संवेदक और जेई को ग्रामीणो ने बनाया घंटो बंधक
--- जेई द्वारा रोक लगाने के बावजूद भी संवेदक करा रहे थे घटिया निर्माण ।
---- आक्रोशित ग्रामीणो ने घंटो काटा बवाल ।
अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ
नौतन ।। प्रखंड के डबरिया पंचायत स्थिति उत्क्रमित मध्य विद्यालय मे आधार भूत संरचना विभाग के द्वारा करोड़ो की लगात से हाई स्कूल का निर्माण कराया जा रहा है । निमार्ण मे घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है । इसको लेकर ग्रामीणो ने संवेदक और जेई को घंटो बंधक बना बवाल काटा है । ग्रामीण रघुनाथ पासवान, ओमप्रकाश चौधरी, सुभाष चौधरी, अकबर मिया, लालबाबू पासवान, राजन प्रसाद, दिलीप वर्मा ,राजेश माझी, चंदन माझी, सहित दर्जनो ग्रामीणो ने बताया कि एक करोड सात लाख की लागत से हाई स्कूल का निर्माण विभाग के द्वारा कराया जा रहा है । जेई के रोक लगाने पर भी संवेदक मनमाने ढंग से निमार्ण कार्य को पूरा करने मे लगे है । कार्य मानक के अनुरूप नही हो रहा है । जिसकी जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए । वही जेई इरशाद मुस्तफा ने बताया कि रोक के बावजूद संवेदक द्वारा कार्य को कराया जा रहा है । इस संबंध मे विभाग को लिखा गया है । निमार्ण कार्य मानक के अनुरूप नही किया जा रहा है ।।
Comments
Post a Comment