हर महीने 25 तारीख तक करेंगे शिक्षक अनुपस्थित का   विवरण जमा केआरपी 



बीआरसी भवन रमपुरवा मैनाटांड़ में शिक्षा सेवको की समीक्षात्मक बैठक की गई ।बैठक की अध्यक्षता केआरपी कुमारी सिमा ने किया।श्रीमती कुमारी सिमा ने शिक्षा सेवको को निर्देश देते हुए बताया की  विद्यालय व केंद्रों का संचालन में किसी तरह का कोताही बर्दास्त नही की जाएगी।अपने ड्यूटी से लापरवाह शिक्षा सेवक शिक्षक के ऊपर करवाई होना तय है।साथ ही अगस्त माह का अनुपस्थिति विवरणी जमा किया गया तथा पूर्व में किए गए क्षितिज बच्चों  के सर्वे प्रपत्र जिन्होंने जमा नही किया था वैसे  शिक्षा सेवकों सर्वे प्रपत्र जमा किया गया।साथ ही उन्होंने बताया कि सभी शिक्षा सेवक महिने के हर 25 तारीख तक अनुपस्थिति विवरणी हर हाल मे जमा करे।इसमे कोताही करने वाले शिक्षा सेवक को किसी भी सूरत मे बक्सा नही जाएगा। मौके पर नजीर अहमद, मोहम्मद अरमान, अफसार हुसैन,अलिएमाम,अफजल अंसारी,सुनील राउत,लक्ष्मण राम, हाफी बैठा,अफजल अंसारी,मुश्लिम गद्दी, मोहम्मद अंजुम प्रवेज, सरफराज आलम, अफरोज आलम,अकबर बैठा, हाफि बैठा, सुरेन्द्र बैठा, नेजामुद्दीन अंसारी, शबनम खातून, दिपमाला कुमारी, आमिर हसन, हबिबुल्लाह अंसारी सहित सभी शिक्षा सेवक शिक्षक मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

2017 के आपदा मे छतिग्रस्त सड़कों कि हालात बद से बत्तर

लौरिया नरकटियागंज मार्ग 6 वें दिन भी ठप्प रहा