नशीली दवाइयों का शिकार नेपाली युवक को पुलिस ने   अस्पताल में किया भर्ती।

संजय कुमार पांडे /संवाददाता /बाल्मीकि नगर

बाल्मीकि नगर पुल चौक पर स्थिति एक पुराने शौचालय में नशीली दवाइयों का शिकार एक नेपाली युवक बेहोशी के हालत में पड़ा हुआ था जिसे बाल्मीकि नगर थाना ने बेहोशी के हालत में उठाकर स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां पर नर्सिंग होम के डॉक्टर डॉ राजू प्रसाद ने नेपाली युवक का इलाज किया। बताते चलें कि बाल्मीकि नगर क्षेत्र के बहुत सारे गांव के नौजवान लड़के नेपाली युवकों के साथ मिलकर बिना रजिस्ट्रेशन वाले दवा की दुकानों से नशीली दवाइयां जैसे नशे का इंजेक्शन फैंसी ड्रिल स्कॉसमॉस टैबलेट स्मैक जैसे खतरनाक दवाइयों का सेवन कर अपने जीवन को बर्बाद कर रहे हैं। बाल्मीकि नगर में कुछ दवा दुकानों में नशीली दवाइयों का बिक्री धड़ल्ले से हो रही है जिसके ऊपर विभाग कि कोई भी कर जवाई अभी तक नहीं की गई है। दवा दुकान वाले दुकानदार नशीली दवाइयां एवं गैरकानूनी रूप से बेची जाने वाली नशीले पदार्थ को बेचकर करोड़पति बनने के होड़ में लगे हुए हैं जिस पर केमिस्ट विभाग का कोई भी नजर नहीं है। कुछ दिन पहले पनकी बाजार स्थित एक दवा की दुकान से नशीली दवाइयों को पकड़कर बाजार के आम लोग उस दुकानदार को थाने ले गए थे जिस पर बाल्मीकि नगर के थाना अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया था कि यह मामला पुलिस की नहीं है इसका विभाग अलग है यह केमिस्ट विभाग के अंदर आता है मैं केवल डरा धमका सकता हूं इसके अलावे मैं कोई भी कानूनी कार्यवाही करने में असमर्थ हूं। थाना अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने इस मामले में बेतिया के केमिस्ट विभाग के कुछ पदाधिकारियों से लोगों के सामने ही फोन पर बात किया था और उन्होंने अवगत कराया था कि आप अपने माध्यम से नशीले दवाइयों की बिक्री पर रोक लगाएं। बताते चलें कि आजकल बाल्मीकि नगर में नेपाली युवकों का आना और नशीली दवाइयों का सेवन करना काफी बढ़ गया है जिनका साथ स्थानीय युवक भी देते हैं और खुद भी नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं। अगर विभाग एवं सरकार के द्वारा यथाशीघ्र नशीले पदार्थों के बिक्री पर रोक नहीं लगाई गई तो आने वाले समय में कितने भी युवक इसके शिकार हो सकते हैं और अपने जिंदगी से हाथ धो सकते हैं सर्वप्रथम बाल्मीकि नगर के कुछ दवा दुकानों पर नशीली पदार्थ एवं नशीली दवाइयों को बेचने पर रोक लगाने के लिए अंकुश कसना होगा

Comments

Popular posts from this blog

2017 के आपदा मे छतिग्रस्त सड़कों कि हालात बद से बत्तर

लौरिया नरकटियागंज मार्ग 6 वें दिन भी ठप्प रहा