अभिभावकों और छात्रों की शिकायत पर बीईओ ने किया विद्यालय का जांच।
छात्रों ने लगाया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुर्दाबाद के नारे।
गौनाहा /प्रखंड अंतर्गत सिठी पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पचकहर में छात्रवृत्ति और पोशाक नए सत्र में पुस्तक की राशि नहीं मिलने के कारण छात्र एवं अभिभावकों द्वारा शिक्षा विभाग को दी गई लिखित शिकायत जिसका जांच करने 28 अगस्त को विद्यालय पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गगनदेव राम एवं बीआरपी सदन मिश्र । जब बच्चों ने अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा किए गए व्यापक पैमाने पर छात्रवृत्ति पोशाक और पुस्तक की राशि गबन एवं मध्याहन भोजन में अनियमितताओं को बताना चाहा लेकिन जांच में आए पदाधिकारियों ने किसी का एक भी नहीं सुनी। उल्टा इन पदाधिकारियों द्वारा एक ओर जहां बच्चों को डांट फटकार लगाई गई। वहीं दूसरी ओर छात्रों को धमकीया भी दी गई। वहीं जांच मैं आए पदाधिकारियों ने किसी भी अभिभावक से मिलना मुनासिब नहीं समझा ना ही इस संदर्भ में किसी भी अभिभावक या विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों से कोई पुछ-ताछ की। बीआरपी सदन मिश्रा ने बच्चों को धमकाते हुए कहा की तुम लोग पढ़ने आते हो कि राजनीति करने आते हो । पोशाक या कोई भी राशि यदि नहीं मिला है तो क्या हुआ तुम सब अपने अपने अभिभावक से बोल कर अपना पोशाक सिलवा लो। इसके शिकायत करने के लिए मीडिया या कोई अन्य पदाधिकारी के पास जाने की कोई जरूरत नहीं है। इसके बाद से कोई भी पत्रकार या मीडिया कर्मी या कोई अन्य पदाधिकारी विद्यालय आता है तो कुछ नहीं कहना है अन्यथा विद्यालय से नाम काट कर भगा दिये जावोगे । जबकि बीइओ गगन देव राम ने विद्यालय में उपस्थित सहायक शिक्षकों पर बच्चों को प्रधानाध्यापक के खिलाफ भड़काने का आरोप लगाते हुए जमकर फटकार लगाई और तीनों सहायक शिक्षकों का वेतन बंद करने की धमकी भी दी। वहीं विद्यालय की प्रधानाध्यापक हरिशंकर महतो बिना किसी को चार्ज दिए विद्यालय से अनुपस्थित मिले । जबकि बच्चों ने गौनाहा बीईओ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए । वही विद्यालय के सचिव नैन मति देवी ने बताया कि बीईओ के आने की सूचना मिलते ही जब हम लोग विद्यालय पहुंचे तब तक बीईवो साहब चले गए थे । बच्चे और उपस्थित सहायक शिक्षक जावेद आलम व राकेश कुमार राव को डांट फटकार लगाकर चले गए थे । जबकि बीइओ द्वारा प्रधानाध्यापक हरिशंकर महतो का कोई भी खोज खबर नहीं ली गई। इसलिए हम लोग इस मामले की जांच को लेकर उच्च अधिकारियों के पास पत्र लिख रहे हैं । जबकि ग्रामीणों ने बताया कि जब तक हमारे बच्चों की छात्रवृत्ति, पोशाक और पुस्तक की तीन साल की लगभग पांच लाख की राशि हो रही है जो गबन कर लिया गया है। यह राशि जब तक नहीं मिल जाती हम लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी सारी जवाबदेही प्रधानाध्यापक सहित गौनाहा बीईओ की होगी । उक्त मौके पर जब हमारे मीडिया कर्मियों की टीम पहंची तो सुजीत कुमार ,पूनम कुमारी, गोलू कुमार ,निधि कुमारी , जालंधर कुमार, निर्मला कुमारी, नीरज कुमार आदि छात्र-छात्राओं ने बीईओ की दुर्व्यवहार को लेकर शिकायत की जबकि अभिभावकों में विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव नैनमति देवी, रवीना दिशवा , डब्लू दिसवा, पिंजय गौरव ,अरुण कुमार , निरपा देवी, पुनम देवी, नीलु देवी, सूरज महतो, बरसा कुमारी. आदि अभिभावकों ने बीईओ और बीआरपी की दुर्व्यवहार की शिकायत व्यक्त की।
