शौच करने गई लड़की का नहर में डूबने से हुई मौत ,शव बरामद
गौनाहा,संवाददाता:-गौनाहा /सहोदरा थाना क्षेत्र के बजड़ा गांव मे शौच करने गई लड़की का नहर में डूबने से मौत हो गई हैं मिली जानकारी के अनुसार बजडा निवासी बालेश्वर राम के 10 वर्षीय पुत्री गुड्डी कुमारी रविवार को शाम के 6:00 बजे शौच करने दोन कैनाल नहर के समीप गई थी अचानक पैर फिसलने से नहर में गिर गई ।परिजनों के बहुत प्रयास के बाद सोमवार को 10:00 बजे दिन मे मृतक का शव मिला जिसे परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है ।
Comments
Post a Comment