कुदरा थानाध्यक्ष चार बोतल शराब के साथ गिरफ्तार              




मुख्य संपादक/आर सिटी न्यूज़
कैमूर : कैमूर जिले के कुदरा थाने में पदस्थापित दारोगा बीते रात्रि चार बोतल शराब के साथ कर लिया गया । बता दें कि बिहार में 1अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद भी कैमूर पुलिस के जवानों एवं पदाधिकारियों द्वारा लुकाछिपी के खेल के बीच लगातार शराब सेवन एवं बिक्री में संलिप्तता का मामला येन-केन प्रकारेण प्रकाश में आते रहा है‌ । ऐसे में सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब कानून का रखवाला ही शराब का दीवाना हो तो बिहार में शराबबंदी पर लगाम लगाना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामूमकीन भी होगा । बताते है कि शुक्रवार को कुदरा थाना के दरोगा बाबू ओमप्रकाश सिंह 4 बोतल शराब के साथ उस समय गिरफ्तार कर लिए गए जब यूपी से शराब लेकर अपने पदस्थापित जगह कुदरा थाना जा रहे थे । उल्लेखनीय है कि कुदरा थाना में पदस्थापित दरोगा की हरकत यह पहली दफा नहीं है बल्कि इसके एक साल पहले भी इसी थाने में पदस्थापित दारोगा नागेंद्र पासवान को शराब के नशे में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। बावजूद इसके कुदरा थाने के पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों, चौकीदार द्वारा बेखौफ होकर शराब पीने और उसे खरीद कर लाने का सिलसिला लगातार चलता रहा है। इसी क्रम में कुदरा थाने के चौकीदार को शराब माफिया से मिलकर एक मुकदमा उठाने के लिए सूचक के दरवाजा विहीन घर में शराब रखवाने की षंयंत्र का खुलासा होने पर बीते दिनों आरक्षी अधीक्षक कैमूर दिलनवाज अहमद ने जेल भेज दिया । पुलिस सूत्रों ने बताया उक्त दारोगा यूपी से कैदी को लेकर आते समय ड्राइवर को बारह सौ रुपया देकर चार बोतल शराब मंगवाई और गाड़ी में रखकर बिहार आ रहे थे। जिसकी भनक लगते ही डीएसपी मोहनियां रघुनाथ सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाकेबंदी कर जांच में जुट गए । पुलिस गाड़ी जैसे ही बिहार में प्रवेश की वैसे ही डीएसपी के नेतृत्व में गठित जांच बल ने गाड़ी रोककर तलाशी लिया । जिसमें से 4 बोतल शराब बरामद हुआ । डीएसपी द्वारा पूछताछ में चालक ने बताया सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश सिंह ने मुझे चार बोतल शराब खरीदने के लिए पैसा दिए थे। इसके बाद दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया । उधर चालक समेत चौकीदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं। इस संबंध में कैमूर एसपी दिलनवाज़ अहमद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कुदरा थाना क्षेत्र के घटांव गांव में हुई मारपीट के मामले में कुदरा थाने के सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश सिंह को वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती मारपीट के दो आरोपित कैदियों को लाने के लिए भेजा गया था। उन्होंने कहा कि उक्त पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी तथा शराब मामले में संलिप्त किसी भी कर्मी को बख्शा नहीं जाएगा ।

Comments

Popular posts from this blog

2017 के आपदा मे छतिग्रस्त सड़कों कि हालात बद से बत्तर

लौरिया नरकटियागंज मार्ग 6 वें दिन भी ठप्प रहा