिए जो पारंपरिक नालो को देखा गया तो उनकी स्थिति बहुत ही दयनीय मिली । जिससे किसानों को सिंचाई करने में काफी परेशानी होती है।नाला में पानी रहते.हुये खेतों तक पानी नही पहुच पाते.है। ऐसे में मेरे द्वारा लघु जल संसाधन विभाग पटना को पत्रांक 55 /25 -7 -19 के माध्यम से यह अनुरोध किया गया कि मैनाटाँड़ प्रखंड के थरूहट क्षेत्र के 8 पंचायतों के 34 सिंचाई नालों की स्थिति काफी दयनीय है। इसका किसान हित में जीर्णोद्धार कराना बहुत ही जरूरी है।ऐसे में लघु जल संसाधन विभाग, सरकार के उप सचिव गीता सिंह के द्वारा कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल बेतिया को4 पत्र भेजकर अविलंब सभी 34 सिंचाई नालों का निरीक्षण कर सिंचाई विभाग को प्रस्ताव एवं प्राक्लन बनाकर विभाग टीएसी को भेजने का निर्देश दिया गया है। मंत्री श्री अहमद ने बताया कि 34 नालों का जीर्णोद्धार हो जाने से मैनाटाँड़ प्रखंड के 8 पंचायतों के किसानों की स्थिति काफी सुदृढ़ हो जाएगी। क्योंकि उनकी खेतों तक पानी आसानी से पहुंच जाएंगे। सिंचाई के क्षेत्र में इस काम को लेकर राज्य खाद्य आयोग के पूर्व सदस्य चंद्रकांति देवी, मुखिया गोविंद महतो, सत्येंद्र यादव, लालू मियां फिरोज आलम, संजय पटेल आदि ने मंत्री श्री अहमद को साधुवाद दिया है।
तेज रफ्तार का बरपा कहर, मोटरसाइकिल पे तीन सवारों ने एक राहगीर को ठोका
नरकटियागंज शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज रामनगर मुख्य मार्ग पर चानकी गाँव के समीप शनिवार की देर रात्रि सड़क दुर्घटना में एक राहगीर को तेज गति से आ रहें मोटरसाइकिल पर तीन सवारों ने एक पैदल चल रहें युवक को ठोकर मार दी. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बताया जा रहा है कि मौके से ग्रामीणों की मदद से पैदल राहगीर जो घायल अवस्था में पड़ा था, जिसकी पहचान अनिल राम चानकी निवासी के रूप में हुई है. बाइक पर सवार तीन युवकों में से एक युवक बाइक लेकर घटना स्थल से फरार हो गया. दो युवकों को ग्रामीणों ने रात्रि में बंधक बना लिए सुबह पुलिस के प्रयास से दोनों युवकों को छोड़ दिया गया. हालांकि घायल युवक को नरकटियागंज के एक निजी अस्पताल में इलाज कर बेतिया रेफर कर दिया गया। वहीँ स्थिति को गंभीर देखते हुए एक को बेतिया रेफर कर दिया गया. बेतिया जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई. बाइक पर बैठे तीन लोगों में दो लोगों को ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर बंधक बना लिया गया. रविवार की सुबह शिकारपुर पुलिस ने दोनों युवकों को ग्रामीणों के चुंगल से छुड़ाया. सूत्रों द्वारा बताया जाता है. बंधक बनाए हुए युवकों की पहचान लंगड़ा निवासी के रूप में हुई है. वहीं मृतक अनिल राम के शव का पोस्टमार्टम होने से परिजनों ने मना किया, लगे हाथ आपसी सहमती से मृतक का दाह संस्कार कर दिया गया. लेकिन परिजनों का रो रो के बुरा हाल है, पुलिस परिजनों के घर पहुँचकर समझा बुझाकर मामला को शांत कराया. मामले में शिकारपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के मुताबिक युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था, जो सड़क के किनारे घर होने के कारण रात के वक्त घूम रहा था, और बाइक सवारों के चपेट में आ गया. जबकि आसपास के ग्रामीणों के मुताबिक युवक एक सामान्य व्यक्ति था, जो कि मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. आदमी के जीवन का कोई मोल नहीं है, यह पंक्ति उक्त घटना को चरितार्थ करती है. सड़क दुर्घटना की भेंट चढ़ा एक आम आदमी।
