आदर्श पंचायत के रूप मे उभर रहा प्रखंड का जमुनिया   पंचायत 
 मुखिया ने बताया राशि के अभाव मे गली नली योजना   प्रभावित 

नौतन ।। प्रखंड का जमुनिया  पंचायत विकास की दिशा मे आदर्श् पंचायत के रूप मे उभर रहा है । शुद्ध पेयजल ,आवास और स्वच्छ पंचायत बनाने मे मुखिया बसंत साह का सराहनीय योगदान रहा है। मुखिया पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने की दिशा में जुटे है। मुखिया ने बताया कि पंचायत के ग्यारह वार्डो मे जल नल योजना के तहत कार्य को पूरा कर लिया गया है । बाकी के तीन वार्डो मे कार्य प्रगति पर है। बहुत जल्द कार्य को पुरा कर लिया जाएगा। उन्होने बताया कि राशि के अभाव मे गली नली का कार्य अवरुध्द है । और तीन वर्षो मे पंचायत को पंचम योजना के तहत विकास की राशि सिर्फ एक बार मिली है। शिकायत पर रिमाइंडर के लिए बीडीओ के द्वारा जिला को पत्र भेजा गया है । लेकिन आज तक पंचायत को राशि नही भेजी गयी है। पुरे पंचायत मे मानक के अनुरूप कार्य किया गया है  मुखिया ने आदर्श पंचायत बनाने के भावना से विकास राशि भेजने के लिए जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है ।।

Comments

Popular posts from this blog

2017 के आपदा मे छतिग्रस्त सड़कों कि हालात बद से बत्तर

लौरिया नरकटियागंज मार्ग 6 वें दिन भी ठप्प रहा