छात्रों ने लगाया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुर्दाबाद के नारे।
गौनाहा /प्रखंड अंतर्गत सिठी पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पचकहर में छात्रवृत्ति और पोशाक नए सत्र में पुस्तक की राशि नहीं मिलने के कारण छात्र एवं अभिभावकों द्वारा शिक्षा विभाग को दी गई लिखित शिकायत जिसका जांच करने 28 अगस्त को विद्यालय पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गगनदेव राम एवं बीआरपी सदन मिश्र । जब बच्चों ने अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा किए गए व्यापक पैमाने पर छात्रवृत्ति पोशाक और पुस्तक की राशि गबन एवं मध्याहन भोजन में अनियमितताओं को बताना चाहा लेकिन जांच में आए पदाधिकारियों ने किसी का एक भी नहीं सुनी। उल्टा इन पदाधिकारियों द्वारा एक ओर जहां बच्चों को डांट फटकार लगाई गई। वहीं दूसरी ओर छात्रों को धमकीया भी दी गई। वहीं जांच मैं आए पदाधिकारियों ने किसी भी अभिभावक से मिलना मुनासिब नहीं समझा ना ही इस संदर्भ में किसी भी अभिभावक या विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों से कोई पुछ-ताछ की। बीआरपी सदन मिश्रा ने बच्चों को धमकाते हुए कहा की तुम लोग पढ़ने आते हो कि राजनीति करने आते हो । पोशाक या कोई भी राशि यदि नहीं मिला है तो क्या हुआ तुम सब अपने अपने अभिभावक से बोल कर अपना पोशाक सिलवा लो। इसके शिकायत करने के लिए मीडिया या कोई अन्य पदाधिकारी के पास जाने की कोई जरूरत नहीं है। इसके बाद से कोई भी पत्रकार या मीडिया कर्मी या कोई अन्य पदाधिकारी विद्यालय आता है तो कुछ नहीं कहना है अन्यथा विद्यालय से नाम काट कर भगा दिये जावोगे । जबकि बीइओ गगन देव राम ने विद्यालय में उपस्थित सहायक शिक्षकों पर बच्चों को प्रधानाध्यापक के खिलाफ भड़काने का आरोप लगाते हुए जमकर फटकार लगाई और तीनों सहायक शिक्षकों का वेतन बंद करने की धमकी भी दी। वहीं विद्यालय की प्रधानाध्यापक हरिशंकर महतो बिना किसी को चार्ज दिए विद्यालय से अनुपस्थित मिले । जबकि बच्चों ने गौनाहा बीईओ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए । वही विद्यालय के सचिव नैन मति देवी ने बताया कि बीईओ के आने की सूचना मिलते ही जब हम लोग विद्यालय पहुंचे तब तक बीईवो साहब चले गए थे । बच्चे और उपस्थित सहायक शिक्षक जावेद आलम व राकेश कुमार राव को डांट फटकार लगाकर चले गए थे । जबकि बीइओ द्वारा प्रधानाध्यापक हरिशंकर महतो का कोई भी खोज खबर नहीं ली गई। इसलिए हम लोग इस मामले की जांच को लेकर उच्च अधिकारियों के पास पत्र लिख रहे हैं । जबकि ग्रामीणों ने बताया कि जब तक हमारे बच्चों की छात्रवृत्ति, पोशाक और पुस्तक की तीन साल की लगभग पांच लाख की राशि हो रही है जो गबन कर लिया गया है। यह राशि जब तक नहीं मिल जाती हम लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी सारी जवाबदेही प्रधानाध्यापक सहित गौनाहा बीईओ की होगी । उक्त मौके पर जब हमारे मीडिया कर्मियों की टीम पहंची तो सुजीत कुमार ,पूनम कुमारी, गोलू कुमार ,निधि कुमारी , जालंधर कुमार, निर्मला कुमारी, नीरज कुमार आदि छात्र-छात्राओं ने बीईओ की दुर्व्यवहार को लेकर शिकायत की जबकि अभिभावकों में विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव नैनमति देवी, रवीना दिशवा , डब्लू दिसवा, पिंजय गौरव ,अरुण कुमार , निरपा देवी, पुनम देवी, नीलु देवी, सूरज महतो, बरसा कुमारी. आदि अभिभावकों ने बीईओ और बीआरपी की दुर्व्यवहार की शिकायत व्यक्त की।
Comments
Post a Comment