अतिक्रमित जमीन छोड़ कर हो रहे नाला निर्माण को सभापति ने रोका
अश्वनी सिंह/ ब्यूरो चीफ
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 16 में इलम राम चौक पर मुख्य मंत्री सात निश्चय नाली गली पक्कीकरण योजना के तहत हो रहे आरसीसी नाला निर्माण पर सभापति गरिमा सिकारिया ने रोक लगा दिया। ईओ मनोज कुमार पवन व जेई सुजय सुमन के साथ पहुँच कर निर्माण कार्य की जांच की। इलम राम चौक से इंदिरा चौक रोड के बीच साकेत कुमार के घर से राजेन्द्र प्रसाद का घर होकर प्रभुनाथ जी के घर तक 2.08 लाख से संवेदक देवेंद्र साहू द्वारा बनाये जा रहे आरसीसी नाले का निर्माण की जांच में सभापति से कतिपय लोगों द्वारा शिकायत की गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को बचाने के लिये अतिक्रमित जमीन छोड़ का नाला निर्माण आनन फानन में किया जा रहा है। लोगों ने यह भी बताया कि नाला बन जाने से दबंगों का नाले की जमीन पर किया गया कब्जा बरकरार रह जाएंगा। चार दिन पूर्व नप के अमीन मो. मोजज्मिल द्वारा पैमाइश कर अतिक्रमण जमीन चिन्हीत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं कर के आधे दर्जन से अधिक अतिक्रमणकारी अब भी नाले व रोड की जमीन पर कब्जा जमाए हुए हैं। सभापति श्रीमती सिकारिया ने आदेशित किया कि न सिर्फ इस रोड के दोनों तरफ का अतिक्रमण हटाये जाए बल्कि नालों को भी सड़क के अंतिम छोर पर ले जाया जाए। उन्होंने कहा कि बिना पैमाइश कराए नाला निर्माण कही भी नहीं होगा। वही सरकारी जमीन के अंतिम छोर पर नाला निर्माण को सभापति ने अनिवार्य बताया। उन्होंने जेई सुजय सुमन से कहा कि नप की जमीन खाली कराने के बाद ही नाला निर्माण होगा। इसीके साथ ही गलत स्थान पर बने नवनिर्मित नाले को भी तोड़ कर सही स्थान पर ले जाने का निर्देश सभापति ने दिया।
अश्वनी सिंह/ ब्यूरो चीफ
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 16 में इलम राम चौक पर मुख्य मंत्री सात निश्चय नाली गली पक्कीकरण योजना के तहत हो रहे आरसीसी नाला निर्माण पर सभापति गरिमा सिकारिया ने रोक लगा दिया। ईओ मनोज कुमार पवन व जेई सुजय सुमन के साथ पहुँच कर निर्माण कार्य की जांच की। इलम राम चौक से इंदिरा चौक रोड के बीच साकेत कुमार के घर से राजेन्द्र प्रसाद का घर होकर प्रभुनाथ जी के घर तक 2.08 लाख से संवेदक देवेंद्र साहू द्वारा बनाये जा रहे आरसीसी नाले का निर्माण की जांच में सभापति से कतिपय लोगों द्वारा शिकायत की गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को बचाने के लिये अतिक्रमित जमीन छोड़ का नाला निर्माण आनन फानन में किया जा रहा है। लोगों ने यह भी बताया कि नाला बन जाने से दबंगों का नाले की जमीन पर किया गया कब्जा बरकरार रह जाएंगा। चार दिन पूर्व नप के अमीन मो. मोजज्मिल द्वारा पैमाइश कर अतिक्रमण जमीन चिन्हीत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं कर के आधे दर्जन से अधिक अतिक्रमणकारी अब भी नाले व रोड की जमीन पर कब्जा जमाए हुए हैं। सभापति श्रीमती सिकारिया ने आदेशित किया कि न सिर्फ इस रोड के दोनों तरफ का अतिक्रमण हटाये जाए बल्कि नालों को भी सड़क के अंतिम छोर पर ले जाया जाए। उन्होंने कहा कि बिना पैमाइश कराए नाला निर्माण कही भी नहीं होगा। वही सरकारी जमीन के अंतिम छोर पर नाला निर्माण को सभापति ने अनिवार्य बताया। उन्होंने जेई सुजय सुमन से कहा कि नप की जमीन खाली कराने के बाद ही नाला निर्माण होगा। इसीके साथ ही गलत स्थान पर बने नवनिर्मित नाले को भी तोड़ कर सही स्थान पर ले जाने का निर्देश सभापति ने दिया।
Comments
Post a Comment