15 वर्षिये सोहैल हत्या मे 5 पर एफआईआर दर्ज
अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ
साठी क्षेत्र के लौरिया प्रखंड अंतर्गत धमौरा पंचायत के वृंदावन निवासी शेख मोगा के पत्नी शमिम आरा बेगम के शिकायत पर पड़ोस केही पांच वयक्तियों पर एफआईआर दर्ज कराया गया है एफआईआर मे पड़ोसी सनाउल्लाह खलिकुररहमान दिलशाद आलम सफाउररहमान व नौशाद आलम को आरोपित किया गया है मृतक सोहैल के मां ने बताया है कि मेरा मृतक पुत्र सोहैल गांव के पूर्व जानिब आने दोस्त को बुलाने कि बात कहकर चलदिया कुछ समय बित जाने के बाद मेरा मृतक पुत्र सोहैल घर वापस नहीं लौटा तो मुझे चिंता होने लगि और मै अपने छोटे बच्चे साहेब को उसकी तलाश केलिए भेदिया उतने मे एमजेके हस्पिटल बेतिया मे एलाज करवाने गए परिवार वालों ने फोन कर बताया कि सोहैल को हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है देखते देखते मृतक सोहैल कि खबर आग के मवाफिक ग्रामीणों मे फैल गया फिर मेरे बेटे केशव को ग्रामीणों द्वारा घर पर पहुंचा दिया गया पुलिस घटना स्थाल पर पहुंच कर बारिकी से जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया शव पोस्टमार्टम से आने के बाद मां शमिम आरा बेगम ने एफआईआर दर्ज कराई इस मामले में थाना प्रभारी राजु मिश्रा से पुछे जाने पर बताया कि मृतक शोहैल कि मां की शिकायत दर्ज करलिया गया है मामले की छानबीन की जा रही है किया जारहा है और दोशियों को जलद गिरफ्तार किया जाएगा
Comments
Post a Comment