छात्रवृत्ति पोशाक और किताब की राशि नहीं मिलने पर बच्चों ने किया हंगामा।


अश्वनी सिंह/ ब्यूरो चीफ
गौनाहा प्रखंड के सिठी पंचायत में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय पचकहर जहाँ के प्रधानाध्यापक के पद पर हरिशंकर महतो कार्यरत है।इस विद्यालय में विगत तीन वर्षों से छात्रवृत्ति,पोशाक और नए सत्र में बच्चों के लिए पुस्तक की राशि हस्तांतरित नहीं की गई है। जिसको लेकर के छात्रों ने जमकर विद्यालय में हंगामा किया साथ ही साथ गौनाहा बीइओ को मुर्दाबाद की नारा लगाया। इस विद्यालय के सचिव किसी भी तरह के राशि के हस्तांतरण में चेक पर साइन नहीं की हैं और सभी राशि की निकासी हो गयी है।जो स्वयं प्रधानाध्यापक बैंक के कर्मियों से सांठगांठ करके पूरी धनराशि को निकाल लेते हैं इस प्रकार व्यापक अनियमितता नजर आ रही है।जबकि वार्ड सदस्य राम नारायण महतो का कहना है कि प्रधानाध्यापक हरिशंकर महतो विद्यालय में हमेशा मनमानी करते हैं और बच्चों का पिछले तीन सालों से छात्रवृत्ति पोशाक और पुस्तक की राशि हजम कर लीया है। पुस्तक के अभाव में बच्चों के पठन-पाठन प्रभावित होती है कोई भी बच्चा ड्रेस पहनकर स्कूल नहीं आता है।अभिभावकों का कहना है कि हम लोग प्रतिवर्ष राशि आने का इंतजार करते हैं बार-बार बैंक का चक्कर लगाते हैं जबकि प्रधानाध्यापक द्वारा झूठ बोल कर हमें बाल गलाया जाता है। जबकि विद्यालय की शिक्षा समिति के सचिव नैनमति देवी का कहना है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक कभी भी आज तक हमसे कोई भी राशि या किसी भी चेक पर हस्ताक्षर नहीं करवाते हैं और शायद खुद ही मेरा हस्ताक्षर करके बैंक से राशि निकालते हैं और बच्चों के छात्रवृत्ति पोशाक और पुस्तक की राशि को हजम कर लिए। इतना ही नहीं विद्यालय में कभी भी शिक्षा समिति की बैठक भी नहीं करवाते ताकि विद्यालय की गतिविधियों का पता न चल सके।जबकि ग्रामीण डब्लू कुमार, पिंजय कुमार, बिहारी ठाकुर, बृज किशोर ठाकुर, मुक्ति नारायण महतो, अनिल भंडारी, प्रभु कुमार आदि का कहना है कि जब तक हमारे बच्चों की छात्रवृत्ति पोशाक और पुस्तक की राशि नहीं मिल जाती है तब तक हम लोग दम लेने वाले नहीं हैं वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी जाएगी और और पदाधिकारियों द्वारा लापरवाही बरतने पर आंदोलन किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

2017 के आपदा मे छतिग्रस्त सड़कों कि हालात बद से बत्तर

लौरिया नरकटियागंज मार्ग 6 वें दिन भी ठप्प रहा