विद्यालय में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने की तालाबंदी, जाँच के दौरानप्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्रारा दो शिक्षकों के तबादले के बाद खुला ताला
नरकटियागंज/अश्वनि सिंह/ प्रखण्ड के रखही पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पश्चिम उर्दू में पठन पाठन सुचारू रूप से नहीं होने पर सैकड़ों ग्रामीणों ने अनिश्चितकालिन विद्यालय में तालाबंदी की घोषणा की दी। जिसको लेकर शनिवार के रोज ग्रामीणों ने तालाबंदी की और विधालय के पठन पाठन को बंद करा दिया. वहीँ इस हंगामे व अनियमितता की सुचना पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णा कुमारी ने विद्यालय में पहुँचकर लोगों को समझा बुझा कर ताला खुलवाया। ताला खुलने के बाद जब बीईओ चावल रखे रूम में पहुँची तो चावल बहुत गंदा था. उसमें चूहा के शौच से बदबू दे रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि कीड़े वाले चावल बनवाकर बच्चों को खिलवाया जाता है। बच्चों को बीमार होने का भय बना रहता है। बीईओ ने शिक्षकों को आदेश दिया कि स्टोर रूम को स्वच्छ रखें, छात्रों को शुद्ध भोजन दें. अन्यथा अनियमितता बरतने वालों की खैर नहीं. ग्रामीणों ने कहा कि एमडीएम सही समय पर नहीं बनता है, बनता भी है तो घटिया बनता है और जिस बर्तन में एमडीएम बनता है. वह बर्तन टूटा हुआ है। साथ ही सुधीर कुमार पाण्डेय नामक सहायक शिक्षक महीना के लास्ट में आते है और पूरा हाजरी बनाकर चले जाते है, जितना भी सरकारी योजना का पैसा आता है. प्राचार्य रहमतुल्लाह अंसारी द्वारा गबन कर लिया जाता है, जिसके वजह से तीन साल से बच्चा का पोशाक राशि, छात्रवृत्ति का राशि नहीं मिला है। 235छात्र छात्राओं में मात्र 8 किलो राशन बनता है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन किया। इस बात को लेकर प्रधानाध्यापक रमतुल्लाह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सभी आरोप सही है, हमसे गलती हुई है. विभाग जो भी कार्रवाई करेगी, उसके लिए तैयार हूँ. वहीँ मामले में त्वरित प्रशासनिक कार्यवाई करते हुए प्रधान शिक्षक रहमतुल्लाह अंसारी एवं सहायक शिक्षक सुधीर कुमार के तबादले की घोषणा करते हुए ग्रामीणों को समझा बुझाकर विधालय का ताला खुलवाकर आगे से ऐसी अनियमितता नहीं होगी का आश्वासन दिया. शिक्षकों के ऐसी घटनाओं के बाद क्या सरकार इस अमानवीयता को कैसे बर्दास्त करेगी. वहीँ प्रदर्शनकारियों में बड़ेलाल पटेल, शेख सलाउद्दीन,शेख नसरूद्दीन, मुस्ताक अहमद, शेख रहमतुल्लाह,यादव लाल पटेल, अलाउद्दीन, मसीहा, मुस्तुफा, अली अहमद के साथ अन्य ग्रामीण मौजूद रहें.
बेतिया जिला की खास खबरें
आर सिटी न्यूज़ सच तो दिखेगा_________
ब्यूरो चीफ बेतिया / अश्वनी सिंह
Comments
Post a Comment