गांव की बेहतरीन के लिए सरकार संकल्पित सांसद ने कहा 


 शहरों के साथ-साथ गांव की बेहतरी के लिए सरकार कृत संकल्पित है। गांव में विकास योजनाएं जिस तरह से चल रही है अब वह दिन दूर नहीं जब गांव  लुक भी शहर की तरह दिखाई देगा। ये बातें बाल्मीकिनगर सांसद बैद्यनाथ महतो ने इनरवा पंचायत के खामियां में नल जल एवं आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन करने के बाद कहा। उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर गली -मोहल्ला ,गांव- गांव विकास करा रही है। अब वह पुरानी बातें हो गई जब बिहार को दूसरी नजर से देखा जाता था। सात निश्चय योजना कार्यक्रम से गांव की दशा और दिशा बदल रही है। हर घर नल का जल, बिजली, शौचालय, सड़क आदि के क्षेत्रों में लगातार काम किए जा रहे हैं ।उन्होंने कहा कि अब लोगों को अपना प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा ।हरेक पंचायत में जगह चिन्हित कर आरटीपीएस काउंटर खोल दिया गया है। जहां कार्यपालक सहायक लोगों से आवेदन प्राप्त करेंगे और उन्हें घर बैठे ही प्रमाण पत्र दिया जायेगा। मौके पर मौजूद लोगों ने भी अपनी कई समस्याओं को रखा। जिस पर सांसद श्री महतो ने निराकरण का आश्वासन दिया। मौके पर इनरवा मुखिया अशोक कुशवाहा, जदयू के मदन पटेल, मधुसूदन पटेल, मुखिया अशोक कुमार राम, उप मुखिया आनंद मिश्रा ,राकेश मिश्रा, वीरेंद्र कुशवाहा, नंदलाल प्रसाद, शत्रुघ्न प्रसाद, प्रदीप पटेल, विनोद महतो, हरिनारायण कुशवाहा गणेश साह सहित दर्जनाधिक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

2017 के आपदा मे छतिग्रस्त सड़कों कि हालात बद से बत्तर

लौरिया नरकटियागंज मार्ग 6 वें दिन भी ठप्प रहा