बेतिया रामनगर
पानी टंकी निर्माण कर रहे मजदूर हुए बेहोश
रामनगर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज भावल के धनरपा गांव के माजिद खां के पुत्र के यहां पानी की टंकी निर्माण कर रहे मजदूर अचानक टंकी में ऑक्सीजन कमी हो जाने के कारण खतरे में आ गए। चार मजदूर टंकी में ही बेहोश हो गए मजदूरों के बाहर न निकलने पर दूसरे मजदूर के शोरगुल पर गांव वालों ने सभी बेहोश मजदूरों को बाहर निकाल कर ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेंजवाया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रभूषण ने प्राथमिक उपचार किया और बताया कि तीन की हालत खतरे से बाहर है एक मजदूर खतरे में है जिसकी उपचार चल रही है। मजदूर श्रीकांत साहनी, नजाबुल मियां उम्र 25 वर्ष, लालबाबू साह उम्र 45 वर्ष , नजरुल मियां उम्र 22 वर्ष है।
Comments
Post a Comment