डाक विभाग के आला अधिकारी ने किया चनायन बाँध   पोस्ट   ऑफिस का जाँच, आरोपित ने आरोप लगाया था की   डाक   बाबू की नौकरी फर्जी डिग्री पर हुई थी।


मझौलिया संवाददाता।

प्रखंड क्षेत्र के चनायन बाँध में पंचायत स्थित अरनाहवा गांव में पोस्ट ऑफिस का किया जाँच।जाँच दल में पोस्ट मास्टर जनरल बिहार परिमंडल परी क्षेत्र अशोक कुमार एवं इनके टीम के साथ  डाक बाबू बब्लू कुमार की नौकरी हुई कागजो में खास कर इनके मैट्रिक के सर्टिफिकेट की गहन रूप से जाँच की गई ।तथा पोस्ट ऑफिस के अन्य कागजातों का भी अवलोकन किया गया। पंचायत के किसी ने डाक विभाग में आरोप लगाया था कि नियुक्ति के समय 6 या 7 वा रैंक पर थे तो किस परीस्थिति में फर्जी डिग्री पर नौकरी दी गई।तथा इनके ऊपर पैसा गबन का भी आरोप लगाया था ।
इस संदर्भ में आला अधिकारी  अशोक कुमार ने  बताया कि इनकी सर्टिफिकेट की जाँच विभाग करेगी ।इस बाबत डाक बाबू ने बताया कि मेरे ऊपर लगाये गए सभी आरोप बदले के भावना से एवं राजनीतिक से प्रेरित है मैं केवल मैट्रिक पास हूँ। एम ए पास नही हूं। मैट्रिक के आधार पर नौकरी हुई थी ।

Comments

Popular posts from this blog

2017 के आपदा मे छतिग्रस्त सड़कों कि हालात बद से बत्तर

लौरिया नरकटियागंज मार्ग 6 वें दिन भी ठप्प रहा