कहीं शोभायात्रा तो कहीं मटकी फोड़, कृष्ण जन्माष्टमी के छठे दिन हुए कई आयोजन 



अश्वनी सिंह/ ब्यूरो चीफ
मैनाटांड़ प्रखंड अंतर्गत भंगहा पंचायत के  धूमाटाड़ गांव में श्री कृष्णा जन्माष्टमी पर डोल रख कर  अपने आराध्य भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना की गई। इसमें  श्रद्धालुओं ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। यह पर्व प्रखण्ड के सभी गांवों में मनाया गया। धूमाटांड़ गांव  में डोल रखकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।   समाज की ओर से गांव में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा शिव मंदिर से शुरू हुई।समारोह में नाशिक के ढोल के साथ निकाली गई। महिलाएं ढोल व बैंड की थाप पर नाचते गाते चल रही थी। शोभायात्रा में सुसज्जित जीप में भगवान कृष्ण की झांकी सजाई गई थी।

  श्री कृष्णा पूजा नवयुवक संघ ने  डोल रख  कार्यक्रम आयोजित किया। इस आयोजन मे अध्यक्ष अरुण सिंह ने बताया कि मंगलवार को डोल को पूरे गांव में भ्रमण करने के बाद पचरौता नदी में विसर्जन किया गया तथा इसके उपलक्ष में हर साल की भांति इस साल भी आज मेला लगता है । मौके पर मुकेश पटेल,गुड्डू कुमार, सोनू कुमार,रैफूल , अयोध्या महतो अमन कुमार , राहुल कुमार , रजनी कुमारी , शितु , रवि , शिव पूजन पटेल सहित कई कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

2017 के आपदा मे छतिग्रस्त सड़कों कि हालात बद से बत्तर

लौरिया नरकटियागंज मार्ग 6 वें दिन भी ठप्प रहा